Jio Book Laptop Launch In India: दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि जिओ कंपनी की तरफ से जो Jio Book Laptop Launch In India किया गया है उसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा कि उस लैपटॉप में कौन-कौन से फीचर्स हैं | आप Jio Book Laptop में क्या क्या काम कर सकते हैं और उस लैपटॉप की Warranty और इसकी कीमत कितनी है |
आप इस लैपटॉप को ऑनलाइन आर्डर कैसे कर सकते हैं ? इसी के बारे में मैं आप सभी को इसl पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी देने वाला हूं , तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:
Jio Book Laptop Launch In India
दोस्तों अब मैं आप सभी को जो Jio Book Laptop Launch In India में हुआ है उसके बारे में कुछ जानकारी देने वाला हूं कि यह लैपटॉप आप सभी को कब और कैसे मिलेगा इसके साथ ही इस लैपटॉप की कीमत क्या है और आप इस लैपटॉप को कहां से खरीद सकते हैं । इसके साथ ही Jio Book Laptop Launch Date क्या है वह भी मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं
Jio Book Laptop क्यों खरीदें?
दोस्तों यदि आप कोई भी लैपटॉप मार्केट मे खरीदने जाएंगे तो नॉर्मल लैपटॉप के लिए भी आपको 25-30 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इसका मतलब यह है कि आप 25 से ₹30000 से कम में आप कोई भी लैपटॉप नहीं खरीद सकते हैं। इसी चीज को ध्यान मे रखते हुए जिओ ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई के लिए Jio Book Laptop Launch कर दिया है। इस जियो बुक लैपटॉप में आप सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छी सुविधाएं दी गई हैं आज किस पोस्ट में हम इसी जिओ बुक लैपटॉप के बारे में डिटेल्स में समझने वाले हैं।
Jio Book Laptop जो आपको बाकि लैपटॉप से कम कीमत मे मिलेगा, दोस्तों अगर आप भी लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं और आप भी बहुत दिनों से यह ढूंढ रहे हैं कि ₹20000 से कम कीमत पर आप सभी को कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अब इस लैपटॉप Jio Book Online Order भी कर सकते है। अगर आप भी इस लैपटॉप को अपने लिए बुक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पड़े तो चलिए शुरू करते हैं।
Jio Book Specification, Price, Warranty, .etc आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को जियो बुक की पूरी जानकारी बताऊंगा कि आप इस लैपटॉप को कैसे बुक कर सकते हैं इसमें क्या क्या आप सभी को मिलेगा वारंटी कितनी है और इसका प्राइस क्या है फुल डिटेल्स में आप सभी को इस पोस्ट में जानने को मिलेगा तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़े 👍-: Snapchat पर Butterfliy Lens Unlock करना सीखें
Jio Book Laptop क्या है?
दोस्तों मैं आपको सबसे पहले बात देता हूँ कि Jio Book Laptop Jio कंपनी के तरफ से तैयार किया गया लैपटॉप है | यह Laptop बिल्कुल स्मार्टफोन की तरह ही काम करता है । मैं आप को बता दु कि इसमें बस उसके साथ कीबोर्ड और टच पेड लगा दिया है। दोस्तों आप सभी को ये लैपटॉप लेना चाहिए या नहीं उसके बारे मे आप सभी को आगे पता चल जायेगा |
आप सभी को जियो बुक लैपटॉप खरीदना चाहिए या नहीं इसका निर्णय करने से पहले आप सभी को इस लैपटॉप में उपलब्ध सभी फीचर्स के बारे में जान लेना चाहिए जिससे आप सभी को यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आप सभी को यह लैपटॉप लेना चाहिए कि नहीं लेना चाहिए।
Jio Book Key Features
दोस्तों मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि आप सभी जिओ बुक लैपटॉप के फीचर्स की पूरी जानकारी आप सभी को नीचे दिए गए इस टेप में पता चल जाएगा कि इस जिओ बुक लैपटॉप में कौन-कौन से फीचर्स उपलब्ध हैं तो चलिए पूरी जानकारी देख लेते हैं -:
Laptop Name -: Jio Book (NB2112QB)
Processor -: Snapdragon 665Operating System -: JioOSRAM & Storage -: 2GB + 32GBConnectivity -: 4G + Wifi
Screen Size -: 11.6 Inch
Battery -: 8 Hours + Backup
Graphic Card -: Adreno
Web Cam -: 2MP
जिओ फोन बुक में आप सभी को जो मैंने ऊपर जितने भी फीचर्स बताए हैं यह सभी फीचर्स आप सभी को मिलते हैं।
Jio Book Price In India
अब बात कर लेते हैं जिओ फोन बुक की Price इंडिया में क्या है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि जिओ फोन बुक की भारत में कीमत क्या है तो आप सभी को मैं पटा देता हूं । जिओ ने इस लैपटॉप को Microsoft कंपनी के साथ मिलकर बनाया है इसीलिए आपको इस Jio Book मे MS-Office का सपोर्ट भी मिलेगा ।
दोस्तों अगर इसके बॉक्स में लिखे हुए कीमत की बात की जाए तो उसमें करीब ₹25000 कीमत लिखी हुई है लेकिन मैं आप सभी को बता देता हूं कि आप सभी को ₹25000 से कम कीमत पर यह जियो बुक लैपटॉप आप सभी को आसानी से मिल जाएगा।
दोस्तों मैं आप को बता देता हूँ कि Jio ने इस लैपटॉप की कीमत ₹15,799 बताई है और वर्तमान में तो इसकी बुकिंग भी चालू हो गई है | अगर आपको भी नॉर्मल काम करने के लिए कोई भी लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जिसके लिए आप सभी ने ₹20000 तक जमा किए हुए हैं तो आप इस जियो बुक लैपटॉप को खरीद सकते हैं और अपना सभी नॉर्मल कार्य को इसमें पूर्ण कर सकते हैं।
Jio Book Order कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप भी जिओ बुक लैपटॉप को ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी Amazon या Flipkart पर ढूंढ रहे हैं तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि आप सभी को जियो बुक लैपटॉप Amazon , Flipkart या फिर अन्य किसी भी Shopping App पर available नहीं मिलेगा।
क्योंकि जियो बुक Amazon और Flipkart या अन्य किसी शॉपिंग एप पर लिस्ट ही नहीं किया गया है। यह जियो बुक लैपटॉप आप सभी को केवल रिलायंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही ऑनलाइन बुक करके मिल सकता है।
अब यदि आप जियो बुक लैपटॉप को ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं तो मैंने नीचे कुछ स्टेप्स बताए हैं इन स्टेप्स का फॉलो करके आप आसानी से जियो बुक को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं तो चलिए पूरा प्रोसेस सीख लेते हैं -:
Step 1:- दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने किसी मोबाइल, Laptop या Computer के Browser हो चालू कर लेना है ।
Step 2:- इसके बाद आप सभी को Reliance Digital के वेबसाइट पर चले जाना है ।
Step 3:- इसके बाद अब यहाँ पर आपको सबसे ऊपर Search Box मिलेगा , आप सभी को उसमे Jio Book लिखकर सर्च कर देना है ।
Step 4:- इससे बाद आप सभी को Reliance Digital पर अपना एक अकाउंट बना लेना है जिससे आप इस वेबसाइट लैपटॉप को ऑर्डर कर सकें ।
Step 5:- इसके बाद आप सभी को Buy Now पर क्लिक कर देना है और अपना Delivery Address लिख देना है जिससे आप का आर्डर आपके घर आ सके ।
Step 6:- इसके बाद आप सभी को अपना Payment Method Select कर लेना है और Order Complete कर देना है ।
दोस्तों अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और Gmail ID पर Order Details आ जाएगी जिससे आप अपने ऑर्डर को Track कर सकते है या फिर Order को Cancel भी कर सकते है।
दोस्तों एक जरुरी बात और आपको जानना चाहिए कि आप इस Jio Book पर 7 Days Replacement Policy मिलती है जिसमे अगर आपको किसी वजह से भी ये लैपटॉप पसंद नहीं आता है और आप उसे वापस करना चाहते है तो इसके लिए आपको 7 दिनों के भीतर ही Return Request डालनी होती है। जैसे ही आप Return Request डालते है तो आप का Jio Book वापस लेने आ जाएंगे |\
Jio Book Laptop Review
दोस्तों अब तक आप Jio Book Price & Specifications के बारे में जान चुके होंगे कि आपको 15,799 रुपए की कीमत मे केवल Snapdragon 665 दिया जा रहा है और केवल 2gb RAM ही इसमें मिल रहा है | इसी कीमत मे बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन भी आप सभी को मिल सकता है जो कि 6gb Ram तक हो सकता है ।
दोस्तों Jio Book में जो प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है वो अब से काफी पहले वही प्रोसेसर एंड्रॉयड मोबाइल मे इस्तेमाल किया जाता था | दोस्तों इसमे केवल अगल कुछ किया गया है अब देखना ये होगा है कि JioOS को कितना आप्टमाइज़ किया गया है जो इस प्रोसेसर पर काम कर पा रहा है।
दोस्तों मैं तो आप सभी से इतना ही कहूँगा कि Jio Book की इस कीमत मे Best Laptop For Students है, इससे सस्ते मे और कोई भी लैपटॉप नहीं मिल पाएगा। मगर आप सभी को यह ध्यान रखना है कि आप इस लैपटॉप पर केवल Online Meeting , Study या Office Work और कुछ Basic Work ही कर सकते है।
दोस्तों अगर आप इस लैपटॉप पर Game खेलना या Video Editing करने के बारे मे सोच रहे है तो तो आप सभी भूल कर भी ऐसा ना सोचे। क्योंकि आप सभी इस लैपटॉप में Online Game Play या Video Editing नहीं कर सकते हैं ।
Conclusion
दोस्तों आज आप सभी ने हमारे इस पोस्ट के माध्यम से Jio Book Laptop Launch In India और Jio Book Price & Specifications के बारे मे जाना है साथ ही हमने आपको यहाँ पर Jio Book Review भी दिया जिससे अच्छे से इस लैपटॉप के बारे मे पता चल पाएगा। इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को या अभी पता चल गया होगा कि आप सभी जियो बुक की कीमत क्या है?
इसके फीचर्स क्या है और इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी भी दे दी है और यह भी बताया है कि जियो बुक को आप ऑनलाइन ऑर्डर कैसे कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें नोटिफिकेशन बेल जरूर ऑन कर लीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद |
भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत