Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Jio Call Details कैसे चेक कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे का सिम अगर आपने अपने मोबाइल के My Jio App में लिंक किया हुआ है तो आप भी आसानी के साथ उसका भी कॉल डिटेल्स चेक कर सकते हैं। दोस्तों अगर आप भी Jio Call Details चेक करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -: 

Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

Jio Call Details Check करने की आवश्यकता

जब भी हम बात करते हैं कि जिओ सिम की कॉल डिटेल चेक करने के लिए तो सबसे पहले आप सभी के दिमाग में यह बात आती होगी कि हमें कॉल डिटेल्स चेक करने की आवश्यकता ही क्यों पड़ती है। तो आज मैं आप सभी को कुछ ऐसे कारण बताऊंगा जिनसे आपको पता चल जाएगा कि हमें कॉल डिटेल चेक करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है।

सबसे पहले कभी-कभी या देखा जाता है कि हमें किसी नंबर से कॉल आई हुई होती है और हम उस नंबर को सेव नहीं कर पाते हैं तो हम समय और दिन के हिसाब से कॉल डिटेल्स में जाकर उस नंबर को चेक कर सकते हैं और उस नंबर को सेव कर सकते हैं। इसके साथ ही कभी-कभी या भी देखा जाता है कि आपका मोबाइल यदि कोई दूसरा यूज़ कर रहा है तो वह किस नंबर पर सबसे ज्यादा कॉल और कितने समय तक बात करता है |

इसके साथ ही कुछ अपनी निजी जानकारियों के लिए भी व्यक्ति को कॉल डिटेल्स चेक करने की आवश्यकता पड़ती है। तो इसलिए मैं आप सभी को आज की इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Jio Call Details Kaise Nikale

My Jio App में Account बनाना सीखें

दोस्तों यदि आप अपने जिओ सिम की कॉल डीटेल्स चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आप सभी को My Jio App में अकाउंट बनाना सीखना होगा। यदि आपको नहीं पता है कि माय जिओ ऐप में अकाउंट किस प्रकार बनाया जाता है तो इसके बारे में मैंने आप सभी को पोस्ट के और वीडियो के माध्यम से बताया हुआ है जिसका लिंक आप सभी को नीचे मिल जाएगा आप सभी इस लिंक पर क्लिक करके पोस्ट व वीडियो के माध्यम से सारी जानकारी ले सकते हैं।

My Jio App में Account बनाना सीखें

इस वीडियो को भी जरूर देखें-:

 

Jio Call Details Kaise Nikale ?

अगर आप भी अपने Jio Call Details को चेक करना चाहते हैं तो आप सभी को मैं कुछ ऐसे आसान से तरीके बताने वाला हूं जिन तरीकों का उपयोग करके आप आसानी के साथ अपने जिओ सिम की तथा किसी दूसरे की जिओ सिम की जिसका भी सिम आप सभी ने अपने My Jio App में लिंक किया है उसकी कॉल डिटेल्स आसानी के साथ चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आप सभी को मैं आगे कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बता रहा हूं आप सभी इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप भी आसानी के साथ Jio Call Details को चेक करने का सही तरीका सीख जाएंगे तो चलिए इन स्टेप को सीख लेते हैं -:

(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।

(2). इसके बाद आप सभी को प्ले स्टोर ऐप में सर्च बॉक्स में My Jio App को सर्च करना होगा।

(3). इसके बाद आप सभी को My Jio App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना होगा।

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(4). इसके बाद आप सभी को अपने डाउनलोड किए My Jio App में अकाउंट बना लेना है जिसके बारे में मैंने पहले ही आप सभी को बताया हुआ है।

(5). My Jio App में अकाउंट बनाने के बाद आप सभी को कुछ इस तरीके से ऑप्शन दिखाई देंगे।

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(6). इसके बाद आप सभी को नीचे दाहिने तरफ में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(7). Menu के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप My Usage का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है |

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(8). My Usage के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Calls के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(9). अब आपको नीचे कुछ Call Details दिख रही होंगी , अधिक Call Details की जानकारी के लिए आपको नीचे Do you want to view previous usage statement ? पर क्लिक कर लेना होगा |

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(10). इसके बाद आपको 7 days, 15 days , 30 days या Custom dates को सेलेक्ट करके Email Statement , Download Statement या View Statement पर क्लिक करके देख सकते हैं |

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(11). अब यदि आप Statement को Download करना चाहते हैं तो आपको Download statement Box को चेक करके Download Statement पर क्लिक करना होगा |

jio call details
Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले

(12). अब आपका स्टेटमेंट आपके मोबाइल में PDF File में सेव हो गया है जिसे आप आसानी से देख सकते हैं |

दोस्तों इस प्रकार आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी के साथ अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल्स को चेक कर सकते हैं और कॉल स्टेटमेंट को आप अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करके किसी को भी शेयर कर सकते हैं और आसानी से देख भी सकते हैं।

यह भी पढ़े -: जिओ सिम में अपने नाम की Caller tune फ्री में लगाना सीखें

Jio Call Details Other Number Without OTP

दोस्तों अगर आप भी जिओ कॉल डीटेल्स किसी दूसरे नंबर का निकालना चाहते हैं वह भी बिना ओटीपी के तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि सबसे पहले मैंने आप सभी को ऊपर बताया था कि आप सभी My Jio App में अपना एक नंबर के साथ-साथ कोई दूसरा नंबर भी ऐड कर सकते हैं जब आप दूसरा नंबर ऐड कर लेंगे तो आप जब भी चाहेंगे तो आप बिना ओटीपी के किसी की भी कॉल डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

परंतु दोस्तों एक बात का ध्यान देना है कि आप जब भी पहली बार मोबाइल नंबर उसमें लिंक करेंगे माय जिओ ऐप में तो आप सभी को एक बार ओटीपी की आवश्यकता जरूर होगी उसके बाद जब भी आप कभी भी भविष्य में कॉल डिटेल चेक करना चाहेंगे तो आप सभी को बिना ओटीपी के कॉल डिटेल्स चेक कर पाएंगे।

Jio Call Details Code

दोस्तों बहुत से लोग Jio Call Details Code के माध्यम से निकालने के बारे में सर्च कर रहे हैं , लेकिन मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि अगर आप Jio Call Details Code के माध्यम से निकालना चाहते हैं तो जहां तक मैंने रिसर्च किया है अभी तक कोई भी ऐसी सुविधा नहीं है कि आप Jio Call Details Code के माध्यम से नहीं निकाल पायेंगे |

अगर आप Jio Call Details चेक करना ही चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी My Jio App या फिर जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही अपना नंबर लॉगिन करके ही चेक कर पाएंगे। Jio Call Details Code के माध्यम से आप अभी नहीं कर सकते हैं वर्तमान में ऐसी कोई सुविधा नहीं है यदि भविष्य में ऐसी कोई सुविधा आएगी तो मैं आप सभी को इसी पोस्ट में अपडेट कर दूंगा ।

यह भी पढ़ें -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाए

Jio Sim की Call Details निकालने के फ़ायदे

दोस्तों को ऐसे तो जिओ सिम की कॉल डिटेल्स निकालने के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन यहां पर मैं महत्वपूर्ण आप सभी को कुछ फायदे बता देता हूं जो इस प्रकार हैं -:

(1). सबसे पहले जाने अनजाने में डिलीट हुए नंबर को आप आसानी के साथ निकाल सकते हैं।

(2). इसके साथ ही आप अपने फ्रेंड का नंबर लॉगिन करके उसकी भी कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं।

(3). मुझे सबसे अच्छी बात या लगती है कि यहां पर कॉल डिटेल्स निकालने का कोई भी चार्ज नहीं लगता है या बिल्कुल फ्री होता है।

Important Notice -:

दोस्तों इस ट्रिक का उपयोग आप किसी भी illegal कार्यो में नहीं करेंगे , वर्ना इसके जिम्मेदार आप स्वयं ही होंगे | यह जानकारी आप अपने या अपने परिवार की सहायता करने के लिए ही केवल इस्तेमाल करें |

दोस्तों इस टॉपिक पर मैंने एक वीडियो भी बनाई हुई है अगर आप वह वीडियो देखना चाहते हैं तो नीचे लिंक पर क्लिक करके आपको वीडियो देख सकते हैं उस वीडियो में मैंने संपूर्ण जानकारी बताइए जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं।

 

Conclusion

आप सभी को इस पोस्ट में मैंने जो जानकारी दी है इस तरीके से अगर आप अपने जिओ सिम की कॉल डिटेल चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से चेक कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी My Jio App की सहायता से किस प्रकार अपने जिओ नंबर की कॉल डिटेल चेक कर सकते हैं और जितने भी मैंने स्टेप्स बताएं अगर आप इन स्टेप्स को बारीकी से फॉलो करते हैं तो आप आसानी के साथ अपने जिओ सिम नंबर की कॉल डिटेल्स चेक कर पाएंगे। और मैं आशा यही करता हूं कि आप सभी को संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिल गई होगी।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें | अगर आपको कोई सुझाव या शिकायत है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं |

ऐसे ही जानकारी से भरी हुई पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट में नोटिफिकेशन बेल आप सभी को दिख रहा होगा उस नोटिफिकेशन बिल को दबा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

12 thoughts on “Jio Call Details कैसे देखें | जिओ कॉल डिटेल कैसे निकाले”

Leave a Reply

%d bloggers like this: