Jio Data Balance Check कैसे करें

दोस्तों अगर आप भी Jio Data Balance Check करना चाहते हैं या फिर डाटा स्टेटमेंट चेक करना चाहते हैं कि आप सभी का जो भी मोबाइल का डाटा है वह किस किस ऐप पर कितने MB खर्च हो रहा है अगर आप भी इसकी जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी को संपूर्ण जानकारी बताने की कोशिश की है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते हैं तो आप सभी को पता चल जाएगा कि Jio Data Balance Check सकते हैं और पता कैसे कर सकते हैं कि आप सभी का जो भी मोबाइल डाटा है वह किस किस ऐप पर या फिर कहां कहां पर कितने MB खर्च हो रहा है तो आप सभी को संपूर्ण जानकारी अगर सीखनी है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:

Jio Data Balance Check करने का महत्वपूर्ण कार्य

दोस्तों अगर आप भी अपने जिओ नंबर का डाटा स्टेटमेंट डाउनलोड Aur Jio Data Balance Check करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को एक महत्वपूर्ण कार्य करना होगा। आप सभी सोच रहे होंगे कि वह महत्वपूर्ण कार्य कौन सा है तो मैं आप सभी को बता देता हूं वह महत्वपूर्ण कार्य है सबसे पहले आप सभी को My Jio App में अपना अकाउंट बना लेना है |

My Jio App में अपना अकाउंट बनाने के लिए आप सभी को अपना मोबाइल नंबर My Jio App से रजिस्टर करना होगा | इसके बारे में मैंने एक पहले से पोस्ट लिख रखी है उस पोस्ट का लिंक भी नीचे दे दूंगा और इसके साथ ही मैंने एक वीडियो भी बनाया है उसका भी लिंक में आप सभी को यही दे देता हूं आप पोस्ट भी पढ़ सकते हैं और साथ ही वीडियो भी देखकर सारी जानकारी सीख सकते हैं -:

My Jio App में Account बनाना सीखें

हम आशा करते हैं कि आप सभी पोस्ट या वीडियो को देखकर माय जिओ ऐप में अकाउंट बनाना सीख गए होंगे इसके बाद आगे का प्रोसेस में आप सभी को बताता हूं जिससे आप आसानी के साथ अपने जिओ नंबर का डाटा स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं और साथ ही में डाटा स्टेटमेंट डाउनलोड भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -: Jio Number ki Call Details Kaise Nikale

यह भी पढ़ें -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाए

Jio Data Balance Check वा Download करने का सही तरीका

दोस्तों अगर आप भी अपने जिओ सिम की Jio Data Balance Check करना चाहते हैं तो आप सभी को मैं कुछ ऐसे आसान से तरीके बताने वाला हूं जिन तरीकों का उपयोग करके आप आसानी के साथ अपने जिओ सिम की तथा किसी दूसरे की जिओ सिम की जिसका भी सिम आप सभी ने अपने My Jio App में लिंक किया है उस Jio Data Balance Check कर सकते हैं।

इसके लिए आप सभी को मैं आगे कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बता रहा हूं आप सभी इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आप भी आसानी के साथ सिम की Data डिटेल्स को चेक करने का सही तरीका सीख जाएंगे तो चलिए इन स्टेप को सीख लेते हैं -:

(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।

(2). इसके बाद आप सभी को प्ले स्टोर ऐप में सर्च बॉक्स में My Jio App को सर्च करना होगा।

(3). इसके बाद आप सभी को My Jio App को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना होगा।

Jio Data Balance Check

(4). इसके बाद आप सभी को अपने डाउनलोड किए My Jio App में अकाउंट बना लेना है जिसके बारे में मैंने पहले ही आप सभी को बताया हुआ है।

(5). My Jio App में अकाउंट बनाने के बाद आप सभी को कुछ इस तरीके से ऑप्शन दिखाई देंगे।

Jio Data Balance Check

(6). इसके बाद आप सभी को नीचे दाहिने तरफ में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Jio Data Balance Check

(7). Menu के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप My Usage का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है |

Jio Data Balance Check

(8). My Usage के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Data के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

Jio Data Balance Check

(9). अब आपको नीचे कुछ Data Details दिख रही होंगी ,

Jio Data Balance Check

अधिक Data Details की जानकारी के लिए आपको नीचे Do you want to view previous usage statement ? पर क्लिक कर लेना होगा |

Jio Data Balance Check

(10). इसके बाद आपको 7 days, 15 days , 30 days या Custom dates को सेलेक्ट करके Email Statement , Download Statement या View Statement पर क्लिक करके देख सकते हैं |

Jio Data Balance Check

(11). अब यदि आप Statement को Download करना चाहते हैं तो आपको Download statement Box को चेक करके Download Statement पर क्लिक करना होगा |

jio data balance check

(12). अब आपका Data स्टेटमेंट आपके मोबाइल में PDF File में सेव हो गया है जिसे आप आसानी से देख सकते हैं |

दोस्तों इस प्रकार आप इस ऐप की सहायता से आसानी के साथ अपने जिओ नंबर का Jio Data Balance Check कर सकते हैं और साथी डाटा स्टेटमेंट को देख भी सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने आप सभी को संपूर्ण जानकारी बताई हुई है।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -:

  1. 2024 में इंस्टाग्राम से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले ? ( सिर्फ 1 मिनट में )
  2. किसी भी नंबर की Call Details निकालना सीखें: सबसे अच्छा तरीका
  3. बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
  4. WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें और रिकवर करें : Best तरीका
  5. किसी दूसरे के Instagram Account का Password ऐसे पता करें: Best Tricks
  6. Google Pay से किसी को भी पैसे Transfer करना सीखें
  7. जियो नंबर की कॉल डिटेल्स कैसे निकालें

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी My Jio App की सहायता से अपने जिओ नंबर का Jio Data Balance Check सकते हैं और साथ ही आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि आप सभी को पता चल जाए कि जिओ नंबर का आप किस प्रकार Jio Data Balance Check सकते हैं और साथ ही डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं तो आप सभी को पता चल जाएगा कि आप सभी अपने जिओ नंबर का डाटा स्टेटमेंट किस प्रकार देख वा डाउनलोड कर सकते हैं। इस पोस्ट में मैंने आप सभी को संपूर्ण जानकारी बारीकी से बताई हुई है। हम आशा करते हैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से अपने जिओ नंबर का डाटा स्टेटमेंट डाउनलोड करना पता चल गया होगा।

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

1 thought on “Jio Data Balance Check कैसे करें”

Leave a Comment