Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें

दोस्तों आज के समय में Aadhar Pan Link करना बहुत ही अनिवार्य हो गया है यदि आपको भी नहीं पता है कि Aadhar Pan Link किस प्रकार करें तो मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड पैन से लिंक करने के बारे में बताऊंगा और इसके साथ ही मैं यह भी बताऊंगा कि Aadhar Pan Link Status आप सभी कैसे चेक कर सकते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now
Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें
Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें

मान लीजिए यदि आपका Aadhar Pan Link पहले से है तो इसके लिए आप सभी को Aadhar Pan Link Status चेक करना आना चाहिए तो सारी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं -:

Aadhar Pan Link कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप भी आधार पैन लिंक करना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि Aadhar Pan Link कैसे करें तो मैं आप सभी को कुछ आसान से तरीके बताने वाला हूं | इन सभी तरीकों को आप इस्तेमाल करके आसानी के साथ Aadhar Pan Link करना सीख जाएंगे तो चलिए इन तरीकों को देख लेते हैं -:

(1). दोस्तों अब सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर चले जाना है।

aadhar pan link
Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें

(2). इसके बाद आप सभी को नीचे दिए गए फोटो के हिसाब से एक ऑप्शन लिंक आधार का आ रहा होगा आप सभी को लिंक आधार वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

aadhar pan link
Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें

(3). अब इसके बाद आपको पैन नंबर और आधार नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा यदि आप आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना चाहते हैं तो आप सभी को यहां पर अपना Pan और आधार नंबर डाल देना होगा।

(4). इसके बाद आप सभी को नीचे वैलिडेट का ऑप्शन मिलेगा आप सभी को उस वैलिडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर इसके बाद आपको Continue To Pay Through E-Pay Tax का एक ऑप्शन दिखेगा आप सभी को इस पर क्लिक कर देना है।

(5). इसके बाद आप सभी के सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आपको अपना पैन नंबर दो बार फिल करना होगा। इसके बाद आप सभी को नीचे अपना मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद आप सभी को Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

(6). अब इसके बाद आप सभी ने जो मोबाइल नंबर डाला है , उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी आप सभी को यहां पर मोबाइल OTP डालकर वेरीफाई करने के लिए Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

(7). इसके बाद जैसे ही आप की OTP वेरीफाई कर दी जाती है तो आप देखेंगे कि आपका पैन कार्ड नंबर लिखा होगा | उसके नीचे आपका नाम लिखकर आ जाएगा आप सभी को एक बार अपना नाम सही से वेरीफाई कर लेना है उसके बाद आप सभी को नीचे Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

(8). इसके बाद आप सभी को इनकम टैक्स लिख कर एक नया पे जाएगा उस पेज में आप सभी को प्रोसीड के आइकन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

(9). अब आपको यहां पर अपना Assessment Year सेलेक्ट करना है और Assessment Year में 2023-24 को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको नीचे Types Of Payment के ऑप्शन मिलेगा , उसमें आप सभी को Other Receipts (500) का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको Continue का ऑप्शन दिखेगा आप सभी को Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

(10). दोस्तों इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा और उस पेज में आप सभी को नीचे आना है और नीचे आप सभी को ₹1000 Pay करने का ऑप्शन दिखेगा आप सभी को उसको सेलेक्ट करके Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

(11). इसके बाद आप सभी को पेमेंट करने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहला ऑप्शन नेट बैंकिंग और दूसरा ऑप्शन डेबिट कार्ड का होता है।

(12). इसके बाद यदि आप नेट बैंकिंग पर पेमेंट करना चाहते हैं तो नेट बैंकिंग पर सेलेक्ट करके आपको नीचे बैंक दिख रहे होंगे | आप भी उन बैंक को Select कर सकते हैं या फिर Other बैंक पर जाकर अपना बैंक को सेलेक्ट करके आप नेट बैंकिंग के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।

(13). लेकिन यदि आप नेट बैंकिंग से नहीं डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो आप सभी को डेबिट कार्ड पर क्लिक करना है। इसके बाद आप सभी को नीचे कुछ Banks दिखेंगे आप सभी को उन बैंक को सेलेक्ट करना है या फिर आपको अपना बैंक Other बैंक में जाकर सेलेक्ट कर लेना है और फिर आप सभी को अपना डेबिट कार्ड नंबर डालकर पेमेंट कर देना है।

(14). अब दोस्तों आप सभी को 48 घंटे का इंतजार करना होगा 48 घंटे के अंदर आपका Aadhar Pan Link हो जाता है। यदि आप आधार पैन को लिंक चेक करना चाहते हैं हुआ है या नहीं तो आप सभी को मैं बता देता हूं कि आप सभी किस प्रकार चेक कर सकते हैं।

दोस्तों उसके लिए मैं आप सभी को नीचे बता दूंगा जहां पर आप सभी को लिखा रहेगा लिंक आधार स्टेटस आप सभी वहां पर जाकर अपना आधार स्टेटस चेक कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ अपना Aadhar Pan Link कर सकते हैं वह भी घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा। मैं आशा करता हूं कि मैंने आप सभी को जो जानकारी बताई है उस जानकारी से आप अपना Aadhar Pan Link घर बैठे आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप अपना आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक किया है और आप Aadhar Pan Link Status चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आप सभी को नीचे की पोस्ट में बता रहा हूं आप उस पैराग्राफ को पढ़ेंगे तो आप सभी को सारी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं -:

Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें ?

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि अगर आपने भी Aadhar Pan Link करा लिया है और अब आप जाना चाहते हैं कि आपका Aadhar Pan Link हुआ है कि नहीं तो आप सभी Aadhar Pan Link Status द्वारा चेक कर सकते हैं कि आपका Aadhar Pan Link हुआ है कि नहीं | अगर आप भी Aadhar Pan Link Status चेक करना चाहते हैं तो आप सभी को मैं कुछ स्टेप्स बताऊंगा इन स्टेप को फॉलो करके आप सभी सीख जाएंगे कि Aadhar Pan Link Status आप सभी किस प्रकार चेक कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और इन स्टेप्स को सीख लेते हैं -:

(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को ऑफिशल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर चले जाना है।

aadhar pan link
Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें

(2). इसके बाद जैसे ही आप होम पेज पर आएंगे आप सभी को नीचे स्क्रॉल करके चले जाना है।

(3). इसके बाद आप सभी को नीचे लिंक आधार स्टेटस का एक ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

aadhar pan link
Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें

(4). इसके बाद एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आप सभी को पेन और आधार नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा।

(5). पैन नंबर और आधार नंबर डालने के बाद आप सभी को नीचे View Link Aadhar Status का एक ऑप्शन दिखेगा आप सभी को उस पर क्लिक कर देना है।

(6). इसके बाद यदि आपका आधार पैन से लिंक होगा तो आपका सबसे पहले पैन नंबर लिख कर आएगा और फिर आधार नंबर लिख कर आएगा और वहां पर लिख कर आएगा Your Pan Is Already Given Aadhar

(7). इसके साथ ही यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं होगा तो आप सभी को Link Pan To Aadhar का ऑप्शन दिखाई देगा और आप सभी को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने की जरूरत होगी।

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी के साथ चेक कर सकते हैं कि आपका पैन आधार कार्ड से लिंक है कि नहीं। इस प्रकार आप आसानी के साथ Aadhar Pan Link Status चेक कर सकते हैं। मैंने आप सभी को Aadhar Pan Link Status चेक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी बता दी है और मैं आशा करता हूं कि आप सभी भी आसानी से Aadhar Pan Link Status चेक करना सीख गए होंगे।

Aadhar Pan Link Last Date क्या है ?

दोस्तों अब आप में से बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे कि Aadhar Pan Link Last Date क्या है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अभी तक Aadhar Pan Link Last Date 31 मार्च 2023 था लेकिन अभी वर्तमान समय में इस डेट को बढ़ा दिया गया है। इनकम टैक्स इंडिया ने ऑफिशियल ट्वीट करके इसकी डेट बढ़ा दी है अब आप सोच रहे होंगे कि अब Aadhar Pan Link Last Date क्या हो गई है तो मैं आप सभी को नीचे बता देता हूं कि इसकी जो डेट बढ़ाई गई है वह डेट क्या है तो उसके लिए मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं।

Aadhar Pan Link Last Date Extended

दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को ऊपर बताया है कि Aadhar Pan Link Last Date क्या थी तो मैं आप सभी को बता देता हूं कि अभी तक Aadhar Pan Link Last Date 31 मार्च 2023 थी लेकिन वर्तमान समय में अभी इसकी डेट 30 जून 2023 कर दी गई है। इसका मतलब यह है कि अब Aadhar Pan Link Last Date 30 जून 2023 हो गई है। यह अपडेट इनकम टैक्स इंडिया ने ऑफिशियल ट्वीट करके बताया है कि Aadhar Pan Link Last Date 31 मार्च 2023 से बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दी गई है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को Aadhar Pan Link करने के बारे में और इसके साथ ही Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें तथा Aadhar Pan Link Last Date क्या है ? इसके साथ ही मैंने आप सभी को Aadhar Pan Link Online कैसे करें , इसके बारे में भी बताया है और Aadhar Pan Link Last Date Extended के बारे में पूरी जानकारी दी है और Aadhar Pan Link Check कैसे करें ? इसके बारे में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी दी है |

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह पोस्ट बहुत ही मददगार साबित हुई होगी क्योंकि इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को बता सकूं कि आप सभी आधार पैन लिंक कैसे कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं मैं आप सभी के कमेंट को पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश भी करता हूं |

दोस्तों ऐसी ही आधार से रिलेटेड और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी को एक नोटिफिकेशन बेल दिखेगा आप सभी उस नोटिफिकेशन बेल को दबा लीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिख लूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

दोस्तों आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

यह भी पढ़े -: आधार कार्ड की फ़ोटो कैसे चेंज करें ?

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत।

1 thought on “Aadhar Pan Link कैसे करें | Aadhar Pan Link Status कैसे चेक करें”

Leave a Comment