बिना एटीएम के Google Pay Account कैसे बनाएं: Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye | दोस्तों आज के समय में जिस प्रकार सभी चीजें डिजिटल हो रही हैं उस समय में कैशलेस पेमेंट का जोर शोर से प्रचार हो रहा है। परंतु बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई भी बैंक अकाउंट ही नहीं है। तो वह किस प्रकार से किसी भी ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ऐप में अपना अकाउंट बना सकते हैं।
अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आपको इस पोस्ट को पूरी जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप बिना किसी एटीएम कार्ड के अगर आपके पास कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है फिर भी आप किस प्रकार कुछ काम करके घर बैठे ही आसानी के साथ Google Pay App पर अपना अकाउंट बना सकते हैं। और अकाउंट बनने के बाद आप ऑनलाइन पेमेंट भेज भी सकते हैं और अपने पास मंगा भी सकते हैं और आप उस ऐप की सहायता से शॉपिंग भी कर सकते हैं ।
तो दोस्तों अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि बिना एटीएम कार्ड के Google Pay ऐप में अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं -:
Bina Atm Ke Google Pay Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप भी बिना एटीएम कार्ड के Google Pay ऐप में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को सबसे पहले Paytm App में अपना अकाउंट बना लेना होगा। अगर आप भी Paytm App में अपना अकाउंट बनाना सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को नीचे दी गई हुई पोस्ट को पूरी तरीके से पढ़ लेना है पढ़ने के बाद आप सभी को Paytm पर अपना अकाउंट बनाना सीख जाएंगे।
यह भी पढ़े -: Paytm App में Account कैसे बनायें ?
दोस्तों पोस्ट पढ़ने के बाद आप सभी को पता चल गया होगा कि Paytm App में जब आप अकाउंट बना लेते हैं , उसके बाद आप सभी को Paytm App में Full KYC करनी पड़ती है। Full KYC करने के बारे में भी मैंने एक पोस्ट में आप सभी को बताया है उसका भी लिंक में आप सभी को यहां पर दे देता हूं | इससे आप आधार कार्ड के जरिए Paytm की Full KYC कराना सीख जाएंगे ।
यह पोस्ट भी पढ़ें – पेटीएम की फुल केवाईसी कैसे करें
अब दोस्तों आप सभी को पता चल गया होगा कि Paytm की Full KYC कैसे की जाती है। जब आप Paytm की Full Kyc कर लेते हैं तो आपको Paytm की ओर से Paytm Payment Bank का एक अकाउंट मिल जाता है। आप सभी को वहां पर जब आपका अकाउंट बन जाता है तो आप सभी को एक एटीएम कार्ड दिखाई देता है जो एटीएम कार्ड आप कुछ पैसे चार्ज देकर अपने घर पर भी मंगा सकते हैं।
परंतु यहां पर मैं आप सभी को घर पर मंगाने के लिए नहीं कह रहा हूं आपको केवल एटीएम कार्ड नंबर CVV नंबर और Expiry Date कॉपी और पेन लेकर नोट कर लेना है। आपके जो बैंक अकाउंट में डेबिट कार्ड मिलता है उस डेबिट कार्ड में एटीएम कार्ड नंबर CVV नंबर और Expiry Date आपको Google Pay App में अकाउंट बनाने के लिए मदद करेगी।
Google Pay App Download कैसे करें ?
दोस्तों अब आप सभी को नीचे दिए गए लिंक से Google Pay App को डाउनलोड कर लेना है।
Google Pay App Download Link
Google Pay App डाउनलोड करने के बाद आप सभी को इस ऐप को ओपन करना है। और आप सभी को जो मोबाइल नंबर से आपने Paytm अकाउंट बनाया है , उसी मोबाइल नंबर से आप सभी को इस Google Pay ऐप के अकाउंट में डालना है।
दोस्तों जो भी आपका Paytm में मोबाइल नंबर लिंक होगा, वही मोबाइल नंबर आप सभी को Google Pay App पर भी डालना होगा। एक बात का विशेष ध्यान देना होगा कि आपका जो आधार कार्ड में मोबाइल नंबर है वही मोबाइल नंबर आपके Paytm App में और Google Pay App में और वर्तमान समय में उस मोबाइल पर चालू की स्थिति में होना चाहिए जिस मोबाइल पर आप Google Pay अकाउंट बनाना चाहते हैं।
जैसे ही आप वह नंबर डालेंगे Google Pay App पर तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा | जैसे ही आपके मोबाइल पर ओटीपी पहुंच जाएगा ओटीपी ऑटोमेटिक सेलेक्ट हो जाएगा। इसके बाद आप सभी को कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा जो मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप Google Pay App में अपना अकाउंट बना सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं -:
Bina Atm Ke Google Pay Kaise Banaye In Hindi
दोस्तों मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताने वाला हूं कि आप Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye | अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Bina Atm Ke Google Pay Kaise Banaye In Hindi तो मैं आप सभी को नीचे कुछ steps के बारे में बता रहा हूँ आप इन steps को follow करके सीख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं -:
(1). सबसे पहले आप सभी को Google Pay App ओपन करने के बाद एक तरफ साइड में आप सभी को अपना ईमेल आईडी दिखा रहा होगा आप सभी को अपने उस ईमेल आईडी पर क्लिक करना होगा।
(2). इसके बाद आप सभी के सामने वहां पर लिखा होगा Save Account याAdd Bank Account । तो अब आप सभी को simple उस पर क्लिक करना होगा।
(3). दोस्तों जैसे कि मैंने आप सभी को बताया था कि Paytm का एटीएम कार्ड के नंबर को आप सभी को लिखकर रख लेना है जिसमें मैंने आप सभी को Paytm में मिले हुए डेबिट कार्ड के नंबर को CVV नंबर और Expiry Date को आप सभी को एक कॉपी में लिखने को बताया था उम्मीद है आपको याद होगा और आपने लिख लिया होगा यदि आपने नहीं लिखा है तो आप Paytm App ओपन करने के बाद आप वहां पर जाकर अपने डेबिट कार्ड में डेबिट कार्ड नंबर CVV नंबर और Expiry Date को देखकर अपने कॉपी में लिख सकते हैं।
(4). इसके बाद आप सभी को बैंक अकाउंट सर्च करना होगा। बैंक अकाउंट में आप Paytm Payment Bank को सर्च करके क्लिक कर लेंगे।
(5). दोस्तों इसके बाद Paytm Payment Bank के एटीएम कार्ड नंबर CVV नंबर और Expiry Date को आप सभी को डालकर लॉगिन कर लेना होगा।
(6). दोस्तों इतना करने के बाद आपका Google Pay अकाउंट बन जाएगा और आप Google Pay App को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं |
(7). दोस्तों जब आप Google Pay App Use करेंगे तो आपको UPI ID उसमें बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा | आप सभी को Google Pay की UPI ID बना लेनी है जिसमें आप सभी को दो बार एक ही पासवर्ड डालकर UPI ID बना सकते हैं।
यह पोस्ट भी पढ़े -: Google Pay से पैसे कैसे कमायें ?
दोस्तों आप सभी सीख गए होंगे कि आप भी किस प्रकार बिना एटीएम के गूगल पर मैं अकाउंट बना सकते हैं। आप सभी इस पोस्ट में यही सर्च करके आए होंगे कि Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye। मैंने आप सभी को बताया है कि आप Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है। मैं आशा करता हूं कि आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी और यह पोस्ट आप सभी के लिए लाभदायक हुई होगी।
Conclusion
दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी के साथ Google Pay App में अपना एक अकाउंट बना सकते हैं। दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye , दोस्तों मैंने आप सभी को इस पोस्ट में पूरी जानकारी दे दी है जिससे आप सभी आसानी के साथ Bina ATM Ke Google Pay Account बनाना सीख गए होंगे । मैं आशा करता हूं कि आप सभी बिना एटीएम के Google Pay अकाउंट बनाना सीख गए होंगे क्योंकि इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को सिखा सकूं कि आप Bina ATM Ke Google Pay Kaise Banaye ।
यह भी पढ़े -: जिओ सिम में अपने नाम की Caller tune फ्री में लगाना सीखें
दोस्तों इस टॉपिक पर मैंने यूट्यूब पर एक वीडियो बनाया है जिसका लिंक मैं आप सभी को नीचे दे देता हूं जिस पर जाकर आप वीडियो के माध्यम से पूरी जानकारी ले सकते हैं।
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद |
भारत माता की जय , जय हिंद जय भारत