दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप Pan Card Download Kaise Kare |अगर आप भी E Pan Card Download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी e-pan कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं -:
E Pan Card Download
दोस्तों पैन कार्ड भारत का सबसे महतवपूर्ण Document है क्योंकि, पैन कार्ड का प्रयोग , Income Tax Return दाखिल करने , बैंक में खाता खोलने में , ज्वेलरी खरीदने में , प्रॉपर्टी खरीदने में, Loan लेने में और कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए किया जाता है |
अब यदि आपका पैन कार्ड ख़राब या गुम हो गया हो, तो मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप E Pan Card Download किस प्रकार कर सकते हैं |
दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल से E Pan Card Download करना चाहते हैं तो मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस प्रकार बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से E Pan Card Download कर सकते है , तो चलिए शुरू करते हैं -:
दरअसल, पैन कार्ड के गुम या ख़राब हो जाने से हमारे दैनिक जीवन और फाइनेंशियल सेक्टर से जुड़े सभी काम रुक जाते हैं. ऐसे में आवश्यक है कि फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करे की प्रक्रिया को फॉलो कर अपना डॉक्यूमेंट डाउनलोड करे.
दोस्तों अब मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी अपने मोबाइल से ही E Pan Card Download किस प्रकार कर सकते हैं। अगर आप भी अपने मोबाइल से E Pan Card Download करना चाहते हैं तो आप सभी को मैं नीचे कुछ स्टेप्स बताने वाला हूं आप सभी इंस्टेप को फॉलो करेंगे तो आप सभी भी आसानी के साथ ही E Pan Card Download करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं -:
यह भी पढ़े -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाये ?
E Pan Card Download कैसे करें ?
दोस्तों मैं आप सभी को E Pan Card Download करने के बारे में Step By Step पूरी जानकारी देने वाला हूं तो आप सभी नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो जरूर करें इससे आप ही E Pan Card Download करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं -:
(1). दोस्तों सबसे पहले मोबाइल से E Pan Card Download के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट incometax.gov.in जाना होगा |
(2). अब आप आयकर विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ गए होंगे | Official Website पर आने के बाद quick links सेक्शन में instant E-pan का विकल्प दिखाई देगा , आप सभी को उस लिंक पर क्लिक करना होगा |
(3). इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे Check Status / Download PAN के विकल्प दिखाई देगा |
(4). अब आपको Check Status / Download Pan पर क्लिक करके Continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
(5). अब Continue के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुलेगा , जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
(6). इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा , अब आपको उस OTP को बॉक्स में दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करना होगा |
(7). दोस्तों Verification के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन इस प्रकार दिखाई देंगे जिनमे पहला View Pan और दूसरा Download E-pan । अब आपको इन विकल्पों में से Download E-PAN के ऑप्शन को Select करना होगा |
(8). Download E-Pan के Option पर क्लिक करते ही पैन कार्ड डाउनलोड होने लगेगा | दोस्तों यह पैन कार्ड PDF फॉर्मेट में Download होगा | Download हो जाने के बाद इसे आप Print करके पैन कार्ड के रूप में रख सकते है |
Note: मोबाइल से पैन कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप by स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है जिसे आप भी फॉलो कर सकते है.
मोबाइल से E Pan Card Download कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप भी मोबाइल से ही पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे कुछ स्टेप्स बता रहा हूं आप सभी इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी के साथ मोबाइल से ही पैन कार्ड डाउनलोड करना सीख सकते हैं तो चलिए इन स्टेप्स को देख लेते हैं -:
(1). दोस्तों सबसे पहले मोबाइल से E–Pan Card Download करने के लिए आपको इनकम टैक्स की Official Website incometax.gov.in पर जाना होगा |
(2). incometax.gov.in Official Website के होम पेज पर ई-पैन कार्ड का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस Option पर क्लिक करना होगा |
(3). अब आप नए पेज पर आयेंगे जहाँ नए पेज पर आपको अपना पैन कार्ड का नंबर भरना होगा |
(4). पैन कार्ड नंबर भरने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा , आप आपको अपना आधार कार्ड नंबर भी दर्ज करना होगा |
(5). आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद आपको अपना Date Of Birth दर्ज करना होगा |
(6). इसके बाद आपको Terms and Conditions के बॉक्स पर क्लिक करना होगा |
(7). इसके बाद फिर आपको Registered Mobile Number दर्ज करने के लिए कहा जायेगा | आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
(8). इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा |
(9). आपके मोबाइल पर आयी उस OTP को दर्ज करके Confirmation के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
(10). इसके बाद आपको E Pan Card Download करने के लिए एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होगा |
(11). इसके बाद आप Payment Net Banking/UPI या अन्य Online भुगतान कर सकते हैं |
(12). इसके बाद ई-पैन डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है |
(13). इसके बाद आप ई-पैन कार्ड का PDF फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए आपको अपना Date Of Birth का पासवर्ड डालना होगा , जिससे आपका मोबाइल से E Pan Card Download हो जायेगा |
दोस्तों इस प्रकार आप 5 से 10 मिनट में अपने मोबाइल से ही E Pan Card Download कर सकते हैं। मैंने आप सभी को E Pan Card Download करने के बारे में पूरी जानकारी बताई है जो आप अपने मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े -: डुप्लीकेट पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाये ?
पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड की जरुरत क्यों होती है ?
दोस्तों जब आप पैनकार्ड डाउनलोड करते है तो आपसे आपका पासवर्ड माँगा जा सकता है |आप का पासवर्ड आपका Date Of Birth होता है, इसलिए आप आपना पासवर्ड इस DDMMYYYY फॉर्मेट में डालकर E Pan Card Download कर सकते हैं |
उदाहरण के लिए मान लीजिये यदि आपकी जन्मथिति 17 July 1996 है , तो अब आपका पासवर्ड 17071996 होगा |
दोस्तों पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उस Pan Card को PDF File के रूप में अपने मोबाइल , Laptop या अन्य डिवाइस में रख सकते है |
इसके अलावा यदि आप अपना Download E Pan Card पोस्ट ऑफिस के माध्यम से घर मंगाना चाहते है , तो इसके लिए आपको 50 रुपया का शुल्क देना पड़ सकता है |
इस प्रकार आप आसानी के साथ ₹50 का शुल्क देकर अपना डाउनलोड किया हुआ पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अपने घर पर मंगवा सकते हैं।
यह भी पढ़े -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाये ?
आपके मन में उठने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
मोबाइल नंबर से पैन कार्ड कैसे निकाले ?
अपने मोबाइल से पैन कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा |
अब आपको वेबसाइट के होम पेज पर quick links के सेक्शन में instant E-PAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके वेरीफाई करना होगा और पैन कार्ड डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
पैन कार्ड मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों सबसे पहले आप सभी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in पर जाना होगा और वेबसाइट पर Login करना होगा |
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज से Instant E PAN पर क्लिक कर लेना होगा |
इसके बाद आपको New E PAN के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपको पैन कार्ड से संबंधित अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होगी |
इसके बाद आप डाउनलोड पैन कार्ड पर क्लिक करके Download कर लेना है |
फ्री में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों मोबाइल से फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए incometax.gov.in जाना होगा |
इसके बाद आपको instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपना आधार नंबर भरकर continue के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक otp आएगा जिसे भरकर आप verify कर लेंगे | उसके बाद download e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करके E Pan Card Download कर लेना है |
पैन कार्ड फ्री में डाउनलोड कैसे करें ?
दोस्तों फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in को ओपन करना होगा
इसके बाद आपको instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करके continue पर क्लिक करना होगा|
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके continue के विकल्प को सेलेक्ट करके otp को verify करना होगा | ईसके
इसके बाद download e-pan के ऑप्शन पर क्लिक फ्री में पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना होगा |
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप E Pan Card Download कैसे कर सकते हैं । दोस्तों पैन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है , बिना पैन कार्ड के बहुत से कार्य नहीं पूर्ण होते हैं। इसलिए पैन कार्ड होना आवश्यक है। इसीलिए मैंने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आप E Pan Card Download किस प्रकार कर सकते हैं। यदि आपका भी पैन कार्ड कहीं खो गया है या खराब हो गया है तो आप इस तरीके से अपना ही E Pan Card Download कर सकते हैं।
यह भी पढ़े -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाये ?
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आप सभी को इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं। मैं आप सभी के कमेंट का जवाब जरूर दूंगा।
यह भी पढ़े -: डुप्लीकेट पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाये ?
दोस्तों ऐसे ही जानकारी से भरी हुई और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी को वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन बेल दिख रही होगी आप सभी को उस नोटिफिकेशन बिल पर क्लिक करके नोटिफिकेशन ऑन कर लेनी है इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिख लूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
भारत माता की जय जय हिंद जय भारत