जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले (2024) | 2 मिनट में : 6 नये तरीके

दोस्तों अगर आपके पास भी जिओ कंपनी का सिम है और आपको भी नहीं मालूम है कि Jio Ka Number Kaise Nikale तो मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बहुत सारे ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप सभी आसानी के साथ सीख जाएंगे कि जिओ का नंबर कैसे निकाले इसके लिए आप सभी से एक ही निवेदन रहेगा कि आप सभी पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरी जरूर पढ़ें –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने जिओ का नंबर जानते ही नहीं हैं जब कोई उनसे उनका जिओ का नंबर पूछता है तो वह बता ही नहीं पाते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज कराते समय जब दुकानदार उनसे पूछता है कि अपना जिओ का नंबर बताइए जिस पर रिचार्ज कराना है तो वह बता नहीं पाते इसी प्रॉब्लम का सलूशन लेकर आया हूं जिससे आप सभी को मैं बताऊंगा कि जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले इसके लिए आप सभी को मैं नीचे कुछ आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप सभी सीख जाएंगे –

Jio Ka Number Kaise Nikale

 

दोस्तों वर्तमान समय में मैं यह मानता हूं कि लगभग 80% लोगों के पास जिओ कंपनी का सिम है । और वर्तमान समय में मोबाइल रिचार्ज या फिर अपने दोस्त को मोबाइल नंबर देने ऑनलाइन फॉर्म भरवाने , बैंक में , आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना पड़ता है|

अगर आपका मोबाइल नंबर अभी नया है अर्थात आपने नया सिम ही लिया है तो आपको उसका नंबर भी याद नहीं होगा तो इसके लिए मैं आप सभी को जिओ नंबर फ्री में किस प्रकार देख सकते हैं उसके बारे में जानकारी दूंगा तो आप सभी से निवेदन करूंगा कि पोस्ट को आप सभी को पूरा ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना है तो चलिए शुरू करते हैं –

Jio Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों अब मैं आप सभी को आपके Jio Ka Number Kaise Nikale , इसके बारे में बताने वाला हूं और मैं आप सभी को सबसे आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप सभी USSD Code द्वारा और 1299 पर कॉल करके My Jio Apps, Phone Settings से , इसके साथ ही Alternative Number से भी आप सभी अपना जिओ सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं । पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ने के लिए आप सभी को मैं नीचे बता रहा हूं –

(1). 1299 पर कॉल करके जियो का नंबर कैसे पता करें

दोस्तों यदि आप सभी फ्री में अपने जिओ का नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को 1299 पर अपने जिओ नंबर से कॉल करना होगा । जैसे ही आप 1299 पर कॉल करते हैं तो कॉल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाता है |

इसके बाद आपके जिओ मोबाइल नंबर पर एक मैसेज जिओ कंपनी के द्वारा भेजा जाता है उस मैसेज में आप सभी का जिओ नंबर जिओ का रिचार्ज प्लान और जिओ के रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी और आपके जिओ नंबर का रिचार्ज बैलेंस भी दिखाई देता है इसके साथ ही आप सभी को अपने जिओ सिम से रिलेटेड पूरी जानकारी मिल जाती है ।

मोबाइल Settings से नंबर पता करे

यदि आप अपने जिओ सिम का नंबर अपने मोबाइल की सेटिंग से पता करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाना होगा ।

मोबाइल की सेटिंग पर जाने के बाद आप सभी को SIM Card & Mobile Networks पर क्लिक करना होगा । इसके बाद आप सभी का जिओ सिम यदि एक या दो में लगा है तो उसे जिओ नंबर पर क्लिक करना होगा उस पर आप सभी को जिओ सिम का मोबाइल नंबर दिखाई देता है लेकिन मैं आप सभी को बताना चाहता हूं यह ट्रिक तभी मोबाइल में कार्य नहीं करती आप सभी अपने मोबाइल में चेक कर सकते हैं ।

(2). USSD Code नंबर डायल करके Jio Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप सभी अपने जिओ सिम का नंबर USSD Code नंबर डायल करके चेक करना चाहते हैं तो आप सभी को अपने मोबाइल के डायलर पैड में *1# या *580# कोड डायल करना होगा और इसके बाद आप सभी के सामने जिओ का नंबर और ऑफर दिख जाएंगे ।

परंतु मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहता हूं कि यह USSD Code सभी राज्यों में कार्य नहीं करता है आप सभी को अपने हिसाब से चेक करना है कि आपके राज्य में यह पूर्ण कार्य कर रहा है या नहीं या फिर आप सभी नीचे बताए गए अन्य तरीकों का भी प्रयोग कर सकते हैं ।

(3). जिओ केयर पर SMS करके Jio Ka Number Kaise Nikale

यदि आप सभी अपने जिओ का नंबर जिओ केयर पर SMS करके पता करना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले अपने मोबाइल में 199 पर SMS कर के जिओ का नंबर निकाल सकते हैं ।

इसके लिए सबसे पहले आप सभी को अपने Message ऐप को ओपन करना होगा इसके बाद आप सभी के सामने प्लस का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा ।

प्लस ( + ) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रिसिप्ट पर 199 लिखकर क्लिक करने के बाद Text Message पर My Plan लिखकर आप सभी को एरो पर क्लिक कर देना होगा । इसके थोड़ी देर बाद जिओ केयर की तरफ से एक मैसेज आप सभी के पास आएगा , उस पर कई ऑप्शन 1 से 8 दिख रहा होगा अब 2 लिखकर Send कर दें |

आपका जिओ सिम पर Message जिओ नंबर आ जाएगा , आप सभी को आपके मोबाइल नंबर से जुड़ी हुई सारी जानकारी मिल जाएगी ।

(4). My Jio एप्प से Jio Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप सभी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास जिओ कंपनी का भी सिम है तो आप My Jio App जरूर स्माल करते होंगे अगर आप नहीं संभाल करते हैं तो उसके बारे में मैंने ऑलरेडी एक पोस्ट लिखी है तो उसका लिंग में नीचे दे दूंगा आप सभी उस पोस्ट को पढ़कर सीख सकते हैं ।

यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें – My Jio App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

आप सभी को My Jio App में साइन इन नहीं किया है तो आप सभी को सबसे पहले My Jio App में से निकाल लेना होगा क्योंकि My Jio App में Signin करने से उसमें आप सभी के My Jio App में जिओ सिम से रिलेटेड सारी जानकारी दिखती है और रिचार्ज प्लांस वैलिडिटी और सब कुछ दिखता है तो आप सभी को सबसे पहले माय जिओ ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना होगा और इसके आगे की जानकारी में आप सभी को नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूं –

1. दोस्तों आप सभी को सबसे पहले प्ले स्टोर से My Jio एप्प को डाउनलोड करके इंस्टॉल करके ओपन करना होगा ।

2. इसके बाद माय जिओ ऐप में आप Mobile Number डालना होगा या नीचे Login in with QR पर क्लिक करना होगा |

3. इसके बाद , यदि आपने अपने लिए जियो का नया सिम कार्ड लिया है उस बॉक्स के बाहर QR Code होगा उसी QR कोड को स्कैन करना होगा ।

4. दोस्तों इसके बाद आप सभी से परमिशन Allow करने के लिए कहा जाएगा आप सभी को परमिशन Allow करने के बाद जिओ नंबर पर एक OTP आएगा और My Jio App पर लॉगिन हो जाएगा ।

5. दोस्तों इसके बाद आपको ऊपर Scroll करने के बाद My Account के नीचे जिओ नंबर को आप सभी देख सकते हैं । इसके साथ ही रिचार्ज वैलिडिटी रिचार्ज प्लान जिओ नंबर पर चल रहे सभी ऑफिस आप आसानी के साथ देख सकते हैं ।

6. इसके बाद जैसे ही आप जियो नंबर के ऑफर को चेक करने के लिए नीचे रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद रिचार्ज ऑफर को भी देख सकते हैं ।

(5). Alternate Number के द्वारा Jio Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों जब आपने कभी भी अपना नया जियो सिम का नंबर लिया था तो आपको नए सिम लेने के समय एक Alternate Number देना पड़ा था । अब यदि आपको अपना नया नंबर नहीं याद है तो आप सभी अपने उस Alternate Number पर क्लिक करके मैसेज बॉक्स में देखेंगे तो आप सभी ने जब भी अपना नया सिम चालू करवाया था तो उस समय आपके Alternate Number पर एक जिओ कंपनी के द्वारा मैसेज भेजा जाता है जिसमें आप सभी का नया नंबर लिखा रहता है |

इस प्रकार आप सभी आसानी के साथ Alternate Mobile Number नंबर के द्वारा भी जिओ का नंबर निकाल सकते हैं ।

(6). Jio Customar Care पर कॉल करके Jio Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप सभी जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपने जिओ सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को मैं बता देता हूं लेकिन यदि अगर आपका जिओ नंबर चालू नहीं है तो जिओ नंबर चेक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है ।

इसके लिए आप सभी को सबसे पहले किसी के दूसरे जिओ नंबर को लेना है और उसे मोबाइल से जिओ कस्टमर केयर 1991 या 198 पर कॉल करना होगा । यदि आप 1991 पर कॉल करेंगे तो कुछ विकल्प चुनने के लिए आप सभी से कहा जाएगा जिसमें आप हिंदी भाषा के लिए 1 दबाएं सकते हैं और अन्य भाषा गया चुनना चाहते हैं तो आप अपने हिसाब से विकल्प चुन सकते हैं ।

इसके बाद रिचार्ज प्लान के लिए 1 या 2 बटन को दबाना होगा  और आपको अपने सलाहकार यानी कि जियो कस्टमर सपोर्ट ऑफिसर से बात करने के लिए 9 दबाना होगा । जैसे ही आप 9 दबाते हैं तो आपकी कॉल आपके जिओ कस्टमर केयर के पास ट्रांसफर के लिए दी जाती है आप आप अपनी परेशानी अपने कस्टमर केयर को बता सकते हैं और वह आपकी मदद जरूर करेंगे ।

दोस्तों इस प्रकार आप जिओ कस्टमर केयर पर कॉल करके भी जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं ।

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों आप बात कर लेते हैं कि यदि आप भी अपने जिओ सिम का नंबर निकालना नहीं जानते हो और आप भी सर्च कर रहे हैं कि Jio Sim Ka Number Kaise Nikale तो मैं आप सभी को एक आसान तरीका बता देता हूं कि आप सभी 1299 पर अपने मोबाइल से कॉल कीजिए कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा |

इसके बाद आप सभी को जिओ कंपनी की तरफ से एक मैसेज भेजा जाता है जिसमें आपका जियो सिम का मोबाइल नंबर रिचार्ज प्लांस वैलिडिटी और सभी ऑफर्स दिखते हैं ।

दोस्तों इस तरीके का इस्तेमाल करके आप सभी अपने जिओ सिम का नंबर निकाल सकते हैं । इसके बारे में पूरी जानकारी मैंने ऊपर आप सभी को पहले ही बता दी है ।

Jio Number Kaise Nikale

यदि आप भी नहीं जानते हैं कि Jio Number Kaise Nikale तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि आप सभी 129 पर कॉल करके भी अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं इसके साथ ही आप सभी USSD Code के द्वारा भी अपने जिओ सिम का नंबर पता लगा सकते हैं ।

इसके बारे में मैंने आप सभी को पोस्ट में पहले ही बता दिया है जिससे आप सभी सीख गए होंगे कि Jio Number Kaise Nikale मुझे आशा है कि आप अपने ऊपर की पोस्ट ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ा होगा ।

Jio Ka No Kaise Nikale

दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Jio Ka No Kaise Nikale तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं यदि आप सभी भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके पास My Jio App जरूर होगा | यदि आप सभी ने My Jio App में लॉग इन किया है तो आप सभी को My Jio App को ओपन करना होगा और होम पेज पर ही आपको आपका जिओ सिम का नंबर रिचार्ज प्लांस वैलिडिटी और उससे जुड़े हुए सभी ऑफर से दिखाई देंगे ।

लेकिन यदि आपने पहले से My Jio App में लॉग इन नहीं किया है तो आप सभी को Sign In करना होगा और आप सभी Sign In करने के बाद यह सारे ऑफिस का फायदा उठा सकते हैं इसके बारे में मैंने पहले ही पोस्ट लिख रखी है तो आप सभी को उस पोस्ट का नीचे लिंक दे रहा हूं आप सभी इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लीजिए |

यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें – My Jio App में अकाउंट कैसे बनाएं ?

Jio Sim Number Kaise Nikale

यदि अभी भी देखना चाहते हैं कि Jio Sim Number Kaise Nikale तो मैं आप सभी को पहले ही कई सारे तरीके बता चुका हूं लेकिन मैं आप सभी को सबसे आसान तरीका बता रहा हूं कि आप सभी USSD Code के द्वारा भी अपने जिओ सिम नंबर निकाल सकते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल के Dailer Pad को ओपन करना होगा ।
इसके बाद आप सभी को *1# या *580# डायल करना होगा | इसके बाद आप सभी के जिओ नंबर आप सभी के सामने दिखने लगेगा और उसके ऑफर से रिचार्ज , वैलिडिटी , प्लांस वगैरह सारा कुछ जो है आप सभी के सामने दिखने लगेगा ।
लेकिन मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहता हूं कि यह USSD Code सभी राज्यों में कार्य नहीं करता है तो आप सभी को अपने हिसाब से USSD Code चेक कर लेना है कि आप और आपके राज्य में कार्य कर रहा है या नहीं ।

जिओ का नंबर कैसे निकाले इसके लिए हमने वीडियो Embed कर दिया है

दोस्तों यदि आप जिओ का नंबर निकालने के लिए एक वीडियो देखना चाहते हैं तो वीडियो का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप सभी इस वीडियो को देख सकते हैं यह मेरे ही यूट्यूब चैनल का वीडियो है और इसका पूरा क्रेडिट Akg Mind यूट्यूब चैनल को जाता है तो आप सभी इस वीडियो को ध्यान पूर्वक जरूर देखें –

जिओ का नंबर निकालने से जुड़े हुए आपके मन में उठने वाले सवाल – FAQ

दोस्तों जियो से नंबर निकालने से जुड़े हुए जो आपके मन में सवाल आ रहे हैं उन सभी सवालों के जवाब में आप सभी के सामने दे रहा हूं तो आप सभी सवालों और जवाबों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –

व्हाट्सप्प से जिओ का नंबर कैसे निकाले?

दोस्तों आप जिओ सिम पर व्हाट्सप्प यूज़ करते हो तो WhatsApp एप्प पर जिओ नंबर देख सकते है इसके लिए आपको 7000770007 जिओ व्हाट्सप्प केयर नंबर को सेव करके के बाद इस नंबर पर My Plan लिखकर Send कर दें इसके बाद आपके जिओ नंबर पर चल रहे प्लान को देख सकते है और Check Details पर क्लिक करके जिओ नंबर को देख सकते है।

जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर क्या है?

दोस्तों अगर आप भी जिओ कंपनी का सिम यूज़ करते है और आपको रिचार्ज प्लान, रिचार्ज वैलिडिटी, जिओ ट्यून, इंटरनेट स्पीड आदि समस्या से जुड़ी जानकारी लेने के लिए 1991 या 199 पर कॉल कर सकते है। इस प्रकार आप सभी जिओ कस्टमर केयर हेल्पलाइन पर कॉल करके भी अपना आइडिया जिओ का सिम का नंबर पता कर सकते हैं ।

जिओ सिम का नंबर निकालने का कोड क्या है?

दोस्तों यदि आप सभी भी जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए कोड जानना चाहते हैं तो मैं आप सभी को जिओ सिम का नंबर निकालने का कोड बता रहा हूं । इसके लिए सबसे पहले आप सभी को जिओ नंबर का *1# या *2# नंबर को डायल करके जिओ नंबर चेक कर सकते है दूसरा 1299 पर कॉल करके जिओ नंबर को Message बॉक्स पर देख सकते है।

क्या माय जिओ ऐप पर आप जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं?

दोस्तों माय जिओ ऐप से आप अपना जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं सबसे पहले आप सभी को my.jio.app में अपने मोबाइल नंबर को डालकर लॉगइन करना होगा या फिर आपने पहले से लॉगिन कर रखा होगा तो वहां पर होम स्क्रीन पर आप सभी को मोबाइल नंबर दिख जाएगा ।

क्या जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए चार्ज कटता है?

मैं आप सभी को ऐसे बहुत सारे तरीके बताऊंगा जिससे आप सभी फ्री में जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं । जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं करता है ।

जिओ की सिम का नंबर कैसे निकाले?

दोस्तों यदि आप भी अपने जिओ की सिम का नंबर निकालना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने मोबाइल के डायल पैड में *1# ya *580# डायल करना होगा फिर इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें आप सभी का जिओ सिम का नंबर दिखाई देगा ।

सिम का नंबर कैसे निकाला जाता है?

दोस्तों अपने सिम का नंबर निकालने के लिए आप सभी को यूएसएसडी कोड *199# Dail करना होगा इसके बाद ओके पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक नया पॉपअप दिखाई देगा जिसमें आप सभी को VI मोबाइल नंबर दिखाई देगा । और यदि आपका जिओ का सिम है तो आप सभी 1299 पर कॉल करेंगे तो आप सभी को मोबाइल नंबर दिख जाएगा ।

बिना एप के मैं अपना जिओ नंबर कैसे जान सकता हूं?

बिना एप के आप सभी जिओ नंबर जानने के लिए आपको अपने मोबाइल के डायल पैड में 1299 पर कॉल करना होगा । इसके बाद आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमें आप सभी का मोबाइल नंबर के साथ-साथ मोबाइल की वैलिडिटी और रिचार्ज के प्लांस आप सभी के सामने दिखाई देंगे ।

मैं अपना जिओ सिम कैसे निकालूं?

आप सभी 198 तथा 1299 पर कॉल करके अपने जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं । इसके बारे में मैंने आप सभी को इस पोस्ट में सारी जानकारी दी है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं ।

अपना खुद का नंबर कैसे पता करें?

दोस्तों यदि आपका भी जिओ सिम का नंबर है और आप सभी अपना खुद का नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी 198 पर कॉल करके या फिर 1299 पर कॉल करके या फिर यदि आप यूएसएसडी कोड के द्वारा जानना चाहते हैं तो आप सभी को *1# या फिर *580# डायल करना होगा | उसके बाद आप सभी के मोबाइल स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज वैलिडिटी प्लांस वगैरा तब भी कुछ दिखाई देने लगेंगे ।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि Jio Ka Number Kaise Nikale , Jio Sim Ka Number Kaise nikale , Jio Number Kaise Nikale और Jio Sim Number Kaise Nikale | मुझे आप सभी पोस्ट को पढ़ने के बाद अपना जिओ का नंबर निकालना सीख गए होंगे क्योंकि इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को सिखा सकूं कि Jio Ka Number Kaise Nikale । मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट मददगार साबित हुई होगी ।

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं ।

मैं आप सभी के कमेंट को पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई भी जरूर करता हूं ।

दोस्तों आप सभी से एक निवेदन है कि आप सभी को पोस्ट के सबसे ऊपर टेलीग्राम चैनल का लिंक मिल जाएगा । मैं आप सभी से विनती करना चाहता हूं कि आप सभी मेरे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर कर लीजिए क्योंकि भविष्य में आप सभी को वहां पर अच्छे-अच्छे अपडेट लाने के लिए मैं सोच रहा हूं ।

आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ।

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

Leave a Comment