My Jio App से मोबाइल रिचार्ज करना सीखें: My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare

दोस्तों अगर आपके पास भी जिओ सिम का नंबर है और आप अपने जिओ सिम के नंबर को रिचार्ज करना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता है कि My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी My Jio App की सहायता से आसानी के साथ अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , तो चलिए शुरू करते हैं -:

My Jio App क्या है ?

दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते हैं कि My Jio App क्या है तो मैं आप सभी को बता देता हूं कि जिस प्रकार एयरटेल कंपनी का एयरटेल थैंक्स एप है वोडाफोन , आइडिया कंपनी का VI नामक ऐप है उसी प्रकार सभी कंपनी के अलग-अलग App होते हैं जो App उस सिम से रिलेटेड सारी जानकारी आप सभी को बताते हैं।

उसी प्रकार जियो सिम कंपनी का भी अपना ऐप है उस ऐप का नाम है My Jio App । My Jio App में आप अपना अकाउंट बनाकर आसानी के साथ अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी हुई सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

My Jio App से दूसरे का मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?

My Jio App में एकाउंट कैसे बनायें ?

दोस्तों अब बात आती है कि My Jio App में अकाउंट कैसे बनाएं। मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि अगर आपके पास भी जिओ सिम का नंबर है और आप अपने जिओ सिम के नंबर से जुड़ी भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को My Jio App में अपना अकाउंट लॉगइन करना होता है।

पहली बार My Jio App में अकाउंट बनाने के लिए आप सभी को अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना होता है इसके बारे में मैंने एक डिटेल में पोस्ट लिखी है उस पोस्ट का लिंक भी मैं नीचे दे देता हूं आप उस पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं उसमें मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बताई है कि आप सभी My Jio App में अकाउंट कैसे बना सकते हैं।

अगर आप My Jio App में अकाउंट बनाने के लिए वीडियो देखना चाहते हैं तो उस वीडियो का Link भी मैं नीचे दे देता हूं आप इस थंबनेल पर क्लिक करके My Jio App में अकाउंट बनाने के बारे में वीडियो भी देख सकते हैं इस वीडियो में आप सभी को पूरी जानकारी मैंने बताई हुई है कि आप My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare |

 My Jio App में Account बनाना सीखें

My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare

दोस्तों मैं अब आशा करता हूं कि आप सभी ने ऊपर की पोस्ट पढ़कर My Jio App में अकाउंट बनाना सीख लिया होगा | अब बात कर लेते हैं कि My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare | अगर आप भी My Jio App से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आप सभी को नीचे कुछ आसान से टिप्स के बारे में बता रहा हूं आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी के साथ My Jio App में मोबाइल रिचार्ज करना सीख जाएंगे तो चलिए इन स्टेप को देख लेते हैं -:

 (1). सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल के प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना है और प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में My Jio App को सर्च करके My Jio App डाउनलोड कर लेना है यदि आपने पहले से डाउनलोड कर रखा है तो फिर आप उसको अपडेट कर लीजिए ।

my jio app se mobile recharge kaise kare
My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare

 (2). इसके बाद आप सभी को My Jio App में अपना अकाउंट बना लेना है अकाउंट बनाने के लिए मैंने आप सभी को पहले ही जानकारी दी हुई है।

 (3). इसके बाद आप सभी को My Jio App ओपन करना है।

my jio app se mobile recharge kaise kare
My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare

 (4). अब आपको नीचे दाएं तरफ में Menu के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (5). Menu के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Recharge Your Number पर क्लिक करना है |

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (6). इसके बाद आपके सामने आपके मोबाइल नंबर के Popular Plans दिखने लगेंगे |

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (7). इसके बाद यदि आप अपने हिसाब के Plan लेना चाहते है तो उसे भी सेलेक्ट कर सकते हैं | जैसे -: ( 2.5 GB/Day Packs , 1.5 GB/Day Plans , 2 GB/Day Plans , 1 GB/Day Plans , 3 GB/Day Plans ) E.T.C.

my jio app se mobile recharge kaise kare

(8). यदि आप Annual Plans लेना चाहते हैं अर्थात 1 साल के लिए मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप बगल में Annual Plans को सेलेक्ट कर सकते हैं।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (9). यदि आप मोबाइल डाटा का रिचार्ज करना चाहते हैं तो बगल में आप सभी को डाटा का ऑप्शन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करके डाटा रिचार्ज के ऑप्शन को चुन सकते हैं।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (10). इसके बाद यदि आप More Options को सेलेक्ट करते हैं तो वहां पर आप सभी को कुछ इस प्रकार के नीचे फोटो में दिखाए गए Plans दिखेगा जिन्हें आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।

my jio app se mobile recharge kaise kare

(11). अब आप अपने हिसाब से कोई भी Plans को चुन सकते हैं लेकिन मैं आप सभी को यह बता देता हूं कि यदि आप Yearly वाला प्लान लेते हैं तो उसमें कुछ फायदा मिलता है , जैसे कि नीचे मैं आप सभी को फोटो में दिख भी रहा होगा यहां पर मैं 1 साल का प्लान ले रहा हूं तो उसमें 365 दिन के साथ 23 दिन + 87GB डाटा मुझे ज्यादा मिल रहा है |

इसका मतलब यह है कि यह प्लान ₹2999 में है जिसमें वैलिडिटी मुझे 365 Days + 23 Days = 388 Days मिल रही है जिसमें 2.5 GB Data प्रतिदिन मुझे मिलेगा | अगर आप भी ऐसे कोई प्लान चुनते हैं तो कोई भी प्लान चुनने के बाद आप सभी को आगे Buy का ऑप्शन पर क्लिक कर रहा होगा।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (12). Buy पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने कुछ इस तरीके का पेज आ जाएगा जिसमें आप सभी जिओ नंबर पर आप सभी ने जो UPI ID बना रखी है उस UPI ID से भी पेमेंट कर सकते हैं इसके साथ Google Pay , Bhim Upi ID के साथ-साथ डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , एटीएम कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं |

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (13). इसके साथ ही आप Netbanking , Paytm , Amazon Pay , Jio Money , Mobikwik Wallet के साथ – साथ Pay Later में Paytm Postpaid और Simpl इन तरीकों से भी पेमेंट कर सकते हैं। इनमें से जिसको भी आप को चुनना है आप उसको सेलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (14). इसके बाद मैं यहां पर Jio की UPI ID को सेलेक्ट कर लेता हूं और इसके बाद आप सभी को Pay के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (15). इसके बाद आप सभी के सामने आपका बैंक अकाउंट खुल कर आ जाएगा | आप सभी को उस बैंक अकाउंट को क्लिक करके कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (16). इसके बाद आप सभी को अपना 6 डिजिट का UPI PIN डालकर पेमेंट कर देनी है ।

my jio app se mobile recharge kaise kare

 (17). पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आप सभी का मोबाइल रिचार्ज कंप्लीट हो जाता है।

इस प्रकार आप आसानी के साथ My Jio App की सहायता से अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर सकते हैं | इस पोस्ट में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बताई है कि आप My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare , और मैं आशा करता हूं कि आप सीख गए होंगे कि My Jio App से आप अपना मोबाइल रिचार्ज किस प्रकार कर सकते हैं।


\

Conclusion

दोस्तों ऊपर बताई गई पोस्ट में अगर आपने ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आप सभी को पता चल गया होगा कि My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare क्योंकि इस पोस्ट को मैंने इसी विषय पर लिखा था | इस पोस्ट में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बताई है और इस पोस्ट को लिखने का पूरा मकसद यही था कि आप सभी को पता चल सके कि आप सभी कहीं पर भी किसी दुकान में न जाकर आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही My Jio App की सहायता से अपना मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हैं |

मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने यह पोस्ट यहां तक पढ़ी है तो आप सभी को पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप सभी को पता चल गया होगा कि आप My Jio App Se Mobile Recharge Kaise Kare |

आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए

पेटीएम अकाउंट डिलीट कैसे करें

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

Leave a Comment