Navi App मे लोन कैसे लें: Navi Loan Kaise Le

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप Navi Loan Kaise Le या आप पर्सनल लोन या फिर होम लोन कैसे ले सकते हैं |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

Navi Loan App पर आप पर्सनल लोन, होम लोन दोनों ले सकते हैं मैं आप सभी को पर्सनल लोन का तरीका बताने वाला हूं दोस्तों आप सभी Navi Loan लेना चाहते हैं तो मैं आप सभी को कुछ तरीके बताऊंगा जिनसे आप Navi Loan लेना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

Navi Loan Kaise Le

दोस्तों हमें कभी ना कभी आपातकालीन स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ जाती है और आपको कहीं से भी पैसा नहीं मिल रहा है तो आप इस ऐप की मदद लेकर इस ऐप पर लोन ले सकते हैं। दोस्तों आज के समय में लोन लेना काफी आसान हो गया है और वह भी आप घर बैठे लोन ले सकते हैं इसके लिए आप सभी को बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है आप सभी अपने मोबाइल फोन से ही घर बैठे Navi App पर Loan ले सकते हैं।

अगर दोस्तों आप भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन लेना चाहते हैं, आपको लोन कहीं पर भी नहीं मिल रहा है तो आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है | मैं काफी आसान तरीके से आप सभी को बताऊंगा कि आप Navi App पर लोन कैसे ले सकते हैं। Navi Loan App Best है , अगर लोन के मामले की बात की जाए तो आप सभी को Navi Loan लेना काफी आसान है |

यह भी पढ़ें 👍 -: Google Pay से लोन कैसे लें ?

Navi Loan Kaise Le Instantly 2023 | Navi App Me Personal Loan Kaise Le
Navi Loan Kaise Le | Navi App Me Personal Loan Kaise Le

Navi Loan App

आप सभी को मैं इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी दूंगा कि आप Navi App में कितने रुपए का लोन ले सकते हैं कितने प्रतिशत का आप सभी को ब्याज लगेगा इनका प्रोसेसिंग चार्ज क्या होता है आप सभी को पूरी जानकारी कंपलीट प्रोसेस में बताऊंगा।

तो चलिए इस आर्टिकल को बिल्कुल ध्यान से पढ़िएगा , इस आर्टिकल को पढ़ते समय आप सभी के मन में कुछ सवाल आ रहे होंगे उन सवालों को बताऊंगा और उनके जवाब भी आप सभी को इस पोस्ट में मिल जाएंगे तो आप सभी को इस पोस्ट को Last तक पढ़ना है तो चलिए शुरू करते हैं -:

यह भी पढ़े -: Jio Number ki Call Details Kaise Nikale

(1). Navi App में कौन-कौन लोन ले सकता है ?

(2). Navi App में कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है ?

(3). Navi App में लोन लेने पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है ?

(4). Navi App में लोन लेने के लिए आप सभी को कौन-कौन से जरूरी कागजात चाहिए होते हैं ?

(5). Navi App में कितने समय तक के लिए आप लोन ले सकते हैं ?

(6). Navi App से लोन लेने का कितने रुपए प्रोसेसिंग चार्ज लगता है ?

(7). Navi App कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?

(8). क्या Navi App में लोन लेना सही है सुरक्षित है या नहीं ?

Navi Loan से जुड़े आपके सवाल

दोस्तों Navi Loan से जुड़े आपके मन में बहुत सारे सवाल आ रहे होंगे उन सभी सवालों के जवाब मैंने इस पोस्ट के माध्यम से दिया है अगर आप भी Navi Loan लेना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कीजिए आप सभी को सारी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं -:

(1). Navi App में कौन-कौन लोन ले सकता है ?

दोस्तों अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो Navi App में आप दो तरीके से लोन ले सकते हैं , एक तरीका पर्सनल लोन और दूसरा तरीका है होम लोन। अगर होम लोन की बात करें तो आप सभी को होम लोन मिल सकता है अगर आप कहीं पर काम करते हैं तो आप लोन ले सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपका कोई व्यापार है आप खुद एक व्यापारी हैं तो भी आप लोन ले सकते हैं। यह दोनों तरह के लोग लोन ले सकते हैं इसका मतलब अगर आप कोई व्यापारी हैं या फिर कोई कामगार मजदूर हैं तब भी आप यहां पर पर्सनल लोन या फिर होम लोन ले सकते हैं।

(2). Navi App में कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है ?

दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को ऊपर बताया है कि Navi App में आप 2 तरीके के लोन ले सकते हैं तो दोनों तरीके के लोन में अलग-अलग आप सभी को रुपए मिलते हैं। अगर पर्सनल लोन की बात की जाए तो आप सभी को इस ऐप में ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल सकता है।

अगर आप होम लोन लेना चाहते हैं तो होम लोन आप सभी को इस ऐप पर 1.50 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकता है।

(3). Navi App में लोन लेने पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगता है ?

दोस्तों Navi App से लोन लेने पर आप सभी को एक बात का ध्यान देना है कि आप सभी जितने रुपए ले रहे हैं उसके हिसाब से और आपके जो भी डाक्यूमेंट्स आप जमा करेंगे उसके हिसाब से आपके ऊपर ब्याज दर लगाई जाती है और यह ब्याज दर आपके रुपए के अमाउंट पर भी निर्भर करता है अगर पर्सनल लोन की बात की जाए तो आपको 12% से लेकर 36% तक का सालाना ब्याज देना पड़ सकता है |

अगर आप ज्यादा लोन लेना चाहते हैं तो आपका ब्याज दर कम होगा अगर आप लोन कम लेंगे तो आपका ब्याज दर ज्यादा देना पड़ेगा अर्थात पूरी तरीके से अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपके लोन का अमाउंट पर निर्भर करता है कि आपका कितना प्रतिशत ब्याज लगाया जाएगा।

(4). Navi App में लोन लेने के लिए आप सभी को कौन-कौन से जरूरी कागजात चाहिए होते हैं ?

दोस्तों अगर हम पर्सनल लोन की बात करें तो आप एक आम आदमी हैं और आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको कौन-कौन से कागजात सबमिट करने पड़ सकते हैं , तो आप सभी को बता देता हूं कि अगर आप कोई काम करते हैं तो आपका आधार कार्ड नंबर , आपका Pan Card नंबर और एक सेल्फी और जहां भी जॉब करते हैं उस कंपनी का नाम और कितनी तनख्वाह मिलता है यह सब जानकारी आप सभी को लोन लेने के लिए जरूरी होता है इसके बाद ही आप सभी को लोन मिल पाता है।

इसके साथ ही अगर आप कोई व्यापार करते हैं आप कोई व्यापारी हैं तो आप सभी को अपने व्यापार से जुड़ी कुछ जानकारी देनी पड़ेगी कि आप कितने समय से इस व्यापार में काम कर रहे हैं आप सभी का इस में सालाना कितना कमाई हो जाती है इसके साथ ही आप सभी को आधार कार्ड , पैन कार्ड और एक सेल्फी देना होगा तब इसके बाद आप सभी को व्यापार के माध्यम से लोन मिल जाएगा।

लेकिन दोस्तों अगर होम लोन की बात करें तो आप सभी को बस कुछ जानकारी देनी होंगी अपने घर के बारे में और कुछ आसान तरीके बताने होंगे कि आप किस जगह के लिए आप होम लोन करा रहे हैं इसके बाद आप सभी को कुछ जमीन के कागजात दिखाने होंगे और आप सभी को आसानी के साथ लोन मिल जाता है।

(5). Navi App में कितने समय तक के लिए आप लोन ले सकते हैं ?

दोस्तों अगर पर्सनल लोन की बात करें तो Navi App में पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 6 साल तक के लिए दिया जाता है |

लेकिन अगर हम होम लोन की बात करें तो Navi App में होम लोन लेने के लिए आप सभी को 25 साल तक का समय दिया जाता है कि आप 25 साल में अपना ब्याज दर चुका सकते हैं जितना भी आपने लोन लिया है उसका अमाउंट आप 25 साल तक के लिए होम लोन ले सकते हैं।

(6). Navi App से लोन लेने का कितने रुपए प्रोसेसिंग चार्ज लगता है ?

दोस्तों अगर हम Navi App से लोन की प्रोसेसिंग फीस की बात करें तो आप सभी को 1499 रुपए से लेकर ₹7499 तक का प्रोसेसिंग फीस लगाया जाता है इसके साथ ही इसी रुपए पर GST भी शामिल की जाती है यानी कि GST इसके बाद जोड़ी जाती है। या प्रोसेसिंग फीस सब पर बराबर नहीं लगता है |

यह आपके लोन के अमाउंट पर भी निर्भर करता है कि आपका लोन अमाउंट अगर ज्यादा लेंगे तो उसके हिसाब से प्रोसेसिंग फीस ज्यादा लगेगी अगर आप लोन अमाउंट कम लेते हैं तो उसके हिसाब से प्रोसेसिंग फीस कम लगेगी अगर बात की जाए तो आपको ओवरऑल आपने जितना भी लोन लिया है उस लोन पर निर्भर करता है कि आपकी प्रोसेसिंग फीस कितनी ली जाएगी।

(7). Navi App कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं ?

दोस्तों अगर बात की जाए कि आप Navi App कैसे और कहां से डाउनलोड कर सकते हैं तो दोस्तों आप सभी को कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है मैं आप सभी को यहीं पर इसी आर्टिकल के नीचे मैं आप सभी को डाउनलोड लिंक दे देता हूं जो ओरिजिनल Navi App का लिंक है आप उस डाउनलोड लिंक पर Click करके Navi App को डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Navi App -: Click Here

(8). क्या Navi App में लोन लेना सही है सुरक्षित है या नहीं ?

दोस्तों अगर बात की जाए की Navi App में आप लोन लेना चाहते हैं और आपके मन में यह विचार आ रहा है कि Navi App में लोन लेना सही है, सुरक्षित है या नहीं तो मैं आप सभी को बता देता हूं कि भारत सरकार की RBI के द्वारा Navi App को पूरी तरीके से सही बताया गया है अर्थात आसान शब्दों में आप सभी को बता देता हूं कि Navi App पर आप पूरा विश्वास कर सकते हैं |

यह भारत सरकार के अधीन ऐप काम करता है इस पर आपको पूरी तरीके से विश्वास करना चाहिए और आप यहां से सुरक्षित और आसान तरीके से लोन ले सकते हैं।

यह भी पढ़े 👍-: आधार कार्ड में अपनी फोटो कैसे चेंज करें ?

Navi Loan Kaise Le Instantly 2023 | Navi App Me Personal Loan Kaise Le
Navi App मे लोन कैसे लें: Navi Loan Kaise Le

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ लिया है और आपको सारी जानकारी पता चल गई है कि आप Navi App से आसान तरीके से कैसे लोन ले सकते हैं | अगर आपको कोई भी समस्या आ रही हो तो मैं वीडियो का एक लिंक दे देता हूं जो मेरे ही चैनल Akg Mind का है, मेरा एक YouTube चैनल भी है जिसका नाम है Akg Mind । दोस्तों इस वीडियो में आप जाएंगे तो आप सभी को सारी जानकारी मिल जाएगी और आपको प्रैक्टिकल पता चल जाएगा कि आप Navi App से कैसे लोन ले सकते हैं।

Video Link -: Click Here

Navi Loan Internet Rate

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Navi Loan Internet Rate क्या है अर्थात Navi Loan App में Internet Rate क्या है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Navi Loan में Interest Rate 9.99% से लेकर 45% है। जिसमें आप सभी को प्रोसेसिंग फीस 2.5% से लेकर 6% तक है और इसके साथ न्यूनतम 1499+ GST और अधिकतम 7499+ GST का चार्ज लिया जाता है।

Navi Loan Customer Care Number

दोस्तों अगर आप भी Navi Loan Customer Care Number जानना चाहते हैं आपको नहीं पता है Navi Loan Customer Care Number क्या है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Navi Loan Customer Care Number 814754555 है इसके साथ ही ईमेल आईडी है help@navi.com , दोस्तों इस नंबर पर कॉल करके आप Contact कर सकते हैं और इसके साथ ही मेल पर ईमेल करके भी contact कर सकते हैं।

Navi Loan Eligibility

दोस्तों Navi Loan Eligibility चेक करने के लिए मैं आप सभी को कुछ बातें बताता हूं जिससे आप Navi Loan Eligibility के बारे में समझ जाएंगे | सबसे पहले आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। इसके साथ ही आप का निवास भारत में होना चाहिए। इसके साथ ही आप Self Employed या Salaried होने चाहिए और आपकी सालाना Income 3 लाख रुपये तक होनी चाहिए। दोस्तों अब सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपका Cibil Score 650 के ऊपर होना चाहिए तब आप Navi Loan Eligibility के लिए apply कर सकते हैं |

Navi Loan App Fake Or Real

अब दोस्तों आप में से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Navi Loan App Fake Or Real है दोस्तों मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि Navi Loan App देता है और यह लोन देने के लिए काफी प्रसिद्ध ऐप में से एक है। आप Navi Loan App से बहुत ही आसानी के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Navi Loan EMI Calculator

दोस्तों अगर आप भी Navi Loan EMI Calculator के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आप सभी को उदाहरण के रूप में बता देता हूं कि यदि आपने ₹100000 का लोन लिया है और Interest Rate 9.9% है और 3 साल के लिए आपने लोन लिया है तो आप सभी की Monthly EMI 3222 रुपए होगी और Total Interest आपका ₹15993 होगा । अर्थात 3 साल में आपको ₹115993 का भुगतान करना होगा। इस प्रकार Navi Loan EMI Calculator की सहायता से आप सभी अपने पर्सनल लोन को Amoung Interest Rate और समय के हिसाब से चेक करके पता लगा सकते हैं कि आप सभी को कितना रुपए interest देना होगा ।

Is Navi Loan App Safe

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Is Navi Loan App Safe अर्थात क्या Navi Loan App सुरक्षित है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि जी हां यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित है । Navi Loan App की सहायता से आप आसानी के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप में आप सभी को ₹10000 से लेकर ₹2000000 तक का लोन मिल जाता है।

Navi Loan Reviews

दोस्तों अगर Navi Loan Reviews की बात करें तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Play Store में Navi Loan App का 4.1 रेटिंग है और 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे Reviews दिया है और इसके Reviews बहुत ही अच्छे हैं आप Navi Loan Reviews पढ़ सकते हैं । Navi App की Rating और Reviews अच्छे हैं जिसमें से 375794 लोगों ने अब तक इसे Rating और Review है ।

 

 

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने Navi Loan , Navi Loan App और Navi Loan Interest Rate , Navi Loan Customer Care Number और Navi Loan Eligibility के साथसाथ Navi Loan App Real Or Fake है , इन सभी बातों के जानकारी आप सभी को दी है। इसके साथ ही मैंने Navi Loan Emi Calculator के बारे में भी आप सभी को बताया है और मैं आशा करता हूं कि आप सभी Navi Loan के बारे में जो भी जानकारी चाहते थे आप सभी सीख गए होंगे।

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं मैं आप सभी के कमेंट के पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई भी करता हूं।

दोस्तों Navi Loan से रिलेटेड और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी को एक नोटिफिकेशन बेल दिख रहे हो कि उस नोटिफिकेशन बेल को दबा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

यह भी पढ़ें -👍-: Pan Card Ghar Baithe Kaise Banaye ?

यह भी पढ़े -: Jio Number ki Call Details Kaise Nikale

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

Leave a Comment