Discover job-related posts here & end your search for the perfect job or Whether you are looking for opportunities for yourself or helping your friends.
Passport Size Photo Kaise Banaye

पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाए: पूरी जानकारी हिन्दी मे

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Passport Size Photo Kaise Banaye । दोस्तों अगर आप सभी भी पासपोर्ट साइज फोटो नहीं बनाना जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ेंगे तो आप सभी को पता चल जाएगा कि आप सभी Passport Size Photo Kaise Banaye

दोस्तों पासपोर्ट साइज फोटो बनाना बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आज के समय में यदि हम कोई भी ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं या फिर किसी भी कार्य में जो कि ऑनलाइन माध्यम से होना होता है उसमें हमारी पासपोर्ट साइज फोटो मांगी जाती है जैसे कि आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस इन सभी डाक्यूमेंट्स में हमें पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है|

आज की पोस्ट में मैं आप सभी को सिखाने वाला हूं कि आप सभी Passport Size Photo Kaise Banaye तो चलिए शुरू करते हैं -: 

Passport Size Photo Kaise Banaye

दोस्तों पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए आप सभी को इंटरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन ऐप्स मिल जाएंगे लेकिन इसमें कुछ एप्प एक होते हैं जिनसे आप पासपोर्ट साइज फोटो नहीं बना सकते हैं लेकिन हम आप सभी को पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए एकदम सही और आसान तरीका बताएंगे।

सबसे पहले मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आप सभी अगर सीखना चाहते हैं कि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं तो इसके लिए मैं आप सभी को कुछ आसान तरीके बताऊंगा जिसकी सहायता से आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाना सीख जाएंगे।

दोस्तों वर्तमान समय में पासपोर्ट फोटो का बहुत ही इस्तेमाल किया जा रहा है अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Passport Size Photo Kaise Banaye, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें लेकिन मैं आप सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि पासपोर्ट साइज फोटो बनाने से पहले आप सभी को यह जान लेना अति आवश्यक है कि Passport Size Photo Kya Hai तो इसके लिए सबसे पहले सीख लेते हैं कि Passport Size Photo Kya Hai ?

यह पोस्ट भी पढ़ें: बिना मोबाइल लिए किसी दूसरे के WhatsApp मैसेज अपने मोबाइल में देखना सीखें

Passport Size Photo Kya Hai

दोस्तों पासपोर्ट साइज फोटो एक बहुत ही अहम दस्तावेज है जिसकी जरूरत हमें प्रतिदिन किसी न किसी कार्य में लगती रहती है जैसे की नौकरी के लिए आवेदन करना , ऑनलाइन फॉर्म भरने के प्रयोग में लेना और इसके साथ ही आधार कार्ड , वोटर आईडी , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड और बहुत से जरूरी दस्तावेजों में पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता पड़ती है। अब मैं आप सभी को बताता हूं कि Passport Size Photo Kya Hai ?

दोस्तों किसी भी व्यक्ति के एक निर्धारित मानक के अनुसार कोई भी प्राप्त फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो कह सकते हैं अर्थात पासपोर्ट साइज फोटो की लंबाई और चौड़ाई का मानक निर्धारित किया जाना चाहिए | इस मानक के अनुसार तैयार फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो फोटो को पासपोर्ट साइज फोटो कहते हैं ।

भारत में पासपोर्ट फ़ोटो की साइज क्या है ?

दोस्तों मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि दुनिया के सभी देशों में पासपोर्ट फोटो का साइज अलग-अलग होता है लेकिन अगर भारत के पासपोर्ट फोटो की साइज की बात करें तो इंच में 1.3 7 ×1.77 होता है इसका मतलब होता है कि फोटो की चौड़ाई 1.37 इंच है और लंबाई 1.77 इंच होती है |

इस प्रकार आपको पता चल गया होगा कि भारत में पासपोर्ट साइज फोटो की लंबाई चौड़ाई क्या होती है। और यदि मिलीमीटर की साइज की बात करें तो 35×45 मिलीमीटर होता है अर्थात इसका मतलब होता है कि चौड़ाई 35 मिलीमीटर और लंबाई 45 मिलीमीटर होता है ।

Photoshop Me Passport Size Photo Kaise Banaye

दोस्तों Adobe फोटोशॉप विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एडोब इंक के द्वारा बनाया गया और जारी किया गया एक रास्टर ग्राफिक एडिटर है | यह मेजर फोटो एडिटिंग के साथ-साथ छोटे पैमानों के उद्देश्य से भी सबसे बड़ी यूज किए जाने वाले सॉफ्टवेयर में से एक माना जाता है |

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाना सीख सकते हैं इसके साथ ही Banner, Logo ,वेबसाइट डिजाइन और बहुत सारी चीजें आप बना सकते हैं अगर आप भी फोटोशॉप से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना सीखना चाहते हैं तो मैं आप सभी को नीचे कुछ आसान से स्टेप्स बता रहा हूं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी के साथ सीख सकते हैं कि Passport Size Photo Kaise Banaye, तो चलिए शुरू करते हैं -:

◆ दोस्तों सबसे पहले आपको Adobe Photoshop को ओपन करना होगा |

◆ इसके बाद आप अपनी फाइल में जाएंगे और वहां फ़ाइल को ओपन करना होगा | आप सभी को इमेज को फोटोशॉप में इंपोर्ट कर लेना होगा।

◆ इसके बाद आप फ्लैश ड्राइव या कैमरे से या जहां भी आपने अपनी फोटो को डिवाइस में स्टोर करके रखा है वहां से आप सभी को अपने इमेज को सेलेक्ट कर लेना है।

◆ इसके बाद आप सभी को एक बात का ध्यान देना है कि आप सभी पासपोर्ट फोटो पैरामीटर्स के अनुसार कॉपी या स्कैन की गई इमेज को परमिशन नहीं होगी |

◆ अब क्रॉप टूल पर जाकर इसे क्रॉप कर लेना है।

◆ क्रॉप करने के बाद आप सभी को ड्रॉपडाउन ऑप्शन के लिस्ट में 1×1 स्क्वायर के ऑप्शन को चुनना होगा।

◆ पासपोर्ट फोटो में अपने कंधों को शामिल करने के लिए क्रॉप सिलेक्टर को खींचना होगा और अपनी हेयर लाइन के ठीक ऊपर समाप्त करें क्रॉप किए गए हिस्से का साइज बदलने के लिए कोणों पर क्लिक करके या क्रॉप करके या हिस्से पर क्लिक करके उसे ट्रांसफर करने के लिए आप सभी को खींचना होगा।

◆ इसके बाद सबसे ऊपर क्रॉप बार मैं आपको एक फोटो क्रॉप करने के बाद size को adjust करना होगा |

◆ Size Adjust करने के लिए आप सभी को ऑप्शन डिस्प्ले करेगा।

◆ इसके बाद अपनी तस्वीर का साइज बढ़ाने के लिए इसे 2×2 पर ले जाना होगा और बाहर के अंत में बॉक्स में चेक करना होगा |

◆ इसके बाद फोटोशॉप में processed होने के बाद फोटो को following parameters का पालन करना चाहिए जिसके द्वारा फोटो को 2×2 इंच होना चाहिए।

◆ इसके बाद फिर ठोड़ी के नीचे वालों के ऊपर तक मापा जाता है और 1-13/8 इंच के बीच में होना चाहिए और सिर फोटो के ठीक से होकर Focused होना चाहिए और फिर का रेशियो फोटो का 50% होना चाहिए।

◆ इसके बाद अब फोटो का साइज चुनने के लिए आप सभी को फोटो को चुनना होगा आपकी फोटो का साइज 2×2 इंच होना चाहिए और Resolusion 300 होना चाहिए।

◆ इसके बाद पूरी फोटो को सेलेक्ट करने के लिए आप सभी को CTRL+A दबाना होगा और फिर फोटो की कॉपी बनाने के लिए CTRL+C दबाना होगा।

◆ इसके बाद अब फोटो पर क्लिक करें और फिर कैनवास साइज पर नेगेटिव करना होगा । 4 ×6 फोटो पेपर पर प्रिंट करने के लिए कैनवास की साइज को 6 इंच चौड़ा और 4 इंच ऊंचाई में एडजस्ट करना होगा।

◆ फिर इसके बाद पहली फोटो को शिफ्ट करने के लिए नीचे लाल ब्लॉक पर क्लिक करना होगा फिर ओके पर क्लिक करके करना होगा और फोटो की कॉपी पेस्ट करने में करने के लिए CTRL+V पर क्लिक करना होगा और अंत में आप सभी को फोटो को फिट करने के लिए इधर-उधर घुमाने के लिए move tool का इस्तेमाल करना होगा।

दोस्तों इस प्रकार आप फोटोशॉप की मदद से पासपोर्ट साइज फ़ोटो बनाना सीख गए होंगे । मैंने आप सभी को बताया है कि इस प्रकार आप फोटोशॉप की सहायता से आसानी के साथ पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।

पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप भी पासपोर्ट साइज फोटो को प्रिंट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को कलर प्रिंट का उपयोग करना होगा। अब मैं आप सभी को बता देता हूं कि आप सभी पासपोर्ट साइज फोटो को प्रिंट करने के लिए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिन स्टेप्स को मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं तो चलिए शुरू करते हैं -:

◆ सबसे पहले आप सभी को कई तस्वीरों को एक साथ 4R सीट में डाउनलोड कर लेना होगा।

◆ इसके बाद आप सभी को अपनी आवश्यकताओं को जांच लेना है और सही से 4R फोटोग्राफिक पेपर जैसे ( मैट, सेमी-मैट और ग्लासी पेपर का प्रयोग) करना होगा।

◆ इसके बाद बिना किसी मारजिंग के 4R सीट प्रिंट करना होगा और निश्चित करना होगा कि 4R तस्वीर बिल्कुल 4R फोटो पेपर के फिट बैठ रही होगी |

◆ इसके बाद 4R सीट को ग्रे लाइनों के साथ काटे और आपकी प्रिंट हुई की भी तस्वीर को मिला जाएंगी।

◆ इसके बाद आप सभी को अपने प्रिंटर में आदेश देना है और आप सभी का पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट हो जाएगा।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ ही गए होंगे कि पासपोर्ट साइज फोटो प्रिंट कैसे करें मैं आशा करता हूं आप सभी को मैंने पूरी जानकारी बता दी है।

Passport Size Photo In Cm

दोस्तों अब बात करते हैं कि Passport Size Photo In CM में कितना होता है ,तो मै आप सभी को बताना चाहता हूं कि Passport Photo का size Centimeter में 3.5cmX4.5cm होता है |जिसमें की 3.5cm photo की width होता है जिसका मतलब चौड़ाई होता है और 4.5cm photo की height होती है जिसका मतलब की ऊंचाई होता है |

दोस्तों इस प्रकार आप जानते होंगे कि पासपोर्ट साइज फोटो का सेंटीमीटर में कितना साइज होता है मैंने आप सभी को ऊपर बारीकी से पूरी जानकारी दे दी है । अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि पासपोर्ट साइज फोटो मिलीमीटर में कितना होता है तो मैं आप सभी को आगे यह भी बता देता हूं कि पासपोर्ट साइज फ़ोटो मिलीमीटर में कितना होता है तो चलिए शुरू करते हैं -:

SBI बैंक का CIF नम्बर कैसे पता करें ?

Passport Size Photo In MM

दोस्तों आप बात करते हैं Passport photo का साइज़ millimeter में size कितना होता है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Passport फ़ोटो का साइज मिलीमीटर में 35mmX45mm होता है , जिसमें की 35mm photo की width होती है जिसका मतलब फ़ोटो की चौड़ाई होती है और 45mm photo की height होती है जिसका मतलब फ़ोटो की ऊंचाई होती है |

इस प्रकार आप जान गये होंगे कि Passport Photo Size In MM में कितना होता है । दोस्तों मैंने आप सभी को बता दिया है कि पासपोर्ट फोटो का साइज मिलीमीटर में कितना होता है । अब आपके मन मे सवाल आ रहा होगा कि पासपोर्ट साइज फोटो inches में कितनी होती है तो मैं आप सभी को यह भी बता देता हूं कि पासपोर्ट साइज की फोटो इंच में कितनी होती है तो चलिए शुरू करते हैं -:

Passport Size Photo In Inches

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि Passport Photo Size In Inches में कितना होता है। दोस्तों अगर आप भी पासपोर्ट साइज फोटो का इंच में कितना होता है यह जानना चाहते हैं तो आप सभी को इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना है जिसमें मैंने आप सभी को पासपोर्ट फोटो साइज इंच में कितना होता है इसके बारे में पूरी जानकारी बताइए|

मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि पासपोर्ट फोटो का Size Inch में 1.37inX1.77in होता है , जिसमें की 1.37inch photo की width होती है जिसका मतलब चौड़ाई होती है और 1.77inch photo की hight होती है जिसका मतलब ऊँचाई होती है |

Passport Size Photo Kaise Banaye
Passport Size Photo Kaise Banaye

फ़ोटो को पीडीएफ कैसे बनायें

Conclusion

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में आप सभी को बताया है कि आप Passport Size Photo Kaise Banaye | इसके साथ ही पासपोर्ट फोटो की साइज मिलीमीटर में कितनी होती है और पासपोर्ट फोटो की साइज सेंटीमीटर में कितनी होती है | इसके साथ ही मैंने आप सभी को बताया है कि पासपोर्ट फ़ोटो की साइज इंच में कितनी होती है ।

मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बताई हुई है और मैं आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को पढ़कर आप सभी सीख गए होंगे कि Passport Size Photo Kaise Banaye, क्योंकि मैंने इस पोस्ट के माध्यम से A to Z जानकारी आप सभी को हिंदी में बतायी है ।

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *