आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से मैं बताने वाला हूं कि आप Photo Ko Pdf Kaise Banaye Online। आप सभी के पास बहुत सारी फोटो है और आप सभी को उन फोटो को किसी के पास पीडीएफ फाइल में बनाकर भेजना है और आप नहीं जानते हैं कि फोटो को पीडीएफ फाइल में कैसे बदलते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ेंगे तो आप सभी को पता चल जाएगा कि आप Photo Ko Pdf Kaise Banaye Online |
अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि फोटो या फिर किसी भी इमेज को पीडीएफ फाइल में कैसे बदलते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:
Photo Ko Pdf Kaise Banaye Online
दोस्तों हमें कभी ना कभी फोटो को पीडीएफ बनाने की आवश्यकता पड़ जाती है। आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको यह प्रॉब्लम आती है कि वह फोटो से पीडीएफ नहीं बना पाते हैं। कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि हमें कहीं पर कोई फोटो या इमेज को पीडीएफ फॉर्मेट में भेजना होता है। और हम परेशान हो जाते हैं कि अब फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें।
लेकिन दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है फिर भी आप अपने मोबाइल से आप फोटो को पीडीएफ में बदल सकते हैं। अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।
Photo Ko Pdf Kaise Banaye
दोस्तों क्या आप भी सीखना चाहते है कि मोबाइल से फोटो को पीडीएफ फाइल में कैसे बदलते हैं । दोस्तों आप सभी इस post में सीखेंगे कि किसी एक या बहुत से Image या Photo को एक pdf File में Convert कैसे किया जा सकता है |
दोस्तों कभी कभी हम अपने मोबाइल में कुछ महत्वपूर्ण नोट्स या डॉक्यूमेंट के फोटो लेते है और उन बहुत सारे Photos को एक Single Pdf File में बदलना चाहते है , तो इसके लिए मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप किस प्रकार बहुत से Photos या Images को Ek Single PDF File में Change कर सकते हैं |
दोस्तों इस तरह आप बहुत से Photos या Images को PDF File में बदलकर बहुत आसानी से किसी से शेयर कर सकते हैं और अपने मोबाइल फ़ोन में PDF File को Save करके भी रख सकते हैं |दोस्तों आप इस तरीके का इस्तेमाल करके किसी भी Forms, Pictures, Receipt, Notes को अपने फ़ोन में फोटो लेकर उसे PDF File में स्कैन करके हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते हैं |
फ़ोटो से पीडीएफ बनाना क्यों जरूरी है ?
दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप लोगों ने बहुत बार देखा होगा कि आपको अपने विषय के लिए बहुत से Notes बनाना पड़ता है जिससे आप अपने किताब या कॉपी का एक एक करके बहुत से फोटो खींचकर अपने मोबाइल में रखते हैं अब इन फोटो को आवश्यकता अनुसार ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम होता है इससे आपका समय बहुत व्यर्थ चला जाता है और आपकी पढ़ाई भी सही से नहीं हो पाती है ।
इसके साथ ही कई बार आप अपने विषय के Notes को अपने किसी दोस्त को Whatsapp में भेजते हैं जहां आपको सभी Notes के फोटो एक-एक करके भेजने पड़ते हैं जिससे आपको तथा आपके दोस्तों दोनो को समस्या आती है । अगर आप Jpg to pdf convert कर ले अर्थात फ़ोटो को PDF में बदल लें तो आपको भेजने में भी आसानी होगी और आपके दोस्त को समझने में भी आसानी होगी | इसके साथ ही फोटो का क्वालिटी भी खराब नहीं होता है जिससे आप अपने PDF को आसानी से पढ़ सकते हैं ।
इन सभी समस्याओं से बचने के लिए Photo को PDF File में बदलना जरूरी हो जाता है |
फोटो को पीडीएफ बनाने का सही तरीका
दोस्तों अगर आप भी फोटो को पीडीएफ में बदलने का सही तरीका सीखना चाहते हैं। तो मैं आप सभी को नीचे कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बता रहा हूं अगर आप भी इन स्टेप्स को बारीकी से फॉलो करते हैं तो आप भी आसानी के साथ फोटो को पीडीएफ में बदलने का सही तरीका सीख जाएंगे तो चलिए इन स्टेप्स को सीख लेते हैं -:
(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी जिस भी Documents या Notes को PDF बनाना चाहते है उसका अपने स्मार्टफोन से एक एक करके फोटो ले लें जो फ़ोटो JPG Format में होता है |
(2). इसके बाद यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से PDF बनाना चाहते है तो अपनी खिंची गयी सभी फोटो को पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ट्रान्सफर कर लें और यदि आप अपने मोबाइल से ही PDF बनाना चाहते है तो मोबाइल में ही सभी फोटो ज्यों का त्यों ही रहने दें |
(3). इसके बाद अब आप अपने कंप्यूटर , लैपटॉप या मोबाइल में कोई एक Internet Browser ओपन कर लें और उसके URL Bar में टाइप करें smallpdf.com और सर्च कर लें |
(4). URL Search करने के बाद आपके सामने Smallpdf नाम की वेबसाइट खुल कर आ जायेगी जिसका इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार दिखाई देता है |
(5). इसके बाद आपको यहा “Explore All PDF Tool” के आप्शन पर क्लिक कर लेना है ( नोट-यह आप्शन मोबाइल के केस में दिखाई नहीं देता है ) |
(6). इसके बाद आप सभी के सामने Smallpdf वेबसाइट पर मौजूद सभी टूल दिखाई देते हैं |
(7). अब आपको इनमे से JPG to PDF टूल पर क्लिक कर लेना है |
(8). अब यहाँ आप को “Choose File” पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट की JPG File (Photo) को अपलोड कर लेना है |
इसके अलावा आपको Dropbox, Google Drive, Smallpdf से भी फाइल अपलोड करने की सुविधा मिलती है , आप वहाँ से भी अपनी File ले सकते हैं | ( अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर कार्य कर रहे है तो आप Drag & Drop करके भी JPG File अपलोड कर सकते है ) |
(9). इसके बाद यहाँ आपको Uploaded Image भी दिखाई देगा , इसमें आप Add File पर क्लिक करके और भी Image अपलोड कर सकते हैं |
(10). इसके बाद जब आपकी पूरी फाइल अपलोड हो जाये तब आप सभी को Convert के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है |
(11). इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपकी पूरी JPG फाइल एक Single PDF में कन्वर्ट हो जाती है और आपको File Download का आप्शन दे दिया जाता है |
(12). अब आप यहाँ Download पर क्लिक करके अपनी PDF डाउनलोड कर सकते हैं | इसके अलावा आप Dropbox, Google Drive, Smallpdf पर भी फाइल अपलोड कर सकते है |
(13). इसके बाद आपको इस वेबसाइट में आपको PDF File का Link बनाने का भी आप्शन मिल जाता है , इसके लिए आप Download के बगल में बने Link Icon बटन पर क्लिक कर सकते है |
(14). अब इसमें आप Copy Link पर क्लिक करके अपने फाइल का लिंक Copy कर सकते हैं |
(15). उसके बाद उस लिंक को जिसके साथ भी शेयर करेंगे वो उस लिंक के माध्यम से फाइल डाउनलोड कर सकता है |【 ध्यान रहे की Link की Validity केवल 14 दिन तक ही होती है 】|
■ दोस्तों इस प्रकार वेबसाइट की सहायता से आप सभी अपनी फोटो या इमेज को लैपटॉप कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल पर भी आसानी के साथ पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं ।
यह भी पढ़े -: Jio Number ki Call Details Kaise Nikale
App Se Photo Ko Pdf Kaise Banaye
दोस्तों वेबसाइट के साथ-साथ अगर आप Android App की सहायता से Photos या Images को पीडीएफ फाइल में बदलना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे मैं कुछ आसान से Steps के बारे में बता रहा हूं , इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी के साथ Android App की सहायता से फोटो को पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं तो चलिए सीख लेते हैं -:
(1). सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में Play Store Open करना है |
(2). Play Store Open कर लेने के बाद Search Box में IMG2PDF App को Search Karke Download कर लेना है |
(3). IMG2PDF App Download करने के बाद App को Install कर लेना है |
(4). इसके बाद इस App को ओपन कर लेना है , फिर उपर लेफ्ट साइड में आपको एक IMAGE का आइकॉन दिखाई देगा आपको उस Image के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है |
(5). इसके बाद जैसे ही आप Image के आप्शन पर क्लिक कर लेंगे तो आपको अपने मोबाइल की गैलरी Open करना होगा | आपको गैलरी से उस फ़ोटो को सेलेक्ट करना होगा जिस फोटो को पीडीएफ बनाना है |
(6). इसके बाद आपको Convert to PDF पर क्लिक कर लेना है , अब साइज़ सेलेक्ट कर लेना है , और Ok पर क्लिक कर लेना है |
(7). अब आप की Photo या Image PDF में Convert हो गयी है |
दोस्तों इस प्रकार आप इस android.app की सहायता से अपनी फोटो या इमेज को आसानी के साथ अपने मोबाइल से पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं। अब आप इस ऐप की सहायता से फोटो या इमेज को पीडीएफ में बदलना सीख गए होंगे।
Conclusion
दोस्तों इस प्रकार आप वेबसाइट और Android App की सहायता से अपनी किसी भी फोटो या इमेज को पीडीएफ में कन्वर्ट कर सकते हैं अर्थात पीडीएफ फाइल में बना सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने इस पोस्ट को यहां तक पढ़ा है तो आप सभी को पता चल गया होगा कि आप सभी अपनी किसी भी फोटो या इमेज को वेबसाइट या फिर android.app की सहायता से किस प्रकार आसानी के साथ पीडीएफ में बदल सकते हैं और उस पीडीएफ को अपने काम में उपयोग कर सकते हैं।
इस पोस्ट का लिखने का मकसद यही था कि आप सभी को पता चल जाए कि आप सभी अपनी फोटो या इमेज को चुटकियों में किस प्रकार पीडीएफ फाइल में बदल सकते हैं। और मैं यह उम्मीद भी करूंगा कि आप सभी को इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा और आप सभी अपनी फोटो या इमेज को पीडीएफ फाइल में बदलना सीख गए होंगे।
दोस्तों अगर आप इस टॉपिक पर वीडियो देखना चाहते हैं तो आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप इस वीडियो को देख सकते हैं इस वीडियो में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने मोबाइल फोन से ही आप पीडीएफ फाइल कैसे बना सकते हैं अर्थात मोबाइल फोन से ही आप किसी भी इमेज या फोटो को पीडीएफ फाइल में कैसे बदल सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें साथ में आप सभी को एक नोटिफिकेशन बेल दिखाई दे रहा होगा आप सभी इस नोटिफिकेशन बेल को दबा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे। आप सभी के लिए मैं इस वेबसाइट में जानकारी से भरी हुई अच्छी से अच्छी पोस्ट लिखता रहता हूं।
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत