स्मार्टवॉच को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें: Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

दोस्तों अगर आप ने भी एक नई स्मार्ट वॉच ली है और आपको नहीं पता है कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare तो आप सभी को मैं इस पोस्ट के माध्यम से सिखाने वाला हूं जिससे आप सभी सीख जाएंगे कि आप सभी Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare तो आप सभी को इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ना है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

जिसमें मैं आप सभी को जितने भी तरीके बताऊंगा आप सभी को उन तरीकों को फॉलो करना है और आप सभी बहुत ही आसानी के साथ चुटकियों में सीख जाएंगे कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare तो चलिए आप सभी को मैं पूरी जानकारी बताता हूं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं -:

Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

दोस्तों अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare तो मैं आप सभी को इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना है नीचे मैं आप सभी को कुछ ऐसे स्टेप्स के बारे में बताऊंगा अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप भी सीख जाएंगे कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare तो चलिए इन स्टेप को सीख लेते हैं -:

(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपनी Smartwatch को On कर लेना है।

(2). इसके बाद आप सभी को अपने मोबाइल में Play Store App को ओपन कर लेना है।

(3). Play Store App को ओपन करने के बाद आप सभी को सर्च बार में Da Fit App को सर्च कर लेना है |

(4). Da Fit App को सर्च करने के बाद आप सभी को इस ऐप को Install कर लेना है।

(5). Da Fit App को Install करने के बाद ओपन के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है।

(6). फिर इसके बाद नीचे फोटो में दिख रहे Gender , Birthday, Hight और Weight को अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद नीचे दाहिनी तरफ सही के निशान पर क्लिक करना है ।

(7). इसके बाद आपको यह Allow परमिशन मांगेगा जिसे आप को Allow कर देना है ।

(8). इसके बाद आपको नीचे दिए गए फ़ोटो के हिसाब से TO ADD पर क्लिक करना होगा |

(9). इसके बाद आपको नीचे दिए गए फ़ोटो के हिसाब से आपको आपकी Smartwatch का कनेक्शन Details दिखाई देगा | आपको उस पर Click कर लेना है |

(10). इसके बाद आपका Smartwatch मोबाइल से Connect हो जाएगा | अब अपनी Smartwatch की कनेक्शन Details देखने के लिए नीचे दिए गए फ़ोटो के Arrow पर क्लिक करें |

(11). इसके बाद आपको आपकी Smartwatch आपके मोबाइल से कनेक्ट दिखाई देगी |

अब दोस्तों आपकी Smartwatch मोबाइल से कनेक्ट हो चुकी होगी। इस प्रकार आप सीख गए होंगे कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare क्योंकि मैंने आप सभी को ऊपर पूरी जानकारी बताई है इस जानकारी से आप आसानी के साथ सीख जाएंगे कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare |

Smartwatch Ko Bluetooth Se Kaise Connect Karen

दोस्तों अगर आपने भी स्मार्टवॉच ली है और आपको नहीं पता है कि Smartwatch Ko Bluetooth Se Kaise Connect Karen , तो मैं आप सभी को अपने मोबाइल से स्मार्ट वॉच को Bluetooth से कनेक्ट करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में चले जाना है। मोबाइल पर जाने के बाद आप सभी को अपना ब्लूटूथ ऑन कर लेना है।

इसके बाद यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपकी स्मार्ट वॉच ऑन है या नहीं। आपकी स्मार्ट वॉच ऑन होनी चाहिए। इसके बाद जैसे ही आप मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन करेंगे तो आप सभी देखेंगे कि आपकी स्मार्ट वॉच की डिटेल्स आपके ब्लूटूथ मोबाइल में दिखने लगेगी | इसके बाद आप सभी को उसे क्लिक करके Pair कर लेना है। इसके बाद आप सभी देखेंगे कि आपकी ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच मोबाइल से कनेक्ट हो चुकी है |

इसके बाद आपकी कोई भी कॉल या फिर कुछ भी आप करेंगे मोबाइल में तो वह आपकी ब्लूटूथ स्मार्ट वॉच में भी दिखाई देगी | इस प्रकार आप अपने स्मार्ट वॉच को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों एक बात का आप सभी को ध्यान देना चाहिए कि सभी स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ का Option नहीं होता है , कुछ स्मार्ट वॉच ऐसी भी होती जिसमें ब्लूटूथ का ऑप्शन नहीं आता है तो वह सीधे तौर पर किसी ऐप की सहायता से मोबाइल से कनेक्ट होती हैं तो उसके बारे में मैंने पहले ही आप सभी को बताया है तो आप यह ध्यान दे दीजिएगा कि आपकी स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ का ऑप्शन है या नहीं | अगर आपके स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ का ऑप्शन नहीं है तो आपकी स्मार्ट वॉच ब्लूटूथ से मोबाइल से कनेक्ट नहीं हो पाएगी।

Smartwatch Ko Connect Karne Wala App

दोस्तों अगर आप भी Smartwatch Ko Connect Karne Wala App ढूंढ रहे हैं तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि इस Smartwatch Ko Connect Karne Wala App में दो ऐप प्रमुख है ,जिसमें पहला Da Fit App है और दूसरा Fit Pro App है | इन दोनों एप की सहायता से सभी स्मार्ट वॉच को आप कनेक्ट कर सकते हैं। इन App की सहायता से आप अपने Smartwatch को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।

Smartwatch Se Call Kaise Kare

दोस्तों सभी Smartwatch में कॉल करने का ऑप्शन नहीं होता है लेकिन कुछ Smartwatch में कॉल करने का ऑप्शन होता है | अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Smartwatch Se Call Kaise Kare तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि यदि आप भी Smartwatch से कॉल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को आपके स्मार्ट वॉच में एक कॉल डिटेंशन सेंसर का एक ऑप्शन मिलेगा |

अब मान लीजिए आप कहीं जा रहे हो या फिर आपको अचानक आपके साथ कोई सड़क दुर्घटना हो जाती है और आपने Smartwatch पहन रखा है तो ऐसे में इस watch में Save Emergency Number ( SOS ) पर Watch तुरंत ही सूचना भेज देती है | बस इसमें आप सभी को यह शर्त याद रखनी होगी कि आपका Smartwatch आप से फोन से कनेक्ट नहीं है तो आप इसे WiFi के द्वारा भी कनेक्ट कर सकते हैं तथा इस Watch में सेव नंबर पर भी बात कर सकते हैं |

इस प्रकार आप Smartwatch से किसी को भी कॉल कर सकते हैं , Smartwatch Se कॉल करने का तरीका आपको पता चल गया होगा।

Smartwatch Me Wallpaper Kaise Lagaye

दोस्तों जब आपकी स्मार्ट वॉच आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाती है तो आपके मोबाइल पर एक ऑप्शन दिखाई देता है। जिसमें आप सभी के मोबाइल देख रही होती है और बैटरी कितने परसेंट चार्ज है यह दिख रहा होता है उसके साथ ही कनेक्टेड लिखे आ रहा होगा जो नीचे मैं आप सभी को फोटो के माध्यम से भी दिखा रहा हूं।

smartwatch ko mobile se kaise connect kare
Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

इसके बाद आप सभी को नीचे Watch Faces का ऑप्शन लिखकर आ रहा होगा | आप सभी को यहां पर कई सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे जिसमें Edit Watch, Watch Faces 2, Watch Faces 3 का ऑप्शन दिख रहा होगा | उसके बाद आप सभी को Face Gallery एक ऑप्शन दिख रहा होगा ।

smartwatch ko mobile se kaise connect kare
Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

दोस्तों जैसे ही आप सभी Face Gallery के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप सभी को Find Watch Face का ऑप्शन दिखेगा और उसके नीचे दिख रहे फोटो की तरीके आप सभी को कई सारे वॉलपेपर दिखेंगे , आप इनमें से कोई वॉलपेपर अपने घड़ी में अगर लगाना चाहते हैं तो इनमें से सेलेक्ट कर सकते हैं।

Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare
Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

लेकिन यदि दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल की गैलरी से कोई फोटो लगाना चाहते हैं अपने घड़ी में तो इसके लिए आप सभी को Watch Faces के ऑप्शन पर Edit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

smartwatch ko mobile se kaise connect kare

इसके बाद आपके मोबाइल में कुछ इस तरीके से ऑप्शन दिखेगा जिसमें Default, Present 1 , Present 2 का ऑप्शन लिखा रहेगा और यहां पर Time Position , Above Time , Below Time यह सब लिखा रहता है इसके साइड में आप सभी को स्क्रॉल करना है।

smartwatch ko mobile se kaise connect kare

इसके बाद आप सभी को Choose From Album का एक ऑप्शन दिखाई देगा | आप सभी को इस ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप सभी के सामने गैलरी या फाइल मैनेजर का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

smartwatch ko mobile se kaise connect kare

इसके बाद आप सभी जो भी फोटो को सेलेक्ट करेंगे उससे आप सभी को क्रॉप कर लेना है |

smartwatch ko mobile se kaise connect kare

Photo क्रॉप करने के बाद आप सभी उसको जो है टिक पर जैसे क्लिक करेंगे तो आप सभी देखेंगे कि जो भी फोटो आप लगाना चाहते हैं वह आपकी एल्बम में हो गई है और वह गैलरी में आ गई उसके बाद आप सभी को सबसे ऊपर देखेंगे आप सभी को वहां पर राइट साइड में दाहिनी ओर सेव का ऑप्शन दिखेगा आप सभी को से वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

smartwatch ko mobile se kaise connect kare

जैसे ही आपसे वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल पर जो सेट हो रही है आप सभी के स्मार्ट वॉच में भी वही फोटो सेट हो जाएगी |

smartwatch ko mobile se kaise connect kare

इस तरीके से आप आसानी के साथ सीख गए होंगे कि आप अपने Smartwatch Me Wallpaper Kaise Lagaye | मैं आशा करता हूं कि यह पेज पढ़ने के बाद आप सभी स्मार्ट वॉच में वॉलपेपर लगाना सीख गए होंगे।

यह भी पढ़े -: Firebolt Watch फ़ोन से Connect कैसे करें ?

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare , इसके साथ ही Smartwatch Me Wallpaper Kaise Lagaye तथा Smartwatch Se Call Kaise Kare और Smartwatch Ko Connect Karne Wala App कौन सा है ?

इसके साथ ही मैंने आप सभी को स्मार्ट वॉच से रिलेटेड कई सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताइए और मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने यह पोस्ट अगर पूरी पढ़ी होगी तो आप सभी को सारी जानकारी पता चल गई होगी और आप सभी सीख गए होंगे कि Smartwatch Ko Mobile Se Kaise Connect Kare

आपके मन मे उठने वाले सवाल -:FAQ

स्मार्ट वॉच को मोबाइल से कनेक्ट करने से जुड़े हुए जो आपके मन में सवाल उठ रहे हैं उन सभी सवालों जवाब में आप सभी को नीचे बता रहा हूं इसलिए आप सभी इन सवालों और उनके जवाबों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –

(1). Smartwatch कितने रुपए की आती है?

उत्तर -: दोस्तों Smartwatch कंपनी के ऊपर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी की स्मार्ट वॉच ले रहे हैं सभी कंपनियों की स्मार्ट वॉच अलग-अलग रुपए की आती है अगर आप कोई सस्ती स्मार्ट वॉच लेना चाहते हैं तो वह 1799 रुपए से शुरू है।

(2). क्या Smartwatch में जीपीएस ट्रैक किया जा सकता है?

उत्तर -: जी हां दोस्तों बिल्कुल Smartwatch में जीपीएस ट्रैक किया जा सकता है इसके बारे में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी पहले ही दी है।

(3). दुनिया की सबसे महंगी घड़ी कौन सी है?

उत्तर -: दोस्तों दुनिया की सबसे महंगी घड़ी ग्रैफ़ डायमंड्स हैल्युसिनेशन है जिसकी कीमत 55 मिलियन डॉलर यानी 400 करोड रुपए से अधिक है।

(4). क्या Smartwatch में हार्ट रेट चेक किया जा सकता है?

उत्तर -: जी हां दोस्तों स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट चेक किया जा सकता है | इसके बारे में भी मैंने पहले आप सभी को जानकारी दी आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।

(5). क्या Smartwatch से ब्लड प्रेशर चेक किया जा सकता है?

उत्तर -: जी हां दोस्तों स्मार्ट वॉच से ब्लड प्रेशर चेक किया जा सकता है इसके बारे में मैंने आप सभी को पोस्ट के माध्यम से पहले ही बताया है।

(6). क्या Smartwatch से ब्लड ऑक्सीजन चेक किया जा सकता है?

उत्तर -: जी हां दोस्तों Smartwatch से ब्लड ऑक्सीजन चेक किया जा सकता है इसके बारे में मैंने पहले ही आप सभी को पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी बताई है।

(7). यदि Smartwatch पानी में गिर जाए तो क्या करें?

उत्तर -: दोस्तों यदि आपकी स्मार्ट वॉच पानी में गिर जाती है तो आपको बिल्कुल भी तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्तमान समय में जितनी भी स्मार्ट वॉच आ रही है वह सभी वाटरप्रूफ होती हैं | इसका मतलब यह है कि आप सभी को कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी आपकी स्मार्ट वॉच वाटरप्रूफ होने के कारण पानी से उसके ऊपर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।

(8). क्या Smartwatch लेने से हमें कोई लाभ होता है?

उत्तर -: जी हां दोस्तों Smartwatch लेने से हमें बहुत से लाभ होते हैं जिसमें की Heart Rate चेक करना , Blood Pressure चेक करना , Blood Oxygen चेक करना और इसके साथ ही आप Running के साथ-साथ टहलने और खेलकूद के बारे में पूरी डिटेल्स अपने Smartwatch में ट्रैक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -: Smartwatch से Heart Rate कैसे चेक करें ?

यह भी पढ़े -: Smartwatch से Blood Pressure कैसे चेक करें ?

यह भी पढ़े -: Smartwatch से Blood Oxygen कैसे चेक करें ?

आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ।

यह भी पढ़े -: बिजली बिल कैसे चेक करें , अपने मोबाइल से (UPPCL)

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

Leave a Comment