Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें 2023 | Unlock The Butterflies Lens On Snapchat

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Unlock The Butterflies Lens On Snapchat पर किस प्रकार कर सकते हैं। दोस्तों मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा कि आप सभी Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें । अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Unlock The Butterflies Lens On Snapchat किस प्रकार कर सकते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:

Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें 2023 | Unlock The Butterflies Lens On Snapchat
Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें 2023 | Unlock The Butterflies Lens On Snapchat

यह भी पढ़ें -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाए

Unlock The Butterflies Lens On Snapchat

दोस्तों बात कर लेते हैं कि Snapchat पर Butterflies Lens आप कैसे अनलॉक कर सकते हैं । अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले Snapchat App Download करके Install कर लेना है और उसमें अपना अकाउंट बना लेना है । इसके बाद Snapchat सभी lenses और उनकी लकीर के बारे में है । आप सभी को Snapchat App पर Lenses के लिए आपको Snapchat App पर Account बनाना होगा |

अगर बात करें Snapchat App की तो , Snapchat App के अनुसार लगभग 3 लाख से अधिक रचनाकारों द्वारा Snapchat App के लिए लगभग 2.5 Million Lenses बनाए गए हैं । दोस्तों 2.5 Million Lenses की यह संख्या बहुत ही अधिक है और यह भी संभावना है कि आपने Snapchat App के अंदर लगभग 1% lenses को भी नहीं देखा होगा । इन सभी लेंसों में आप केवल कुछ ही लेंस के बारे में जानते होंगे और कुछ ही लेंस के बारे में आप सभी ने Snapchat App पर इसका उपयोग भी किया होगा।

दोस्तों Snapchat पर बहुत ही आप सभी को अधिक लेंस मिलेंगे जिनमें आप सभी को कुछ लेंस पसंद नहीं आएंगे लेकिन कुछ लेंस आप सभी को बहुत ही अधिक पसंद आएंगे। आप सभी अपनी आवश्यकता के अनुसार जो भी आप सभी को लेंस पसंद आए आप उस लेंस को उपयोग में ले सकते हैं। Snapchat पर कुछ बेहतरीन Lenses हैं जिनमें एक प्रसिद्ध Lens Butterfly lenses है ।

दोस्तों जैसे कि आप सभी को नाम से ही पता चल रहा होगा कि यह Lens आप के Photos को बेहतर प्रभाव देने के लिए तितलियों का उपयोग करता है। इस Lens के उपयोग से आपके Photos बहुत सी सुंदर दिखने लगते हैं |दोस्तों आने वाले समय के साथ इस Snapchat App पर कई तितलियों के लेंस आए हैं जिनमें कुछ बदलाव भी किये गये हैं । दोस्तों अगर आप भी स्नैपचैट एप में इस लेंस का उपयोग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप सभी को इस लेंस को अनलॉक करना होगा |

अब बात कर लेते हैं कि आप Snapchat पर Butterfly Lenses को कैसे unlock कर सकते हैं और Butterfly Lenses Unlock करके उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं |

Snapchat पर Butterfly lens क्या है ?


दोस्तों यदि आप भी Snapchat App का उपयोग करते होंगे तो आपको भी Snapchat पर Lenses का उपयोग करना अच्छा लगता होगा क्योंकि Snapchat पर Lenses का उपयोग करने से आपका Photos भी बहुत ही सुंदर दिखने लगता है | दोस्तों Snapchat पर उपयोग करने के लिए Butterfly lens सबसे Popular Camera Filters में से एक है |

दोस्तों जब भी आप इस Filter को Snapchat App पर Open करते हैं तो आप देखेंगे कि आपके चेहरे के चारों ओर बहुत सारी तितलियाँ उड़ती हुई दिखाई देंगी जो कि इस Filter की वजह से ऐसा दिखता है। परन्तु यकीन मानिए आप इस Snapchat Filters का Use करके आपकी Photos बहुत ही आकर्षित लगने लगती है |Snapchat App के इस Filters का सही नाम एक उपयोगकर्ता नाम Jp Pirie द्वारा बनाये जाने के कारण इसका नाम Paper Butterfly है ।

Snapchat App के इस Filters में होने वाली सभी तितलियाँ Animated हैं , और जब भी आप इस Filters का इस्तेमाल करके अपनी फ़ोटो लेते है तो वह आपकी photos बहुत ही अच्छी दिखती हैं । इस Filters का उपयोग करने से आप न केवल अपने चेहरे पर ही , बल्कि आप अपने पूरे शरीर के चारों ओर तितलियाँ भी उड़ा सकते हैं , जो कि बहुत ही आकर्षक लगती हैं ।

राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड कैसे निकाले 2023

Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें ?

दोस्तों यदि आप भी Snapchat पर Butterfly Lens को अनलॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को आपके Snapchat App पर एक मित्र की आवश्यकता होगी । दोस्तों Snapchat App पर आप सभी को वह मित्र चुनना होगा जिस मित्र के पास पहले से ही प्रोफाइल में Butterfly Lens पहले से Save हो ।

इसके बाद में आप सभी Snapchat पर Butterfly Lens किस प्रकार अनलॉक कर सकते हैं , इसके बारे में मैं आप सभी को नीचे कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बता रहा हूं जिससे आप सीख जाएंगे कि आप Snapchat पर Butterflies लेंस कैसे Unlock करें , तो चलिए इन आसान स्टेप्स को सीख लेते हैं -:

(1). सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Playstore पर Snapchat App को Search करके डाऊनलोड कर लेना है |

Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें 2023 | Unlock The Butterflies Lens On Snapchat

(2). Snapchat App Download करने के बाद App को Install करके Open कर लेना है |

(3). इसके बाद आप को Snapchat App पर Account बना लेना है |

(4). अब आप को Snapchat App में उस मित्र का Inbox खोलना है जो जिसके पहले से ही Butterfly Lens का उपयोग कर चुका हो ।

(5). इसके बाद आप अपने मित्र को Butterfly Lens पर जाने के लिए कहें और Share विकल्प चुनने के लिए कहना होगा ।

(6). इसके बाद आपका मित्र Share Link को Clipboard पर Copied करेगा , और फिर आप अपने मित्र से उस Copy Link को अपने पास भेजने के लिए कहेंगे ।

(7). इसके बाद जब आपके पास Link प्राप्त हो जाये तो, बस आप को उस link पर click करना होगा और Butterfly Lens आपके Snapchat App में अपने आप खुल कर आ जाएगा ।

दोस्तों इस प्रकार आप अपने मित्र की सहायता से बहुत ही आसानी के साथ Snapchat App में Butterfly Lens को Unlock कर सकते हैं। मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बताई है कि आप सभी किस प्रकार Snapchat App में Butterfly Lens को अनलॉक कर सकते हैं ।

यह पोस्ट भी पढ़े -: पैन कार्ड कैसे बनाए मोबाइल से

एक Snap Code Image Scan कैसे करें


अब बात कर लेते हैं कि एक Snap Code Image Scan कैसे करें । अगर आप भी नहीं जानते हैं कि Snap Code Image Scan किस प्रकार करते हैं तो आप सभी को इसमें मैंने पूरी जानकारी बताई है तो पूरी जानकारी के लिए आप सभी को ध्यानपूर्वक आगे तक पोस्ट को पढ़ना है। दोस्तों Snap code एक QR Code होता है जो कि प्रत्येक lens दर lens बदलता रहता है ।

दोस्तों अगर आप भी Snap Code को Scan करके Butterfly Lens को Unlock करना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे मैं कुछ आसान से Steps के बारे में बता रहा हूँ , अगर आप इन Steps को Follow करते हैं तो एस्प भी Snap Code को Scan करके Butterfly Lens को Unlock कर सकते हैं, तो चलिये शुरू करते हैं -:

◆ दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में Snapchat App को खोलना होगा ।
Snapchat App खोलने के बाद आप को Snapchat का Camera खोलना होगा |

◆ Camera खोलने के बाद ऊपर upload की गई Image को Scan करना होगा ।

◆ इसके बाद Upload की गई फ़ोटो में से उपरोक्त Image एक QR code है , जिसे Snap code भी कहा जाता है ।

◆ इसके बाद इस Snap Code को Camera Frame में रखना होगा और एक Image Click करना होगा ।

◆ इसके बाद Snapchat App अपने आप से Image को Scan करेगा और Link को भी अपने आप खोलेगा ।

दोस्तों इस प्रकार आप Snap Code को स्कैन कर सकते हैं । मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी एक Snap Code Image Scan कैसे करें , मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी और आप इस जानकारी से संतुष्ट भी हुए होंगे।

यह भी पढ़े -: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

Snapchat App Filter पर Lenses कैसे ढूंढता है ?

तो तो बात कर लेते हैं कि Snapchat App Filter पर Lenses कैसे ढूंढता है ? , यदि आप भी सीखना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि Snapchat App Filter पर Lenses कैसे ढूंढता है ? तो मैं आप सभी को पूरी जानकारी देने वाला हूं और आप सभी को मैं Step By Step सारी जानकारी दूंगा आप सभी को इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना है तो चलिए शुरू करते हैं -:

दोस्तों जो भी मैंने आप सभी को ऊपर तरीके बताए हैं, यदि यह तरीके आपके लिए काम नहीं करती हैं , तो आप बस एक खोज कर सकते हैं कि Snapchat App Filter पर Lenses कैसे ढूंढता है ? तो चलिए कुछ steps को फ़ॉलो करके आप सीख सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं -:

◆ सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Snapchat App को खोलना है ।

◆ इसके बाद आप अपने Snapchat App का Camera खोलें और ऊपर बायीं ओर Search Icon पर click करना होगा ।

◆ इसके बाद अब आपको Search बार में Butterfly lens Type करना होगा |

◆ Search करने के बाद आपको परिणाम के रूप में बहुत सारे Butterfly Lens filters मिलेंगे ।

◆ इसके बाद आपको Explore Lens पर Click करना होगा और Butterfly Lens का उपयोग करें जो भी आपको पसंद हो ।

◆ इसके बाद आपको अपने Camera Roll से Snapchat पर Butterfly Lens को Unlock करना होगा |

दोस्तों यदि आपने ध्यान दिया होगा तो यह तरीका बहुत हद तक Snap Code Image Scanning करने वाले तरीके के समान ही है जिसे हमने ऊपर आप सभी को बताया है । इसके बाद आपको बस Snapchat App में Camera Roll खोलना है और Lens के Snap Code को Scan करना है । इसके बाद आपके Snapchat App में Butterfly Lens को Add कर दिया जाता है |

दोस्तों इस प्रकार आप Snapchat App Filters में Lenses को कैसे ढूंढ सकते हैं | मैंने आप सभी को Snapchat App Filters में Lenses ढूंढने के बारे में लगभग लगभग सभी जानकारी बता दी हैं और मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह जानकारी बहुत ही पसंद आई होगी और यह जानकारी आप सभी के लिए लाभदायक भी रही होगी ।

यह भी पढ़े 👍 -: इंस्टाग्राम से वीडियो कैसे डाउनलोड करें

Conclusion

दोस्तों इस प्रकार आप सभी Unlock The Butterflies Lens On Snapchat पर कर सकते हैं। दोस्तों मैंने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से बताया है कि आप सभी Snapchat पर Butterflies लेंस कैसे Unlock करें । मैं आशा करता हूँ कि आप इस प्रकार Unlock The Butterflies Lens On Snapchat कर सकते हैं | दोस्तों इस पोस्ट का लिखने का मकसद यही था कि मैं आप सभी को बता सकूं कि आप Snapchat पर Butterflies Lens कैसे अनलॉक कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पूरी जानकारी पता चल गई होगी और आप सभी इस पोस्ट को यहां तक पढ़ा है तो आप सभी को पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -: Live IPL Kaise Dekhe

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव शिकायत है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

प्रतिदिन ऐसी और भी जानकारी से भरी हुई पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी इस वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन बिल दिखा रही होगी आप सभी को नोटिफिकेशन बेल पर क्लिक करके नोटिफिकेशन ऑन कर लेना है इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिख लूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

 क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -: मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले

Pan Card Download Kaise Kare ?

यह पोस्ट भी पढ़े -: Google Pay से पैसे कैसे कमायें ?

Urbanic App Me Online Shopping कैसे करें

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

15 thoughts on “Snapchat पर Butterfly लेंस कैसे Unlock करें 2023 | Unlock The Butterflies Lens On Snapchat”

Leave a Reply

%d bloggers like this: