Urbanic Online Shopping कैसे करें: पूरी जानकारी हिन्दी में
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को Urbanic Online Shopping करने के बारे में बताऊंगा और इसके साथ ही Urbanic Dress और Urbanic Online Shopping India क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।
दोस्तों मैं आप सभी को बताऊंगा कि Urbanic में आप Online Shopping कैसे कर सकते हैं अगर आप भी Urbanic Online Shopping करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं -:
Urbanic Online Shopping
दोस्तों अगर आप भी Urbanic Online Shopping करना सीखना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि Urbanic App क्या है , तो Urbanic Online Shopping करने से पहले आप सभी को यह जान लेना अति आवश्यक है कि Urbanic App क्या है , Urbanic Dresses क्या हैं , Urbanic Online Shopping India क्या है और इसके साथ ही Urbanic Tops क्या है तो सबसे पहले मैं आप सभी को Urbanic App के बारे में बता देता हूं इसमें अकाउंट कैसे बनाना है उसके बारे में सबसे पहले सीख लीजिए तो चलिए शुरू करते हैं -:
Urbanic App क्या है?
दोस्तों अब आप में से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि Urbanic App क्या है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Urbanic App एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है । Urbanic App में आपको केवल महिलाओं के ही प्रोडक्ट मिलते हैं जिसमें की Dresses , Tops , Bottoms , Denim , Sports , Jewelry और कुछ Accessories भी देखने को मिलती है।
आसान भाषा में कहें तो यह प्रोडक्ट केवल Female Candidates के लिए ही है और Urbanic App में केवल महिलाओं के लिए ही सामान मिलते हैं मैं आशा करता हूं कि अब आप सभी सीख गए होंगे कि Urbanic App क्या है ? अब बात कर लेते हैं कि आप Urbanic App Me Account Kaise Banaye तो इसके लिए मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं तो चलिए शुरू करते हैं -:
Urbanic App Me Account Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप भी Urbanic App में अकाउंट बनाना सीखना चाहते हैं तो इसके लिए मैं आप सभी को कुछ आसान से स्टेप्स बताता हूं जिससे आप सभी सीख जाएंगे कि Urbanic App Me Account Kaise Banaye तो आप सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप Urbanic App में अकाउंट बनाना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं –
(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा।
(2). इसके बाद आप सभी को प्ले स्टोर के सर्च बार में Urbanic App को सर्च कर लेना है। Urbanic App को सर्च करने के बाद इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और ओपन भी कर लेना है।
(3). इसके बाद Urbanic App का Homepage खुलकर आ जायेगा |
(4). इसके बाद Login. Sign Up के Option पर क्लिक करना है |
(5). इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखेगा , आपको मोबाइल नम्बर डालने के बाद SMS या Whatsapp का ऑप्शन चुनकर Receive OTP पर क्लिक करना है |
(6). इसके अलावा आप Use Email ID , Google या फिर Facebook से भी Sign Up कर सकते हैं |
(7). इसके बाद यदि आपने मोबाइल नंबर Select किया है तो आपको मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए फ़ोटो के हिसाब से क्लिक करना है |
(8). इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर आई हुई OTP को डालने के बाद Verify पर क्लिक कर लेना है |
दोस्तों अब इस प्रकार आपका Urbanic App में अकाउंट बनकर तैयार हो गया है | यदि आपको Urbanic App से रिलेटेड और कोई भी समस्या आ रही है तो नीचे मैं आप सभी को एक वीडियो का लिंक दे रहा हूं | इस वीडियो को देखकर आप सभी आसानी के साथ सीख जाएंगे कि Urbanic App में अकाउंट कैसे बनाएं तो आप सभी इस वीडियो को जरुर देख लीजिए।
Urbanic Online Shopping Kaise Kare
अब बात कर लेते हैं यदि आपको नहीं पता है कि Urbanic Online Shopping Kaise Kare तो मैं आप सभी को बहुत ही आसान भाषा में सिखा दूंगा जिससे आप सभी सीख जाएंगे कि Urbanic Online Shopping Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं -:
सबसे पहले आपको Urbanic App में जो भी प्रोडक्ट खरीदना है उसको सेलेक्ट कर लेना है। उदाहरण के रूप में मान लीजिए कोई पार्टी ड्रेसेस आपको पसंद आ जाती है तो उस पर क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद आप सभी को कुछ प्रोडक्ट दिखाई देंगे।
आपको इन प्रोडक्ट्स में कोई भी प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर लेना है जैसे ही आप कोई प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लेंगे आप को Add To Bag कर लेना है। Add To Bag करने के बाद आपको कलर के साथ-साथ साइज पूछा जाएगा , आप सभी को अपने हिसाब से Size Select करके Add To Bag पर क्लिक कर लेना है।
इसके बाद आप सभी को My Bag पर चले जाना है। इसके बाद आपको Check Out पर क्लिक कर देना है , Check Out पर क्लिक करने के बाद आपको Address Fill कर लेना है जिस Address पर आप डिलीवरी चाहते हैं। इसके बाद आपको Place Order पर क्लिक कर लेना है।
Place Order पर क्लिक करने के बाद आपको कैश ऑन डिलीवरी या ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है | यदि आप कैश ऑन डिलीवरी चुनते हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा यदि आप ऑनलाइन पेमेंट चुनते हैं तो आपको ₹99 का डिस्काउंट देखने को मिलेगा |
इसके बाद आपको Place Order पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप Place Order पर क्लिक करते हैं तो आपके दिए गए Address पर यह प्रोडक्ट दो-तीन दिन में डिलीवर हो जाएगा। दोस्तों इस प्रकार आप Urbanic Online Shopping कर सकते हैं।
अगर आप Urbanic Online Shopping करने के लिए कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो उस वीडियो का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं इस वीडियो को देखने के बाद आप Urbanic Online Shopping करना पूरी तरीके से सीख जाएंगे।
Urbanic Dresses
दोस्तों जैसा कि मैंने आप सभी को ऊपर की पोस्ट में बताया है कि Urbanic App में केवल महिलाओं के लिए ही समान मिलती है | Urbanic App में बहुत ही सुंदर Dresses मिलती हैं जिन्हें Urbanic Dresses कहा जाता है।
दोस्तों जैसे ही आप सभी Urbanic App में लॉग इन होंगे तो आप सभी को एक ड्रेसेस का आइकन मिलेगा जिसमें जाकर आप सभी देखेंगे कि आपको A-Line Dresses , Bodycon Dresses , Party Dresses , Sweater Dresses , Shirt Dresses , Slip Dresses , Short Sleeved Dress , Long Sleeve Dress इस तरीके से आप सभी को बहुत सारी Dresses देखने को मिलेंगी ।
यदि आप इन सभी ड्रेस को खरीदना चाहते हैं तो आप सभी ऊपर बताए गए ऑनलाइन शॉपिंग के तरीके से इन ड्रेस को आसानी के साथ खरीद सकते हैं।
Urbanic Tops
दोस्तों जब आप Urbanic App में शॉपिंग करने के लिए आते हैं तो आप सभी को एक ऑप्शन मिलेगा जिसमें लिखा होगा Tops जिसे Urbanic Tops कहते हैं | जैसे ही आप Urbanic Tops पर आएंगे तो आप सभी को T-Shirts , Vests , Blouses &Shirts , Sweaters & Cardigans , Sweatshirt & Hoodies , Coats , Jackets और ब्लेजर देखने को मिलेंगे।
जैसे कि मैंने आप सभी को पहले ही बताया है कि Urbanic App में आप सभी केवल महिलाओं के लिए ही प्रोडक्ट ले सकते हैं अर्थात इस ऐप में आदमी के लिए कोई भी प्रोडक्ट नहीं मिलता है। यदि आप Urbanic Tops को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए मैंने जो आप सभी को और Urbanic Online Shopping करने का तरीका बताया है उस तरीके को अपनाकर आप आसानी के साथ Urbanic Tops को खरीद सकते हैं।
Urbanic India
दोस्तों अब आप में से बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Urbanic India क्या है , तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Urbanic India एक ऑनलाइन शॉपिंग ऐप है जिस प्रकार Amazon और Flipkart है लेकिन मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण बात बताता हूं कि Urbanic India में केवल महिलाओं के लिए ही प्रोडक्ट मिलते हैं जिसमें की ज्वेलरी और मेकअप के सामान काफी Famous है। इसके साथ ही यहां पर Dresses , Top , Bottom और Sports के भी प्रोडक्ट मिलते हैं।
अगर आप भी Urbanic India के बारे में और भी डिटेल जानना चाहते हैं तो इसके बारे में मैंने आप सभी को ऊपर सब कुछ बताया है और Urbanic India के बारे में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी दी है यदि आप Urbanic India एप से कुछ भी सामान खरीदना चाहते हैं तो इसके बारे में मैंने पहले बताया है आप और Urbanic Online Shopping पर क्लिक करके आप पूरी डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आप सभी को Urbanic Online Shopping करने के बारे में बताया है और इसके साथ ही Urbanic Dress और Urbanic India क्या है | इसके बारे में पूरी जानकारी दी है । दोस्तों मैं आप सभी को बताया है कि Urbanic App में आप Online Shopping कैसे कर सकते हैं | अगर आप भी Urbanic Online Shopping करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बता दी है और मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।
दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
यह भी पढ़े 👍 -: Snapchat की फ़ोटो गैलरी में Save करना सीखें
भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत
Very good