Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा की Whatsapp DP Hide Kaise Kare क्योंकि वर्तमान समय में व्हाट्सएप का प्रयोग करने वालों की संख्या बढ़ गई है। बढ़ती संख्या के साथ-साथ Whatsapp का प्रयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी होने लगा है। भारत में इसका दुरुपयोग ज्यादातर हो रहा है। भारत में फेक न्यूज़ की परेशानी के कारण पिछले वर्ष से व्हाट्सएप में मैसेज फॉरवार्डिंग लिमिट को घटाकर 5 कर दिया है।

Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

 

इसके साथ ही यूजर की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा गया है इसी Privacy Settings के द्वारा आपने Whatsapp DP Hide को हाइड कर सकते हैं। जिससे कोई भी आपकी Whatsapp की DP या Profile Photo को नहीं देख सकेगा यदि आप भी सीखना चाहते हैं कि Whatsapp DP Hide Kaise Kare तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूरत पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं -:

Whatsapp Dp Hide Kaise Kare

दोस्तों Whatsapp का वर्तमान समय में बहुत लोग प्रयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी कर रहे हैं जिसमें कि सबसे ज्यादा प्रोफाइल फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसी की सुरक्षा के लिए Whatsapp में DP Hide करने का एक तरीका बनाया है। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि Whatsapp DP Hide Kaise Kare तो आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी मिलेगी।

दोस्तों बहुत से लोग अपने Whatsapp पर अपनी प्रोफाइल फोटो लगाते हैं लेकिन साथ ही चाहते हैं कि यह सिर्फ उनके दोस्तों को ही दिखे या कुछ लोगों को दिखे सभी लोगों को वह प्रोफाइल फोटो ना दिखे अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को छोटी सी प्राइसी सेटिंग कर लेनी है जिससे आप सभी आसानी के साथ अपनी Whatsapp DP को Hide कर पाएंगे तो चलिए मैं आप सभी को सिखा देता हूं कि Whatsapp DP Hide Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं –

Whatsapp Profile Photo Hide Kaise Kare

दोस्तों यदि आप भी सीखना चाहते हैं कि Whatsapp Profile Photo Hide Kaise Kare तो इसके लिए मैं आप सभी को नीचे कुछ आसान से तरीके बता रहा हूं इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी से सीख जाएंगे कि Whatsapp Profile Photo Hide Kaise Kare तो चलिए इन तरीकों को सीख लेते हैं -:

◆ दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपना Whatsapp ऐप को ओपन करना होगा।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ इसके बाद कुछ इस प्रकार का Whatsapp का होमपेज दिखाई देता है |

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ इसके बाद आप सभी को ऊपर दाहिनी तरफ तीन लाइन पर क्लिक करना होगा।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ इसके बाद आप सभी को Settings वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ सेटिंग्स पर क्लिक करने के बाद आपको Privacy का एक ऑप्शन दिखाई देगा आप सभी को उस पर क्लिक करना होगा।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ प्राइवेसी ऑप्शन में जाने के बाद अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अपनी Dp हाइड करने के लिए प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ इसके बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे , Everyone , My Contacts , My Contacts Except.. & Nobody |

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

● Everyone -: इसे सेलेक्ट करने पर सभी को आपका DP ( Profile Photo ) दिखाई देगा चाहे उसने आपका या आपने उसका मोबाइल नंबर Save किया हो या नहीं किया हो |

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

● My Contacts -: इस को सेलेक्ट करने पर सिर्फ आपके कांटेक्ट लिस्ट के ही लोगों को आपकी प्रोफाइल फोटो या DP दिखाई देगी।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

● My Contacts Except -: दोस्तों इस ऑप्शन को सिलेक्ट करने पर आप इसके अंदर जिस जिसको भी सेलेक्ट करेंगे उसे छोड़कर आपके कांटेक्ट के सभी लोगों को आपका व्हाट्सएप DP या प्रोफाइल फोटो दिखाई देगा।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

● Nobody -: इसे सेलेक्ट करने पर आपकी DP या Profile Photo किसी को भी नहीं दिखाई देगी | आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपने Whatsapp DP को लॉक कर सकते हैं Whatsapp DP लॉक करने के लिए यहां Nobody के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और नीचे स्क्रीनशॉट में भी मैं आप सभी को दिखा रहा हूं।

Whatsapp DP कैसे छुपाए  | Whatsapp DP Hide Kaise Kare
Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare

◆ इसके बाद जैसे ही आप अपना प्रोफाइल फोटो को Nobody करेंगे दूसरे लोगों को आपकी प्रोफाइल फोटो ब्लैंक Show करेगा |

◆ दोस्तों इस प्रकार आप एक छोटी सी Privacy Settings से अपने Whatsapp DP को हाइड कर सकते हैं।

◆ अगर आप अपना DP या प्रोफाइल फोटो को अपने कांटेक्ट लिस्ट अर्थात दोस्तों को दिखाना चाहते हैं तो प्रोफाइल फोटो में Nobody की जगह पर My Contacts को सेलेक्ट कर दीजिएगा इससे आपके कांटेक्ट के सभी दोस्त और फैमिली मेंबर को आपकी व्हाट्सएप DP या प्रोफाइल फोटो दिखाई देने लगेगी।

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी के साथ Whatsapp DP Hide करना सीख गए होंगे और आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp DP Hide Kaise Kare

Whatsapp Dp Kaise Chupaye

दोस्तों वर्तमान समय में Whatsapp पर जो सभी लोग Whatsapp DP का दुरुपयोग कर रहे हैं इसकी प्राइवेसी के लिए Whatsapp की ओर से नया फीचर लॉन्च किया गया था जिसमें आप सभी अपनी Whatsapp Dp को छुपा सकते हैं यदि आप भी सीखना चाहते हैं कि Whatsapp Dp Kaise Chupaye तो मैंने आप सभी को ऊपर जो तरीका बताया है उस तरीके का इस्तेमाल करके आप सभी भी आसानी से सीख जाएंगे की Whatsapp Dp Kaise Chupaye क्योंकि इसी तरीके से आप सभी Whatsapp Dp Kaise Chupaye को छुपा सकते हैं।

Conclusion ( निष्कर्ष )

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को सिखाया है कि Whatsapp DP Hide Kaise Kare , Whatsapp Profile Photo Hide Kaise Kare और इसके साथ ही Whatsapp Dp Kaise Chupaye , इसके बारे में मैंने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी है और मैं यह आशा करता हूं आप सभी सीख गए होंगे कि Whatsapp DP Hide Kaise Kare क्योंकि इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को सिखा सकूं कि Whatsapp Profile Photo Hide किस प्रकार की जाती है।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सभी आसानी से सारी की सीख गए होंगे और आपको पता चल गया होगा कि Whatsapp DP Hide किस प्रकार की जाती है इसके साथ ही Whatsapp Profile Photo कैसे छुपाई जाती है।

Whatsapp DP से जुड़े हुए आपके मन में उठने वाले सवाल – FAQ

दोस्तों व्हाट्सएप डीपी से जुड़े हुए जो आपके मन में सवाल उठ रहे हैं उन सभी सवालों के साथ में आप सभी को उनके जवाब भी बता रहा हूं तो आप सभी इन सवाल और जवाब को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –

व्हाट्सएप पर मेरी डीपी किसने देखी है ?

दोस्तों व्हाट्सएप पर आपकी डीपी किसने देखी है इस बात का पता व्हाट्सएप पर नहीं लगाया जा सकता है क्योंकि व्हाट्सएप इस बात का लॉगिन नहीं रखता है कि किसकी प्रोफाइल फोटो किसने कितनी बार देखी है ।

लड़कियां अपनी व्हाट्सएप की डीपी बार-बार क्यों बदलती हैं ?

लड़कियां अपनी व्हाट्सएप की डीपी बार-बार बदलती इसलिए हैं क्योंकि उन्हें हर समय नया देखने का शौक रहता है और वह हर समय अपने नए-नए फोटो को अपडेट करती रहती हैं ।

लड़के व्हाट्सएप में अपने डीपी क्यों हटाते हैं ?

जो लड़का नहीं चाहता है कि उसकी व्हाट्सएप की डीपी कोई बार-बार देखें या कोई भी व्हाट्सएप की उस की डीपी देखे इसलिए लड़के अपने व्हाट्सएप की डीपी हटा देते हैं ।

आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है ?

व्हाट्सएप पर ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिससे आप सभी पता लगा सके कि आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देख रहा है इसके बारे में आप व्हाट्सएप पर नहीं पता लगा सकते हैं ।

आपको कितनी बार अपना व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर बदलना चाहिए ?

दोस्तों वैसे तो यह आपकी मर्जी है कि आप व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर कितनी बार बदलना चाहते हैं लेकिन यदि आप मेरी सलाह माने तो आप महीने में एक बार या 2 महीने में एक बार ही अपनी प्रोफाइल फोटो को बदलना चाहिए ।

क्या आप अपनी डीपी लॉक कर सकते हैं ?

जी हां दोस्तों मैंने आप सभी को व्हाट्सएप डीपी हाइड करने का एक तरीका बताया है जो आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा ।

फोन पर डीपी का मतलब क्या होता है ?

दोस्तों मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि सोशल मीडिया पर शार्ट फॉर्म का इस्तेमाल बहुत किया जाता है उसी प्रकार सोशल मीडिया पर डिस्प्ले पिक्चर के नाम को शॉर्ट फॉर्म में डीपी कहते हैं मैं आपको बता देना चाहता हूं कि डिस्प्ले पिक्चर या डीपी एक प्रकार की फोटो होती है जिसका उपयोग आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल फोटो के रूप में करते हैं ।

डीपी और स्टेटस में क्या अंतर है ?

दोस्तों जब भी कोई स्टेटस लगाता है तो स्टेटस कुछ समय तक ही रहता है उसके बाद ऑटोमेटिक हट जाता है जबकि जो डीपी लगाई जाती है वह जल्दी नहीं बदली जाती है उसे आप जब बदलेंगे तभी बदलती है जबकि स्टेटस हर दिन लोग चेंज करते रहते हैं बल्कि डीपी हर दिन लोग चेंज नहीं करते हैं ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

3 thoughts on “Whatsapp DP कैसे छुपाए | Whatsapp DP Hide Kaise Kare”

Leave a Reply

%d bloggers like this: