WhatsApp Par Chat Kaise Kare: दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोग WhatsApp के बारे में जानते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे हैं जो WhatsApp के बारे में जानते तो हैं पर वह या नहीं जानते हैं कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare , यदि आप भी उनमें से हैं जिन्हें WhatsApp पर चैट करना नहीं आता है तो इस पोस्ट को आप सभी ध्यानपूर्वक पढ़ें आप सभी को सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी |
दोस्तों आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो WhatsApp के बारे में जानते होंगे परंतु जिन्हें WhatsApp के बारे में नहीं मालूम है मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि WhatsApp पर आप सभी ऑनलाइन किसी से भी चैट कर सकते हैं इसके साथ ही वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं । इस पोस्ट में मैं आप सभी को WhatsApp से जुड़ी हुई लगभग सभी जानकारी बताऊंगा जिससे आप सभी WhatsApp के बारे में संपूर्ण जानकारी जान जाएंगे |
दोस्तों बहुत से लोग जब पहली बार नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो दुकानदार उनके स्मार्ट फोन में WhatsApp जैसे बहुत से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर देता है परंतु यदि उनको WhatsApp के बारे में जानकारी नहीं है कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare इत्यादि तो इसके लिए आप सभी को इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना चाहिए ।
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि WhatsApp Kya Hai , WhatsApp Par Chat Kaise Kare , WhatsApp Par Chat करने के लिए क्या करना चाहिए और इसके साथ ही WhatsApp Chat से जुड़ी हुई पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताऊंगा जिससे आप सभी Step By Step सीख जाएंगे कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं –
Whatsapp Par Chat Kaise Kare
दोस्तों यदि आप भी सीखना चाहते हैं कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare तो मैं आप सभी को व्हाट्सएप पर चैट करने से पहले व्हाट्सएप के बारे में बताना चाहता हूं कि WhatsApp Kya Hai , WhatsApp Chat Kya Hai और WhatsApp पर आप चैट के साथ साथ और क्या क्या कर सकते हैं इसके बारे में सबसे पहले आप सभी को पूरी जानकारी देने वाला हूं ।
दोस्तों वर्तमान समय में WhatsApp बहुत तेजी से प्रयोग में लेने वाले एप्लीकेशंस में एक माना जाता है । वर्तमान समय में लगभग सभी लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं । अब मैं आप सभी को WhatsApp से जुड़ी हुई कुछ जानकारी दे देता हूं जिससे आप सभी को WhatsApp से रिलेटेड जानकारी प्राप्त हो जाएगी ।
Whatsapp App क्या है ?
दोस्तों WhatsApp ऐप एक ऑनलाइन मैसेंजर एप है । WhatsApp ऐप पर आप सभी अपने किसी भी दोस्त फैमिली मेंबर या फिर रिश्तेदार से ऑनलाइन मैसेज के द्वारा बात कर सकते हैं । WhatsApp पर आप किसी को भी ऑडियो या फिर वीडियो कॉल भी कर सकते हैं । WhatsApp बहुत ही आसान है , WhatsApp पर आप सभी फोटो वीडियो , ऑडियो , डाक्यूमेंट्स और लोकेशन आदि जानकारी अपने दोस्तों , रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं ।
WhatsApp के द्वारा आप सभी किसी से भी उसके हाल-चाल पूछ सकते हैं उसे बधाई के मैसेज भेज सकते हैं और इसके साथ ही WhatsApp के जरिए आप सभी किसी से भी किसी भी समय ऑनलाइन चैट कर सकते हैं । वर्तमान समय में WhatsApp पर कई सारे फीचर ऐड किए गए हैं जिनमें से आप WhatsApp चैट के साथ-साथ WhatsApp से पेमेंट भी कर सकते हैं ।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें -: किसी मोबाइल को रिसेट कैसे करें सिर्फ 2 मिनट में
Whatsapp Chat क्या है ?
दोस्तों WhatsApp पर जब आप किसी से भी ऑनलाइन बात करते हैं तो उसे WhatsApp Chat कहा जाता है । WhatsApp एक ऑनलाइन मैसेंजर एप है जिससे आप किसी को भी अनलिमिटेड मैसेज भेज व प्राप्त कर सकते हैं । WhatsApp पर किसी को भी मैसेज भेजना यह प्राप्त करना बिल्कुल फ्री है । WhatsApp पर आप फ्री में किसी के साथ भी अपने फोटो वीडियो ऑडियो डाक्यूमेंट्स और लोकेशन आज को शेयर कर सकते हैं ।
दोस्तों WhatsApp Chat के जरिए आप सभी अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से हाल-चाल और उनको बधाई या फिर जो भी आपको बातचीत करनी है वह ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं । WhatsApp पर आप किसी के साथ भी ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और इसके साथ ही WhatsApp के जरिए आप सभी वर्तमान समय में जो नए फीचर्स आए हैं उनकी सहायता से आप WhatsApp से किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं ।
दोस्तों WhatsApp Chat में वर्तमान समय में बहुत सारे फीचर्स जुड़ गए हैं जिनको आप को जानना अत्यंत आवश्यक है उन फीचर के बारे में मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं –
- Whatsapp के जरिए आप सभी किसी से भी बातचीत कर सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी फोटोस शेयर कर सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी वीडियो शेयर कर सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी ऑडियो भेज सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी लोकेशन भेज सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी मोबाइल नंबर या कांटेक्ट भेज सकते हैं ।
- Whatsapp के जरिए आप किसी को भी ऑडियो या म्यूजिक भेज सकते हैं ।
- Whatsappपर आप अपनी बात में बोलकर भी बातचीत कर सकते हैं ।
- Whatsapp पर आप इमोजी भी भेज सकते हैं ।
- Whatsapp पर आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं ।
- Whatsapp पर आप ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं ।
- Whatsapp पर आप ग्रुप बनाकर किसी से भी ऑनलाइन चैट भी कर सकते हैं ।
लेकिन दोस्तों आप सभी को यह सब करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी आप सभी को वह क्या क्या जरूरत है मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं इसलिए आप सभी उन्हें ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:
WhatsApp पर Chat करने के लिए क्या-क्या करना होगा ?
दोस्तों WhatsApp पर चैट करना बिल्कुल फ्री है । WhatsApp पर आप किसी को अनलिमिटेड मैसेज भेज व प्राप्त कर सकते हैं । WhatsApp का उपयोग करने के लिए आप सभी को सबसे पहले प्ले स्टोर ऐप से अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप को Install करना होगा | WhatsApp App को प्ले स्टोर से Install करने के बाद आप सभी को इसे ओपन करना होगा । इसके बाद आप सभी को WhatsApp अकाउंट बनाना होगा जिसके बारे में आप सभी को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके WhatsApp अकाउंट बना सकते हैं ।
WhatsApp Account बनाने के बाद आप किसी से भी WhatsApp पर चैट कर सकते हैं । WhatsApp पर Chat करने के लिए आप सभी को नीचे दिए गए बातों को ध्यान पूर्वक सीख लेना है जिससे आप सभी आसानी से किसी को भी WhatsApp पर Chat कर सकें तो चलिए इन बातों को सीख लेते हैं –
- दोस्तों सबसे पहले आपके पास और आप जिस से Chat करना चाहते हैं उसके पास WhatsApp का अकाउंट होना चाहिए ।
- इसके बाद आप दोनों के पास एक दूसरे का WhatsApp नंबर भी अवश्य होना चाहिए । WhatsApp नंबर का मतलब होता है जिस नंबर से आप सभी ने WhatsApp अकाउंट बनाया है वह नंबर आपके पास और आप जिस से Chat करना चाहते उसके पास होना चाहिए ।
- इसके साथ ही अंतिम और महत्वपूर्ण बात की आप दोनों के पास इंटरनेट कनेक्शन या फिर इंटरनेट आपके मोबाइल में मौजूद होना चाहिए तभी आप WhatsApp पर Chat कर पाएंगे ।
Whatsapp Par Chat Kaise Karen
दोस्तों WhatsApp पर ऑनलाइन Chat करने की भी सुविधा उपलब्ध है । वर्तमान समय में WhatsApp Chat से जुड़े हुए सभी फीचर्स अपडेट हो चुके हैं । अब मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप WhatsApp Par Chat Kaise Kare क्योंकि यदि आप WhatsApp पर Chat करना नहीं जानते होंगे तो आप WhatsApp का फायदा नहीं उठा पाएंगे ।
अब मैं आप सभी को WhatsApp Chat से जुड़ी हुई सभी जानकारी देने वाला हूं तो इसके लिए आप सभी को WhatsApp Chat करने के लिए नीचे कुछ आसान से स्टेप्स बता रहा हूं , आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी WhatsApp पर Chat करना सीख जाएंगे तो चलिए इन स्टेप्स को सीख लेते हैं –
(1). सबसे पहले आपके मोबाइल में WhatsApp App होना चाहिए
WhatsApp पर चैट करने के लिए आप सभी के पास सबसे पहले आपके मोबाइल में WhatsApp एप्लीकेशन होना चाहिए | WhatsApp एप्लीकेशन के लिए आप सभी प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं । उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से WhatsApp अकाउंट को बना लेना है । जब आपका WhatsApp अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा तब आप WhatsApp का उपयोग करके किसी के साथ भी WhatsApp पर चैट कर सकते हैं ।
यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें -: WhatsApp पर Account कैसे बनायें
अगर आप सभी WhatsApp पर अपना अकाउंट बनाने के लिए वीडियो देखना चाहते हैं तो उस वीडियो का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं आप सभी इस वीडियो को देखने के बाद WhatsApp पर अपना अकाउंट बनाना सीख जाएंगे –
(2). WhatsApp App को ओपन करें
WhatsApp पर चैट करने के लिए आप सभी को सबसे पहले WhatsApp ऐप को ओपन करना होगा । WhatsApp ऐप को ओपन करने के बाद आप को जिस से भी चैट करना है उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपने मोबाइल पर Save कर लेना होगा ।
(3). WhatsApp Chat के लिए किसी व्यक्ति को चुने
दोस्तों जब भी आप WhatsApp ऐप को ओपन करेंगे तो आपका WhatsApp एप्लीकेशन ओपन हो जाता है । इसके बाद आप सभी प्लस (+ ) वाले आइकन पर जैसे क्लिक करेंगे तो WhatsApp पर जिसका भी नंबर आपने save किया होगा उन सभी के कांटेक्ट लिस्ट दिखने लगेगी उसके बाद आप जिससे भी WhatsApp पर चैट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके आप उसके साथ WhatsApp पर चैट शुरू कर सकते हैं ।
(4). WhatsApp पर मैसेज टाइप करें
दोस्तों WhatsApp पर आप जिससे भी चैट करना चाहते हैं उसके WhatsApp कांटेक्ट पर क्लिक करके WhatsApp Chat का इंटरफेस दिखेगा फिर इसके बाद आप सभी WhatsApp पर कोई भी मैसेज टाइप करके आप उस व्यक्ति को भेज सकते हैं । इस प्रकार आप WhatsApp पर किसी को भी मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं ।
(5). WhatsApp पर मैसेज भेजें
जैसे ही आप किसी को भी WhatsApp भेजने के लिए उसके कांटेक्ट पर क्लिक करेंगे तो आप देखेंगे कि WhatsApp Chat का इंटरफेस खुल जाएगा । इसके बाद आप सभी WhatsApp पर जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं मैसेज बॉक्स में टाइप करके आप सभी मैसेज भेज सकते हैं । जब आप उस मैसेज बॉक्स पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल का कीबोर्ड ऑटोमेटिक खुल जाएगा आप अपने कीबोर्ड से आप जो कुछ भी टाइप करेंगे आप टाइप करने के बाद सेंड के बटन पर क्लिक करके उस मैसेज को सेंड कर सकते हैं ।
दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ किसी को भी WhatsApp पर Chat कर सकते हैं । इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ WhatsApp Chat का प्रयोग कर सकते हैं ।
Whatsapp Par English Me Chat Kaise Kare
दोस्तों अगर आप भी WhatsApp पर इंग्लिश में चैट करना सीखना चाहते हैं तो आप सभी को नीचे मैं कुछ आसान से स्टेप बताने जा रहा हूं जिससे आप सभी आसानी से सीख जाएंगे कि WhatsApp Par English Me Chat Kaise Kare तो चलिए इन स्टेप्स को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –
(1). दोस्तो सबसे पहले आप सभी को प्ले स्टोर से Hi Translate को डाउनलोड करना होगा । Hi Translate एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप सभी को परमिशन Allow कर देना होगा |
(2). इसके लिए आप सभी को सबसे पहले turn on accessibility के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद आपको Hi Translate के ऑप्शन पर क्लिक करके On कर देना होगा ।
(3). इसके बाद आप सभी को Hi Translate एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर आ जाना होगा और यहां पर Power Button को On कर देना होगा । इससे आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Search Button दिखने लगेगा ।
(4). दोस्तों इतना करने के बाद आपको Language सेलेक्ट करना होगा जहां आपको फर्स्ट वाले ऑप्शन में भाषा सिलेक्ट करने के लिए सबसे पहले हिंदी को सेलेक्ट करना होगा , उसके बाद सेकंड वाले ऑप्शन में आपको उस भाषा को सेलेक्ट करना होगा जिसे आप अपने भाषा में Translate करना चाहते हैं तो आपको यहां पर English को सेलेक्ट कर लेना होगा ।
(5). इसके बाद अब आपको अपने WhatsApp पर चले आना है और आप किसी से भी English में आसानी के साथ Chat कर सकते हैं इसके लिए आपको Search Button को लेकर उस Word पर Press कर देना है तो वह ऑटोमेटिक हिंदी भाषा से English में Translate हो जाएगा और इंग्लिश भाषा से हिंदी में Translate हो जाएगा ।
अगर आपको उसका रिप्लाई English में देना चाहते हैं तो आपको अपने चैट बॉक्स में हिंदी टाइपिंग करके सर्च बटन को उस Word पर Press कर देना है और आपको हिंदी चैट English में Translate हो जाएगा ।
दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ WhatsApp पर English में चैट कर सकते हैं । दोस्तों English मे WhatsApp पर चैट करने के लिए मैंने जो आप सभी को तरीका बताया है या बहुत ही आसान तरीका है इससे आप किसी के साथ भी WhatsApp पर हो या फेसबुक पर हो किसी भी एप्लीकेशन पर हो आप आसानी के साथ English में चैट कर सकते हैं ।
Whatsapp Pe Baat Kaise Kare
आप भी व्हाट्सएप पर बात करना सीखना चाहते हैं और आपको नहीं पता है कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि बारे में मैंने ऊपर आप सभी को संपूर्ण जानकारी दे दी है जिससे आप सभी आसानी के साथ WhatsApp पर किसी से भी बात कर सकते हैं |
यह पोस्ट भी जरूर पढ़ें -:
- WhatsApp Account Kaise Banaye
- WhatsApp DP कैसे छुपाए
- WhatApp के डिलीट मैसेज कैसे देखे
- WhatsApp Status Hide कैसे करें , ये है पूरा प्रॉसेस
- WhatsApp App Hide कैसे करें
- WhatsApp से SBI बैंक का बैलेन्स ऐसे चेक करें
- किसी भी WhatsApp का फिंगरप्रिंट लॉक कैसे हटाये
- WhatsApp पर अपनी Personal Chat लॉक कैसे करें
- WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगायें
WhatsApp से जुड़े हुए आपके मन में उठने वाले सवाल -: FAQs
WhatsApp से जुड़े हुए जो आपके मन में सवाल आ रहे हैं उन सवालों के जवाब में आप सभी को यहां पर दे रहा हूं इसलिए आप सभी इन सवालों और उनके जवाबों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं -:
[rank_math_rich_snippet id=”s-ae8937fd-6773-40fb-b592-97310af27f5b”]
Conclusion ( निष्कर्ष )
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare और इसके साथ ही WhatsApp Par English Me Chat Kaise Kare और WhatsApp Pe Baat Kaise Kare , इन सभी के बारे में मैंने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी है और मुझे आता है कि यदि आपने पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा तो आप सभी भी आसानी से सीख गए होंगे कि WhatsApp Par Chat Kaise Kare ।
महत्वपूर्ण निवेदन
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके एक पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं । मैं आप सभी के कमेंट को पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई भी जरूर करता हूं ।
दोस्तों आप सभी से एक निवेदन और है कि आप सभी मेरे टेलीग्राम चैनल को जॉइन जरूर कर लीजिए वहां पर भी मैं अच्छी-अच्छी पोस्ट आप सभी के लिए करता रहता हूं । आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद |
भारत माता की जय जय हिंद जय भारत