Discover job-related posts here & end your search for the perfect job or Whether you are looking for opportunities for yourself or helping your friends.
Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare

Youtube Channel को Promote कैसे करें: Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare (23 Best Tips)

आज के समय में लगभग सभी लोग अपना यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों रुपए कमाना चाहते हैं । परंतु बहुत से लोगों को यह नहीं मालूम है कि Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare तो आज की इस पोस्ट को आप यदि ध्यान पूर्वक अंत तक देखते हैं तो आप सभी आसानी से सीख जाएंगे कि Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare

दोस्तों अगर आप लोग भी यूट्यूब से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप सभी को अपना यूट्यूब चैनल ग्रो  करना पड़ेगा | यूट्यूब चैनल ग्रो करने के लिए सबसे ज्यादा लोग आजकल सोच रहे हैं कि यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर वाले तो यदि आप भी यूट्यूब चैनल प्रमोट करना चाहते हैं तो मैं इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं-

Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि यूट्यूब चैनल प्रमोट करने के बेस्ट दो तरीके हैं सबसे पहला तरीका कि आप फ्री में यूट्यूब चैनल प्रमोट कर सकते हैं और दूसरा तरीका है कि आप पैसे देकर भी चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

दोस्तों आजकल अपने चैनल को प्रमोट करने के लिए ज्यादा सब्सक्राइब लेने का बेस्ट तरीका है कि आप जितना पैसा लगाएंगे उतनी जल्दी आपका यूट्यूब चैनल प्रमोट हो जाएगा इसे कहते हैं Paid प्रमोशन लेकिन यदि आपके पास पैसे नहीं हैं तो कुछ तरीके ऐसे भी हैं जहां से आप फ्री में अपना यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

दोस्तों आप बात कर लेते हैं कि Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए दो मुख्य तरीके हैं जिसमें पहला तरीका Paid प्रमोशन और दूसरा तरीका फ्री प्रमोशन है मैं आप सभी को यहां दोनों तरीके बताऊंगा इन दोनों तरीकों में आपको जो भी अच्छा लगता है आप उसका उपयोग कर सकते हैं तो चलिए इन दोनों तरीकों को सीख लेते हैं –

(1). Youtube Channel का Homepage अच्छे से Optimize करें

सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल के होम पेज को बहुत ही सुंदर और साफ़ बनाना है ताकि कोई भी Viewer आपके यूट्यूब चैनल पर जब पहली बार आए तो आपका चैनल काफी अच्छा दिखना चाहिए जिससे यदि एक बार वह आपके चैनल पर आए तो कभी भी आपके चैनल को भूल ना पाए और हमेशा आपके चेहरे पर विजिट करता रहे |

इसके लिए आप सभी को अपने यूट्यूब चैनल पर पूरा सही तरीके से Description और Channel Logo ऐड करना होगा इसके साथ ही Channel Banner लगाना होगा साथ ही वीडियो का कैटेगरी अपलोड करना भी होगा |

यह सब चीज करके आप अपने यूट्यूब चैनल का होमपेज एक अच्छा बना सकते हैं जिससे काफी लोगों को आपका होमपेज पसंद आएगा । इससे आपके यूट्यूब चैनल का प्रमोशन फ्री में हो जाता है ।

(2). आपके Youtube Video का Thumbnail और Title Eye Caching होना चाहिए

दोस्तों आपको अपने जीवन में एक बहुत बड़ा Youtuber बनना है तो आप सभी को अच्छा Thumbnail बनाना आना चाहिए क्योंकि Youtube पर वही लोग सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त करते हैं जो Thumbnail बनाना अच्छे से जानते हैं ।

क्योंकि जब भी कोई भी Viewer आपके वीडियो को देखने के लिए आता है तो वह आपके वीडियो से पहले आपके Thumbnail को देखता है यदि आपका Thumbnailकाफी अट्रैक्टिव और अच्छा है तो ही आप के वीडियो को वह देखेगा इसलिए वीडियो चाहे जितना दमदार बना लीजिए , आपको Thumbnail बहुत अच्छा बनाना आना चाहिए ।

Thumbnail के लिए आप canva.com या फिर Canva एप्लीकेशन के साथ-साथ Pixallab एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आप अट्रैक्टिव और HD फाइल बना सकते हैं । लेकिन Thumbnail बनाने के साथ-साथ आपके वीडियो में एक आई कैची टाइटल भी होना चाहिए जिससे जब भी कोई नया Viewer पुराना Viewer आपके वीडियो को  देखने आए तो वह आपके टाइटल को पढ़कर आपके वीडियो के बारे में पूरा समझ जाए की वीडियो किस टॉपिक पर है |

इसके लिए हमेशा Best Keyword ही अपने Title में इस्तेमाल करें । इससे भी आप आसानी के साथ अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

(3). Social Media का प्रयोग करके यूट्यूब चैनल प्रमोट करें

दोस्तों जब आपका यूट्यूब चैनल नया होता है तो आपके यूट्यूब चैनल पर Views और Subscriber शुरू शुरू में ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आता है तो इसके लिए आप सभी सोशल मीडिया का सहारा लेकर Views और Subscriber पा सकते हैं इसके लिए आप सभी को जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपने वीडियो को शेयर करना है कहां-कहां शेयर करना उसके बारे में मैं नीचे आप सभी को बता रहा हूं तो आप सभी ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें  तो चलिए शुरू करते हैं –

  • दोस्तो आपको Facebook पर ज्यादा से ज्यादा दोस्त बनाने होंगे और बड़े-बड़े Facebook page को ज्वाइन करना होगा जिससे आप वहां पर अपने वीडियो को आसानी के साथ शेयर कर सके ।
  • इसके साथ ही आपको लिंकडिन पर भी अपना अकाउंट बनाना होगा  और वहां भी आप अपने वीडियो को शेयर करना होगा ।
  • इसके साथ ही आपको twitter पर भी अपना अकाउंट बनाना होगा और अपने Youtube वीडियो को शेयर करते समय हमेशा #hashtag का इस्तेमाल जरूर जारना होगा ।
  • इसके अलावा आपको Instagram और अन्य सोशल मीडिया sites पर भी अपना अकाउंट बनाना होगा  और वहां अपने  यूट्यूब वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना होगा | इससे आपका सोशल मीडिया पर Folowers और आपके Youtube चैनल पर Subscribers दोनों बढ़ जायेंगे ।
  • इसके साथ ही आपको Whatsapp पर अपने video को शेयर करना होगा क्योंकि Whatsapp पर भी Youtube video बहुत ज्यादा viral होता है ।

इस तरीके का इस्तेमाल करके भी आप आसानी के साथ अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

(4). Email के जरिये Youtube Channel को Promote करें

दोस्तों बहुत से लोग एक दूसरे को ईमेल करना बहुत पसंद करते हैं जिससे कई लोगों के पास हजारों संख्या में ईमेल जातिवादी रहती हैं इसे एक तरह का ईमेल मार्केटिंग कहते हैं यहां पर आप अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक डाल कर सभी को जीमेल पर ईमेल कर सकते हैं ।

इससे जब भी आप अधिक संख्या में किसी को ईमेल करते हैं तो आपका यूट्यूब वीडियो का Thumbnail और Title देखकर हो सकता है किसी को आपका वीडियो पसंद आ जा आ जाएं इससे आपके यूट्यूब चैनल पर वह लोग विजिट करेंगे इससे आपका यूट्यूब चैनल भी प्रमोट हो सकता है ।

(5). अपने Youtube चैनल पर हमेशा एक टॉपिक पर वीडियो बनाइए

दोस्तो अगर आपको अपना यूट्यूब चैनल जल्दी से ग्रो करना है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल का एक नीच सिलेक्ट करना होगा और आपको अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा अपने नीच से रिलेटेड एक ही टॉपिक पर वीडियो बनाते रहना होगा |

इससे जब भी कोई आपके यूट्यूब चैनल पर विजिटर आएगा तो आपके यूट्यूब वीडियो को वह समझ जाएगा और आपको समझ जाएगा किस प्रकार क्या वीडियो बनाते हैं तो आपके चैनल को सब्सक्राइब करेगा और आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी से ग्रो होगा ।

(6). अपने Youtube चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा वीडियो बनाएं

अगर आपको अपना यूट्यूब चैनल जल्दी से प्रमोट कर आना है तो आपको अपनी यूट्यूब चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाना होगा । दोस्तों जब भी आप यूट्यूब पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं तो ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा लोग सर्च करते हैं और यदि आपका कोई भी वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में आ गया तो आपके यूट्यूब वीडियो पर बहुत ही अच्छा Views और Subscriber बढ़ जाता है

जिससे आपका आसानी के साथ यूट्यूब चैनल प्रमोट हो जाता है इसलिए आपको कोशिश यह करनी चाहिए कि अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाएं और अपना यूट्यूब चैनल जल्दी से प्रमोट कराएं ।

(7). अपने YouTube चैनल पर Short वीडियो बनाएं

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि यूट्यूब के द्वारा भी Shorts वीडियो का फीचर लॉन्च कर दिया गया है ऐसे में यदि आप अपने लोंग वीडियो से जुड़े हुए शार्ट वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तो इसका बहुत ही अच्छा फायदा होता है |

इससे आपके चैनल पर आसानी से व्यूज और सब्सक्राइब बढ़ेंगे आपका चैनल फ्री में प्रमोट भी होगा क्योंकि अभी हाल ही में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को बहुत ज्यादा प्रमोट कर रहा है इससे आप सभी फायदा उठा सकते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोट करा सकते हैं क्योंकि यूट्यूब शॉर्ट्स पर आपको काफी जल्दी ग्रो करने का ऑफर मिल रहा है ।

(8). Google Ads के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही अच्छे वीडियोस डाल रहे हैं फिर भी आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज और सब्सक्राइब नहीं आ रहे हैं तो आप Google Ads के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करा सकते हैं ।

दोस्तों Google Ads के द्वारा अपना यूट्यूब चैनल प्रमोट कराने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं जिससे आपको फायदा यह होता है कि यदि आपके यूट्यूब पर यूज और सब्सक्राइब नहीं आ रहे हैं तो आप आसानी के साथ अपने Google Ads के द्वारा अपने वीडियो पर लंबे समय के लिए ऐड चलवा सकते हैं जिससे आपको आसानी के साथ बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा और आपका चैनल भी प्रमोट हो जाएगा ।

(9). Facebook Ads के द्वारा यूट्यूब चैनल को प्रमोट करें

दोस्तों अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर Views नहीं आ रहे हैं आपका यूट्यूब चैनल ग्रो नहीं हो रहा है और आप बहुत ही अच्छे वीडियो भी बना रहे हैं फिर भी आपका चैनल पर Views और Subscriber नहीं आ रहे हैं तो आप आसानी के साथ कुछ रुपए खर्च करके Facebook Ads के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

दोस्तों Facebook Ads के द्वारा आप कुछ रुपए लगाकर अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर आएंगे तो आपके यूट्यूब चैनल पर Views और Subscriber बहुत ही तेजी से बढ़ जाएंगे । दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ Facebook Ads के द्वारा भी अपने युटुब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

(10). Video का Thumbnail आकर्षक और प्रोफेशनल वीडियो बनाये

दोस्तो आप लोगों ने देखा होगा कि Youtube पर कई ऐसे वीडियो भी होते  है जिनके Content में कोई दम नहीं होता  है परंतु उनका Thumbnail इतना आकर्षक बना होता  है कि ना चाहते हुए भी लोग उनके वीडियो के तरफ आकर्षित हो जाते हैं और वीडियो पर क्लिक करके देख लेते हैं ।

दोस्तों इसलिए अगर आप यूट्यूब का वीडियो बना रहे हैं और आपका content बहुत ही अच्छा है लेकिन यदि आपका Thumbnail अच्छा नहीं है तो आप के वीडियो पर Views और Subscriber नहीं आएंगे और आपकी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। इसके लिए आपको यूट्यूब वीडियो के साथ साथ यूट्यूब का Thumbnail भी अच्छा बना आना चाहिए ।

(11). Video का Title और Description अच्छी तरह से लिखें

दोस्तों जब भी आप अपने यूट्यूब वीडियो को बनाएं तो आपको एक बात का जरूर ध्यान देना है कि आपके वीडियो का Title और Description अच्छे से लिखा होना चाहिए यदि आपके वीडियो का Title और Description आपने अच्छे से नहीं लिखा होगा तो आपके यूट्यूब वीडियो पर Views नहीं आएंगे और जब आप अपने यूट्यूब वीडियो के Title और Description को अच्छे से लिखेंगे तो आपके यूट्यूब वीडियो पर Views भी आएंगे और Subscriber भी आएंगे इस प्रकार आपका यूट्यूब चैनल भी प्रमोट हो जाएगा ।

(12). अपने Youtube Video में # का प्रयोग जरूर करें

दोस्तों आप जब भी आप अपना कोई भी  यूट्यूब वीडियो बनाएंगे तो आप अपने वीडियो में # (Hashtag) का इस्तेमाल जरूर करना चाहिये क्योकि  इसका बड़ा फायदा होता है कि आपकी वीडियो बहुत जल्दी यूट्यूब में Rank करती है आप हमेशा # का इस्तेमाल Title और Description मे करें।

दोस्तों # का इस्तेमाल करने से भी आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही जल्दी प्रमोट हो जाता है |

(13). अपने Youtube Channel के नाम से ब्लॉग बनाये

दोस्तों आपको अपने यूट्यूब चैनल से जुड़े हुए नाम का एक वेबसाइट या ब्लॉग भी बनाना चाहिए वहां पर आप सभी को अच्छे-अच्छे आर्टिकल भी लिखने चाहिए जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत ही अच्छा ट्रैफिक आने लगेगा फिर आपको वहां पर अपने यूट्यूब चैनल का लिंक लगा देना है जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट के सभी विजिटर आपके युटुब चैनल को भी विजिट करें और आपके यूट्यूब चैनल से भी वह जुड़ पाए ।

इस प्रकार आप आसानी के साथ ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं ।

(14). अपने Youtube Channel पर हमेशा Regular Update रहे

यदि आपको अपना यूट्यूब चैनल को जल्दी से प्रमोट करना है और जल्दी से आपके यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिदिन अपडेट रहना होगा जिससे कि आप प्रतिदिन कोई न कोई वीडियो अपलोड करें अपने चैनल पर इससे आपके यूट्यूब चैनल की रैंकिंग बढ़ती है और आपका यूट्यूब चैनल जल्दी प्रमोट हो जाता है ।

(15). दूसरे बड़े Youtubers के वीडियो पर कमेंट करें

अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी से प्रमोट करने के लिए आपको अपने कैटेगरी के बड़े-बड़े यूट्यूब पर के वीडियो के नीचे आपको कमेंट जरूर करना चाहिए इससे यह होता है कि जब भी कोई आपका कॉमेंट को पढ़ता  है और आपका कॉमेंट अच्छा लगता है तो वह आपके यूट्यूब चैनल पर भी विजिट करता है इससे आपको कुछ ना कुछ तो Subscriber और Views जरूर मिलते हैं इस प्रकार भी आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करा सकते हैं ।

(16). Monthly या Weakly Contest रखने का प्रयास करे

यदि आपके पास कुछ पैसे आपने सुरक्षित रखे हैं या फिर आपके पास कुछ पैसे हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर Monthly या Weakly Contest रख सकते हैं इससे आपको बहुत फायदा होता है इसमें आपको नियम बनाना है कि आप के वीडियो पर लाइक शेयर और चैनल को सब्सक्राइब करा होना चाहिए तभी विनर को ईनाम मिलेगा इससे यह होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके यूट्यूब चैनल से जुड़ते हैं और आपका यूट्यूब चैनल भी प्रमोट होता है ।

इसलिए आप सभी को अपने यूट्यूब चैनल पर Monthly या Weakly Contest रखना चाहिए जिससे आपका यूट्यूब चैनल काफी अच्छे से प्रमोट हो जाता है ।

(17). अपने Youtube चैनल को Application के द्वारा Promote करें

दोस्तों बहुत से एप्लीकेशन इंटरनेट पर ऐसे मौजूद हैं जिसमें जाकर आप अपने चैनल का लिंक देकर वहां बताए गए कुछ काम करके आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बडा सकते हैं लेकिन यह तरीका को कुछ लोगे गलत ही मानते हैं यह आपसे डिपेंड करता है कि आप इसे करना चाहते हैं या नहीं।

इस तरीके का उपयोग करके बहुत ही जल्द चैनल ग्रो भी किया जा सकता है लेकिन बहुत से एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जहां पर आप क्या यूट्यूब चैनल के लिए नुकसान भी हो सकता है इसलिए आप सभी को ध्यान पूर्वक अपने जोखिम पर इस कार्य को करना है ।

(18). पहले आप छोटे Youtubers से दोस्ती करें और उनसे Video के Promotion के लिए बात करें

दोस्तों आपने देखा होगा कि जब आप किसी बड़े Youtuber पर को मैसेज या फिर बात करने की कोशिश करते हैं तो वह आपके मैसेज का रिप्लाई नहीं करता है इसके लिए आप सभी को करना क्या है कि सबसे पहले अपनी कैटेगरी के छोटे-छोटे Youtuber से दोस्ती करना है और उनसे वीडियो के प्रमोशन के लिए बात भी करना है जो आपकी कैटेगरी के छोटे Youtuber हैं |

वह आपके साथ दोस्ती भी बहुत ही आसानी से कर लेंगे और आपके साथ वीडियो का प्रमोशन भी कर लेते हैं क्योंकि बड़े Youtuber ऐसा नहीं करते इसलिए आप सभी को अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर आने के लिए छोटे-छोटे यूट्यूब पर से मदद मांगनी चाहिए इससे आपके Youtube चैनल का बहुत ही ज्यादा फायदा होता है और आपका Youtube चैनल फ्री में प्रमोद भी हो जाता है ।

(19). Video Guest Post करके Youtube Channel Popular करे

दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के लिए किसी बड़े Youtuber के चैनल पर वीडियो बनाने के लिए निवेदन कर सकते हैं और उनके लिए Tutorial या फिर एडिटिंग वीडियो बना सकते हैं जो वह यूट्यूब पर अपने यूट्यूब चैनल पर डालेगा जिसमें आपको वीडियो बनाते समय बीच में या अंत में या शुरुआत में अपना छोटा सा Introduction दे देना है और अपने Youtube चैनल के बारे में थोड़ा सा हिंट दे देना है जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर कुछ विजिटर आ सके इससे भी आपके Youtube चैनल का प्रमोशन हो जाता है ।

दोस्तों इस प्रकार आप दूसरे के Youtube चैनल पर Video Guest Post करके भी अपने यूट्यूब चैनल का प्रमोशन करा सकते हैं ।

(20). कभी भी अपने Youtube Channel पर Fake Video न बनाएं

आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो यूट्यूब पर बहुत सिर्फ एक वीडियो बना रहे हैं और आपको यूट्यूब पर बहुत से फेक वीडियो भी मिल जाएंगे लेकिन अगर आपको अपना यूट्यूब चैनल लंबे समय के लिए बरकरार रखना है तो आपको फेक वीडियो नहीं बनाने हैं जो विजिटर लाने के लिए फेक वीडियो बनाते हैं |

उनका चैनल लंबे समय के लिए नहीं चलता है इसके लिए आप सभी को मैं यही सलाह देना चाहता हूं कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर रेगुलर वीडियो अच्छे से बनाइए और फेक वीडियो बिल्कुल कभी मत बनाइएगा इससे भविष्य में आपका यूट्यूब चैनल अच्छा ग्रो होगा |

यदि आप फेक वीडियो बनाते हैं तो धीरे-धीरे आपके डाउन हो जाएंगे और एक समय के बाद आपका चैनल डेड हो जाएगा ।

(21). अपने Youtube Video को Seo अच्छे से करें।

दोस्तो अगर आप Youtube चैनल में नए-नए हैं तो शायद आपको यह नहीं पता होगा कि जो भी Youtube में वीडियो रैंक करता है। वह सबका मेन factor होता है SEO इसका मतलब  Search Engine Optiomization  होता है | इससे ही आपका Video गूगल में और यूट्यूब में First Rank पर आता है। इसी लिए अपने वीडियो का SEO अच्छा से करें। आप अपने यूट्यूब Video का Seo कुछ इस प्रकार से करें –

  • Youtube Video मे Title में keyword का use करें और पूरा title सही से लिखना होगा ।
  • Youtube Video के Description में video के बारे में लिखिए और इसमें भी Keyword use सही से करना होगा ।
  • Youtube Video length अच्छा होना चाहिए ।
  • दोस्तों जितना हो सके Subscriber को संतुस्ट करें  क्योकि subscriber से आपके video की ranking और views बढ़ेगी।
  • आप Commenting allow कीजिए और आप सभी comments का reply कीजिए।
  • Youtube Video upload करते time target location select सभी को लिखे |

दोस्तों उपर बताए गए सभी तरीकों का इस्तेमाल करके भी आप बहुत याद आने के बाद अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करवा सकते हैं |

(22). आपने Channel में Subscriber बटन ज़रूर लगाए और अपने Video के Last या First में Channel Subscribe के लिए ज़रूर कहें।

दोस्तों आपको अपने यूट्यूब चैनल में Subscribe बटन को इनेबल रखना चाहिए और अपने सभी वीडियो में शुरुआत में या अंत में अपने Subscriber से चैनल को Subscribe करने के लिए जरूर कहना चाहिए इससे जब भी आपके Subscriber आपके चैनल को Subscribe करके नोटिफिकेशन बेल को ऑन रखेंगे तो जब भी आप कोई नया वीडियो अपलोड करेंगे तो उनको नोटिफिकेशन मिलेगी और वह लोग आपके वीडियो को हमेशा जल्दी से देख पाएंगे इससे भी आपका यूट्यूब चैनल बहुत ही तेजी से प्रमोट होता है ।

(23). अपने Youtube Channel पर हमेशा Popular & Best Keyword पर वीडियो बनाये और पूरी डिटेल्स में बनाये।

दोस्तों आपको अपने यूट्यूब चैनल पर  हमेशा Popular और Best Keyword पर अपने यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना चाहिए और हमेशा कोशिश किया करें की पूरी डिटेल उस वीडियो में दें जिससे आपका जो भी Viewer हो उसको पूरी जानकारी मिले और वह आपका वीडियो देख कर संतुष्ट हो सके कि उस वीडियो में कोई भी उसको Doubt ना रह जाए |

आप का वीडियो देखने के बाद उसको पूरी जानकारी मिल जाए ऐसा आपको अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाना चाहिए जिससे आपका यूट्यूब चैनल जल्दी ग्रो  होगा और आप इस प्रकार अपने यूट्यूब चैनल को भी प्रमोट जल्दी कर पाएंगे ।

दोस्तो  मैंने आप सभी को ऊपर जितने भी तरीके बताएं इन सभी तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी  के साथ अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करवा सकते हैं इनमें से कुछ ऐसे तरीके हैं जो आप फ्री में अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करा सकते हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनमें आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत पड़ सकती है |

इसके लिए मैं आप सभी को सलाह दूंगा कि यदि आपके पास बजट नहीं है तो आप फ्री वाले तरीके का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करा सकते हैं लेकिन यदि आपके पास पैसे हैं तो आप पैसे का उपयोग करके भी अपने चैनल को प्रमोट करा सकते हैं ।

Youtube Channel Free Promotion

अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को फ्री में प्रमोशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को किसी बड़े यूट्यूब पर के वीडियो के नीचे कमेंट करना होगा और इसके साथ ही किसी बड़े यूट्यूब पर के लिए आपको Guest वीडियो बनाना होगा और इसके साथ ही छोटे-छोटे यूट्यूब पर के साथ Collabration भी करना होगा इससे आप Youtube Channel Free Promotion करा सकते हैं इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी ऊपर की पोस्ट में बताया हुआ है तो आप सभी उस पोस्ट के सभी चीजों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें आप Youtube Channel Free Promotion कराना सीख जाएंगे ।

How To Promote Youtube Channel

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अपना Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि यूट्यूब चैनल को प्रमोट करने के दो तरीके हैं सबसे पहला तरीका की फ्री में आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं और दूसरा तरीका होता है कि आप पैसे देकर भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं |

दोस्तों मैंने आप सभी को ऊपर दोनों तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी है तो आप सभी उसके बारे में जाने के लिए ऊपर की पोस्ट को पढ़ सकते हैं और पूरी जानकारी सीख सकते हैं ।

Promote Your Youtube Channel 

दोस्तों अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं जिसमें कि कुछ तरीके पैसे देकर आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं और कुछ तरीके ऐसे हैं जिसमें कि आप फ्री में अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं । यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप फ्री का इस्तेमाल करके भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास बजट है और आपके पास पैसे हैं तो आप गूगल एड्स या फिर फेसबुक एप्स के जरिए भी अपने यूट्यूब चैनल को प्रमोट करा सकते हैं ।

निष्कर्ष

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को सिखाया है कि Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare , Promote Your Youtube Channel इसके साथ ही Youtube Channel Free Promotion तथा How To Promote Youtube Channel इसके बारे में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से बताई है और मैं आशा करता हूं कि आप सभी आसानी के साथ सीख गए होंगे कि Youtube Channel Ko Promote Kaise Kare क्योंकि इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को यूट्यूब चैनल प्रमोट करने के बारे में सिखा सकूं ।

आपके उठने वाले सवाल – FAQ

दोस्तों यूट्यूब चैनल प्रमोट करने से रिलेटेड आपके मन में जो सवाल आ रहे हैं उन सभी सवालों के साथ में उनके जवाब भी लिख रहा हूं तो आप इन सवालों और जवाबों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें-

[rank_math_rich_snippet id=”s-5e865f71-7db1-44fc-9dca-d9f3c2d60696″]

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं । मैं आप सभी के कमेंट को पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी कोशिश भी करता हूं ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ।

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *