आधार कार्ड की फोटो कैसे बदले | Aadhar Card Photo Change कैसे करें

दोस्तों अगर आप भी अपने Aadhar Card Photo Change चाहते हैं तो आज की इस लेख में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो को कैसे आसानी से बदल सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Aadhar Card Photo Change किस प्रकार करें तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:

Aadhar Card Photo Change कैसे करें

दोस्तों अगर आप के आधार कार्ड में किसी भी तरह की गलती है तो आज की इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि आप ऑनलाइन उसे कैसे ठीक करा सकते हैं चाहे वह किसी भी तरीके की समस्या क्यों ना हो चाहे आपका नाम अपडेट कराना हो चाहे आप की जन्मतिथि अपडेट करानी हो या फिर आपका जेंडर , फोटो कुछ भी आपको सही कराना हो आप Easy Steps से चेंज करा सकते हैं।

दोस्तों अधिकतर देखा जाता है कि हम आधार कार्ड तो बनवा लेते हैं लेकिन अधिकतम लोगों के पास जो आधार कार्ड बने हुए हैं उसमें फोटो बिल्कुल बेकार आता है यानी की फोटो साफ नहीं रहता है उस फोटो को देखते हैं तो हमें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है |

इसके साथ ही कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हम कहीं उसे डाक्यूमेंट्स के रूप में लगाते हैं तो कर्मचारी हमसे यह भी कह देता है कि क्या यह आप के आधार कार्ड की फोटो ओरिजिनल है या नहीं बिल्कुल भी वह फोटो आपको पसंद नहीं आती है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आप अपने आधार कार्ड की फोटो को घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कैसे ठीक करा सकते हैं।

अगर आपके भी Aadhar Card में जो फोटो लगी हुई है वह बिल्कुल भी साफ नहीं है या आपको अच्छी नहीं लग रही है और आप उस फोटो को पसंद नहीं करते हैं और आप Aadhar Card Photo Change करना चाहते हैं तो चलिए इस आर्टिकल की मदद से आप Step By Step सीखेंगे कि आप अपने Aadhar Card Photo Change Online कैसे कर सकते हैं।

Pan Card Download Kaise Kare ?

How To Change Aadhar Card Photo

दोस्तों अगर आप भी अपने Aadhar Card Photo Change Online करना चाहते हैं तो आप को मैं कुछ Steps बता रहा हूँ इन Steps को आप जरूर Follow करें -:

(1). दोस्तों अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो को चेंज करने के लिए सबसे पहले हमें UIDAI के नई वेबसाइट पर जाना होगा।

aadhar card photo change

(2). दोस्तों इसके बाद आप सभी को जवाब वेबसाइट पर क्लिक करके वेबसाइट के अंदर जाएंगे तो आप सभी के सामने एक ऑप्शन आ जाएगा जिसमें लिखा होगा Get Aadhaar |

जैसे ही आप सभी को Get Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा | आप सभी को Book An Appointment पर क्लिक करना होगा |

जैसे आप Book An Appointment पर क्लिक कर लेंगे तो कुछ इस तरीके से आप सभी को पेज दिखाई देगा।

(3). दोस्तों जैसे ही आप Book An Appointment पर क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगा जिसमें आप सभी से आपका आधार नंबर के बारे में ऑनलाइन क्या-क्या अपडेट कर सकते हैं इस बारे में आप सभी से पूछा जाएगा |

जैसे कि आप सभी अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या फिर आप जन्मतिथि और साथ में फोटो को भी आप आसानी के साथ चेंज कर सकते हैं | तो नीचे आपको अपना शहर का चुनाव करना होगा इसके बाद Proceed To Book Appointment पर क्लिक करना होगा।

aadhar card photo change

(4). इसके बाद दोस्तों आप सभी को अपना मोबाइल नंबर डालना होगा | मोबाइल नंबर डालने के बाद आप सभी को एक कैप्चा दिखेगा, कैप्चा कोड को भरने के बाद आप सभी को Generate OTP पर क्लिक करना होगा।

aadhar card photo change

(5). इसके बाद आप सभी ने जो भी मोबाइल नंबर दिया होगा उस मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP जाएगा, OTP को डालकर आप Verify OTP पर क्लिक करेंगे।

aadhar card photo change

(6). इसके बाद आप सभी के सामने एक नया पेज खुल कर आएगा उसमें आप सभी को अपनी सारी जानकारी भरनी है | जैसे सबसे पहले आप सभी को अपना आधार नंबर उसके बाद Aadhar Card में जो नाम है, वह नाम फिर इसके बाद जो भी जानकारी है आप सभी को सही सही जानकारी भर देनी है।

इसके बाद आप अपने डॉक्यूमेंट टाइप में डॉक्यूमेंट ही रहने देंगे उसके बाद State Select कर लेना है | इसके बाद अपने शहर का चुनाव कर लेना है। इसके बाद आपको अपने पास के आधार सेवा केंद्र का चुनाव कर लेना है।

जो भी आपके शहर में आधार सेवा केंद्र होगा उसको Select करने के बाद आप सभी को Next पर क्लिक करना होगा।

aadhar card photo change

यह भी पढ़े -: Jio Number ki Call Details Kaise Nikale

 

aadhar card photo change

(7). इसके बाद आप सभी के सामने एक नई लिस्ट आ जाएगी जिसमें से आप सभी से पूछा जाएगा कि आप अपने आधार कार्ड में क्या अपडेट करना चाहते हैं जैसे कि नाम कमा मोबाइल नंबर कॉपी मेल आईडी या फिर आप अपनी फोटो को चेंज करना चाहते हैं |

इस तरीके से आप सभी के सामने कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे कमा जो भी ऑप्शन आप सभी को चाहिए उसके सामने टिक मार्क के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है इसके बाद आप सभी को Next पर क्लिक करना है।

aadhar card photo change

(8). इसके बाद जैसे ही आप सभी Next के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप सभी के सामने डेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा फिर आप सभी को अपनी वह डेट सेलेक्ट कर लेना है | जिस डेट और टाइम पर आप आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं।

दोस्तों इस डेट और टाइम को सेलेक्ट करने के बाद आप सभी को अपने आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां पर आप अपनी फोटो को अपडेट करना चाहते हैं या नाम अपडेट करना चाहते हैं या जन्मतिथि अपडेट करना चाहते हैं जो भी आपने चुनाव किया होगा |

उससे आप सेलेक्ट करके उसी के डाक्यूमेंट्स लेकर जाएंगे तो हम वहां पर डेट सेलेक्ट करते हैं जो भी टाइम डेट चले करेंगे उसी टाइम और डेट पर हमें जाना होगा टाइम और डेट सेलेक्ट करने के बाद आप सभी को Next का बटन पर क्लिक करना है।

aadhar card photo change

(9). दोस्तों इसके बाद जो भी आपने डिटेल्स भरी होंगी आपके सामने सारी जानकारी दिखाई देगी आप सभी को अपनी सारी डिटेल्स चेक कर लेनी है अगर आपको लगता है कि सब कुछ ठीक है तो नीचे Submit बटन दिखेगा आप सभी को Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

यह भी पढ़े 👉 पैन कार्ड घर बैठे कैसे मंगवाए?

aadhar card photo change

(10). दोस्तों इसके बाद आप सभी के सामने एक ऑप्शन आएगा एप्लीकेशन फॉर्म का तो आप सभी को एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।

aadhar card photo change

(11). इसके बाद जैसे ही आप सभी एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करेंगे तो आपका Book An Appointment बुक हो जाएगा यानी कि आपका अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा अब आपको कुछ नहीं करना है और जो भी आपके सामने PDF आएगा उस PDF को आप सभी को डाउनलोड करके सुरक्षित रख लेना है और जो भी टाइम और डेट आपने सेलेक्ट किया है |

उसी टाइम और डेट पर उस PDF फाइल को निकलवा कर ले जाना है उस टाइम पर उस सेवा केंद्र पर आप सभी को जाना है वहां पर आप सभी को अपनी फोटो चेंज करानी है तो आप सभी को अपने फिंगरप्रिंट और साथ ही आंखों का स्केन कराना होगा इसके बाद आप सभी की एक फोटो खींची जाएगी और वही फोटो आपकी नवीनतम फोटो आधार कार्ड में लग जाएगी।

(12). दोस्तों इसके बाद जब भी आप Book An Appointment बुक करते हैं तो कभी कभी ऐसा देखा जाता है कि पैसे नहीं लगते हैं बल्कि कभी-कभी यह भी देखा जाता है कि ₹100 शुल्क रूप में ऑनलाइन माध्यम से आप सभी को जमा कराना होता है लेकिन कभी-कभी फ्री भी होता है। अगर आपको चार्ज के रूप में कुछ भी मांगता है तो आपको कुछ चार्ज भी देना होगा तब जाकर आपका Book An Appointment बुक माना जाएगा।

aadhar card photo change

(13). दोस्तों इस प्रकार आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो को चेंज कर सकते हैं। दोस्तों इस आर्टिकल्स के नीचे ही मैंने आप सभी को इस वेबसाइट का लिंक दे दिया है जहां पर जाकर आप आसानी से अपनी Aadhar Card Photo Change करा सकते हैं।

Website Link -:Website Link

Conclusion

दोस्तों मैं आशा करता हूँ कि आप Aadhar Card Photo Change करना सीख गए होंगे | इस पोस्ट में मैन आपको Aadhar Card Photo Change Online के बारे में बताया है | दोस्तों मैं आशा करता हूं कि इस पोस्ट के माध्यम से आप भी अपने Aadhar Card Photo Change कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। आप सभी को इस ओर से रिलेटेड कोई भी सुझाव व शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी से और भी भरी हुई पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी को इस वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन बेल दिखाई दे रहा होगा उसको क्लिक कर लीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिख लूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से से धन्यवाद |

यह भी पढ़े -: Jio Number ki Call Details Kaise Nikale

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

Leave a Comment