Free में Jio sim में caller tune कैसे set करें? ये हैं 2024 के 4 सबसे आसान तरीके

दोस्तों क्या आपके पास भी जिओ का सिम है और आप नहीं जानते हैं कि jio caller tune set Kaise करते हैं तो आज की इस पोस्ट से आप सीख जाएंगे कि आप जो है जिओ सिम में jio caller tune set कैसे कर सकते हैं क्योंकि आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को बताने वाले हैं कि आप अपने जिओ सिम में फ्री में jio caller tune set कैसे कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

अगर आपके पास Jio का सिम नहीं है किसी अन्य सिम ऑपरेटर का कॉलर ट्यून अगर आप लगाना चाहते हैं तो उसका चार्ज पड़ेगा जियो जो है फ्री में उसका कोई भी चार्ज नहीं पड़ रहा है कॉलर ट्यून आप सेट कर सकते हैं तो आपको इस अवसर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए और अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून अपने स्मार्टफोन पर सेट कर लेनी चाहिए .

तो चलिए दोस्तों आज मैं आप सभी को अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के चार महत्वपूर्ण तरीके बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप अपने जिओ सिम की कॉलर ट्यून को बड़ी ही आसानी से सेट कर सकते हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |

Jio Caller Tune Set ! Jio Caller Tune Set Toll-Free Number ! Full Details 2023
Jio Caller Tune Set ! Jio Caller Tune Set Toll-Free Number ! Full Details 2023

jio caller tune set

1. Caller Tune Through My Jio App

2. Caller Tune Through Ivr

3. Caller Tune By Sms

4. Copy Jio Tune From Another Jio Customer

दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया है 4 तरीके से आप जिओ की कॉलर ट्यून को फ्री में अपने सिम पर jio caller tune set कर सकते हैं | अब दोस्तों मैं आप सभी को इन चारों तरीकों को फुल एक्सप्लेन करके हिंदी में बताने वाला हूं |

1. Set Caller Tune Through My Jio App

दोस्तों यह कॉलर ट्यून सेट करने का सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है । अगर आप इस तरीके को अपनाएंगे तो आपका पसंदीदा कॉलर ट्यून सबसे पहले आपके सिम पर एक्टिवेट हो जाएगा ज्यादातर जियो ग्राहक यही तरीका इस्तेमाल करते हैं । सेट इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जिओ की ऑफिशियल एप्लीकेशन जो है डाउनलोड कर लेनी होती है।

सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर सर्च करना होगा गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको वहां पर सर्च बॉक्स में माय जिओ ऐप टाइप करना होगा जैसे आप my.jio.app टाइप कर देते हैं तो आपके मोबाइल पर सर्च में आने लगेगा प्ले स्टोर में माय जिओ ऐप उसको आपको डाउनलोड कर लेना है |

डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को आप ओपन करेंगे तो आप सभी को बहुत सारी कॉलर ट्यून सेट करने के लिए बताएगा इसके बाद यहां पर आप सभी को अपने मनपसंद की कॉलर ट्यून को सर्च कर लेना है। अब आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून को अपने जिओ सिम पर सेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाए

माय जिओ ऐप से कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे कुछ निर्देश दिए गए हैं फॉलो जरूर करें

1. सबसे पहले आप सभी को अपना माय जिओ ऐप को ओपन कर लेना है ।

2. माय जिओ ऐप ओपन करने के बाद आपको साइन इन कर लेना है। आप अपने जियो सिम के नंबर से लॉगिन भी कर सकते हैं।

3. लॉग इन करने के बाद आपको होम स्क्रीन पर आ जाएंगे नीचे कॉल करते ही आपको जिओ कॉलर ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

4. जिओ कॉलर ट्यून के मेन पेज पर आते ही आप सर्च के जरिए आपको जो भी गाना या कॉलर ट्यून आपको पसंद हो वह आप कॉलर ट्यून सर्च कर सकते हैं सर्च कर लीजिए अपनी कॉलर ट्यून मनपसंद।

5. अब आप अपने मनपसंद गाने को चुनने के बाद उस गाने को ओपन करके नीचे सेट एस जिओ ट्यून पर क्लिक करें इसके बाद आप अपने इस जिओ ट्यून को अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

6. जैसे ही आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून को आज जिओ ट्यून पर क्लिक करके सेट कर लेंगे वैसे ही आपको जिओ की तरफ से एक एसएमएस आ जाएगा जिसमें लिखा होगा कि आपकी जिओ की कॉलर ट्यून सेट कर ली गई है।

2. Set Caller Tune Through Ivr

यदि आपके पास भी जिओ का सिम है और आपको भी नए-नए गाने पसंद है आप अपने नए नए गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो उन्हें यहां से भी बड़ी आसानी से अपनी कॉलर ट्यून बना सकते हैं। दोस्तों इस सर्विस पर आपको सिर्फ जो टॉप के सॉन्ग हैं उन्हीं को कॉलर ट्यून के रूप में सेट करने का मौका मिलता है। यहां पर जो सिर्फ नए गाने हैं वहीं नए सॉन्ग ही यहां पर दिखाई देते हैं |आप उन्ही को ही अपनी कॉलर ट्यून के सेट कर सकते हैं |

यह भी पढ़े 👍-: Snapchat पर Butterfliy Lens Unlock करना सीखें

IVR के जरिए कॉलर ट्यून सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

1. सबसे पहले आपको 56789 अपने जियो के फोन से इस नंबर पर कॉल करना होगा।

2. इसके बाद दिए गए ऑप्शन को फॉलो करते हुए आपको अपना मनपसंद सॉन्ग का चयन करना होगा।

3. मनपसंद सॉन्ग को सेलेक्ट करने के बाद कॉलर ट्यून को सेट के रूप में सेट करना होगा।

4. कॉलर ट्यून सेट होते ही आपको एस एम एस के द्वारा कंफर्मेशन का मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

3. Sms के जरिए जिओ कॉलर ट्यून सेट कैसे करें

दोस्तों एसएमएस के जरिए कॉलर ट्यून सेट करने के दो तरीके हैं जिनमें सबसे पहला तरीका है वह मैं आप सभी को यहां बताने जा रहा हूं ।

पहला तरीका -:

1. आप अपने पसंदीदा गाने या फिर एल्बम या फिर फिल्म के पहले तीन शब्द 56789 पर Sms के द्वारा भेज सकते हैं।

2. इसके बाद आपको रिप्लाई में इससे मिलते-जुलते गानों की एक लिस्ट भेजी जाएगी ।

3. भेजी गई लिस्ट में से आपको जो सॉन्ग अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना है उस ऑप्शन का रिप्लाई कर देना है ।

4. इस प्रकार आप अपनी जिओ कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं ।

यह भी पढ़े -: Jio सिम में Free Caller Tune कैसे लगायें ?

दूसरा तरीका -:

1. आपको JT लिखकर 56789 पर भेज देना है ।

2. आपको रिप्लाई में जिओ की तरफ से कुछ ऑप्शन दिए जाएंगे ।

3. यहां पर दिए गए ऑप्शन में से आपको अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून को सेलेक्ट कर लेना है ।

4. Caller Tune को सेट करते ही आपको Sms के जरिए कन्फर्मेशन का मैसेज प्राप्त हो जाएगा ।

4. Copy Jio Tune From Another Jio Customer

दोस्तों आपने कभी न कभी किसी ना किसी को कॉल किया होगा तो आपको भी उसके सिम पर एक कॉलर ट्यून सुनाई दी होगी पर क्या आप जानते हैं कि वह कॉलर ट्यून अगर आपको पसंद आ जाती है तो वह कॉलर ट्यून आप अपने मोबाइल के सिम पर भी अप्लाई कर सकते हैं |

दोस्तों या ऑप्शन आपके लिए ही है फिर आज सिर्फ जिओ सिम को ही या सर्विस अपने ग्राहकों को दे रहा है इस सर्विस का इस्तेमाल करके यदि आपको किसी अन्य जिओ ग्राहक की जिओ की कॉलर ट्यून पसंद आ जाती है तो आप उस कॉलर ट्यून को अपनी कॉलर ट्यून के रूप में भी सेट कर सकते हैं jio caller tune set toll-free number पर आपको कॉल करना होगा ।

एक बात का आप सभी को ध्यान देना है कि अगर आप जियो यूजर्स हैं तो केवल जिओ यूजर्स का ही कॉलर ट्यून को कॉपी कर सकते हैं किसी अन्य ऑपरेटर कंपनी के सिम का कॉलर ट्यून आप नहीं सेट कर सकते कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आपको सिर्फ सामने वाले को कॉल करना है और उसके कॉल उठाने से पहले आपको * दबाना है आपको एस एम एस के द्वारा कंफर्मेशन मैसेज भेज दिया जाएगा कि आपका कॉलर ट्यून जो आपने पसंद किया है वह कॉलर ट्यून आपके मोबाइल की सिम पर एक्टिवेट हो गया है।

Conclusion

दोस्तों हम यह आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद जरूर आया होगा आपको इस आर्टिकल के जरिए आप jio caller tune set कर सकते हैं मैंने इस आर्टिकल के जरिए आप सभी को jio caller tune set करने के सारे ऑप्शन के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में डिटेल्स में दी हुई है। अगर आपको फिर भी कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप कमेंट करके बता सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद जरूर आया होगा अगर आपको पसंद आया है तो प्लीज इस आर्टिकल को लाइक कर दीजिए शेयर कर दीजिए और आप सभी कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं आज के इस पोस्ट में बस इतना ही मिलते हैं किसी अन्य अच्छी सी पोस्ट में तब तक आप हमारी दूसरी पोस्ट भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़े 👍-: Snapchat पर Butterfliy Lens Unlock करना सीखें

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

Leave a Comment