Discover job-related posts here & end your search for the perfect job or Whether you are looking for opportunities for yourself or helping your friends.
Mobile Colour Inversion Problem Solve

किसी भी मोबाइल Display का Colour कैसे ठीक करें

दोस्तों अगर आपका भी मोबाइल में कलर की प्रॉब्लम हो गई है और आप सोच रहे हैं कि Mobile Colour Inversion Problem Solve कैसे करें तो इसके लिए इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को सिखा दूंगा कि आप सभी Mobile Colour Inversion Problem Solve किस प्रकार कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं

दोस्तों कभी-कभी आप देखते होंगे कि आपके मोबाइल में Colour Inversion की प्रॉब्लम हो जाती है और आप में से बहुत सारे लोगों को यह लगता है कि क्या मेरे मोबाइल की स्क्रीन खराब हो गई है किसी किसी को यह लगता है कि अब हम यह मोबाइल किस प्रकार बनाएंगे । दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी Mobile Colour Inversion Problem Solve कैसे कर सकते हैं ।

अगर पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो आपका किसी भी कंपनी का मोबाइल हो आप बहुत ही आसानी के साथ अपने मोबाइल के डिस्प्ले का कलर ठीक करते हैं । आप सभी से निवेदन है कि इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें-

Mobile Colour Inversion Problem Solve कैसे करें?

दोस्तों Mobile Colour Inversion Problem Solve करने से पहले मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि यह समस्या आती क्यों है तो इसके लिए सबसे पहले आप नीचे पढ़ लीजिए कि यह समस्या थी क्यों है फिर इसके बाद में आप सभी को बताऊंगा कि आप Mobile Colour Inversion Problem Solve किस प्रकार कर सकते तो चलिए शुरू करते हैं –

Mobile Colour Inversion Problem क्यों होती है ?

दोस्तों अब आप में से बहुत से लोग यह सोच रहे होंगे कि Mobile Colour Inversion Problem क्यों आती है अर्थात कि आप सभी के मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम क्यों हो जाती है | ऐसा क्या हो जाता है जिसकी वजह से मोबाइल colour inversion की प्रॉब्लम आप सभी के मोबाइल में कभी ना कभी हो ही जाती है।

दोस्तों इस के मुख्यता कई reason है लेकिन मैं आप सभी को दो मुख्य कारण इसके बताता हूं जिससे मोबाइल colour inversion की प्रॉब्लम आ जाती है। सबसे पहला कारण यह है कि जब आप अपने मोबाइल को update करते हैं तब भी किसी वजह से Mobile Colour Inversion की प्रॉब्लम आपके मोबाइल में हो जाती है ।दूसरा कारण है कि आप अपने मोबाइल में कुछ गलत सेटिंग्स को enable कर लेते हैं जिसकी वजह से आप सभी के मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम आ जाती है ।

इन दोनों कारणों की वजह से आप सभी के मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम आ जाती है जो मैं आप सभी को इसी पोस्ट में इसकी समस्या का समाधान भी बताऊंगा ।

Mobile Colour Inversion Problem Solved कैसे करते हैं?

दोस्तों Mobile Colour Inversion Problem Solved करने से पहले मैंने आप सभी को बताया है कि Mobile Colour Inversion की प्रॉब्लम आखिरकार होती किस वजह से है। ऊपर की पोस्ट में मैंने आप सभी को दो मुख्य कारण बताए हैं जिसमें पहला कारण कि जब भी आप अपने मोबाइल को अपडेट करते हैं तब आप सभी के मोबाइल में Colour Inversion की प्रॉब्लम आ जाती है |

दूसरा मुख्य कारण है कि आप अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग्स enable कर लेते हैं जो आपको नहीं enable करना चाहिए जिसकी वजह से मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम आ जाती है।दोस्तों आप अपने एंड्राइड मोबाइल में ऐसे Accessibility सेटिंग को enable कर लेते हैं जिसकी वजह से यह प्रॉब्लम आती है तो इसी पोस्ट में मैं आप सभी को Mobile Colour Inversion Problem Solve के बारे में आप सभी को इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाला हूं।

आप सभी को step by step पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है आप सभी को इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ना है तो चलिए आगे की और चलते हैं -:

How do I fix color inversion on Android?

दोस्तों अगर आप भी अपने एंड्राइड मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम को fix करना चाहते हैं । यदि आपका भी मोबाइल का डिस्प्ले बैकग्राउंड डार्क हो गया है या फिर थीम डार्क हो गई है या colour inversion enable हो गया है। इस स्थिति में आप अपने एंड्राइड सिस्टम का कोई भी ऐप सही से नहीं दिख रहा है , मोबाइल के सारे फंक्शन सही से नहीं दिख रहे हैं तो आप सभी को किस प्रकार सही करना है |

  • मैं आप सभी को बता देता हूं। सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में सेटिंग को ऑन करना होगा ।
  • सेटिंग के ऑप्शन पर जाने के बाद आप सभी को Additional Settings पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको Accessibility के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद आप सभी को colour and motion या colour inversion का एक ऑप्शन दिखाई देगा ।

आप सभी को उसको ऑन या ऑफ कर के देख लेना है कि आपका मोबाइल ऑन करने पर सही ज्यादा दिख रहा है कि ऑफ करने पर सही दिख रहा है इस प्रकार आप आसानी के साथ इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -: Live IPL Kaise Dekhe

How do I fix the color inversion on my phone ?

दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल फोन में Colour Inversion की प्रॉब्लम को fix करना चाहते हैं तो आप सभी को मैं इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाला हूं । सबसे पहले बात कर लेते हैं कि आप सभी का मोबाइल में यदि colour inversion की प्रॉब्लम हो जाती है तो आप सभी को पता किस प्रकार चलेगा ।

इसके लिए आप सभी को अपने मोबाइल में चेक करना है कि यदि आपके मोबाइल में कोई भी ऐप सही से नहीं दिख रहा है या कुछ भी आप ओपन करते हैं तो वह कलर सही से नहीं दिख रहा है तो आप समझ जाइए कि आपके मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम हो गई है ।

आप बात कर लेते हैं कि इस Mobile Colour Inversion Problem Solve कैसे आप सभी कर सकते हैं ।सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में सेटिंग्स के ऑप्शन को ओपन करना है । इसके बाद आप सभी को अपने मोबाइल में एडिशनल सेटिंग को ओपन करना है। इसके बाद आप सभी को एक्सेसिबिलिटी का ऑप्शन सेलेक्ट करके क्लिक कर देना है ।

इसके बाद आप सभी का कोई भी मोबाइल हो किसी भी कंपनी का है , मोबाइल आप सभी को अपने मोबाइल में colour correction या फिर colour inversion का ऑप्शन को चेक करना है।

दोस्तों यह दोनों ऑप्शन याद किसी वजह से enable हो जाते हैं तो आप सभी के मोबाइल में यह प्रॉब्लम आने लगती है आप सभी को यह सुनिश्चित कर लेना है कि यह आप सभी को सेटिंग्स disable करके रखना है ।

इस तरह आप अपने मोबाइल के colour inversion problem को fix कर सकते हैं ।

How do I remove color inversion ?

  • दोस्तों यदि आप भी अपने मोबाइल में colour inversion की problem को remove करना चाहते हैं अर्थात इस problem से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप सभी को मैं कुछ सेटिंग्स बताता हूं जिसे आप disable कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आप सभी को यह चेक कर लेना है कि आपके मोबाइल में डार्क थीम enable है या फिर colour inversion की थीम enable है |

  • चेक करने के बाद आप सभी को यह चेक कर लेना है कि यदि आपके मोबाइल पर colour inversion की थीम enable है तो आप सभी को सबसे पहले डार्क थीम इनेबल कर लेना है ।

  • इसके बाद आप सभी को अपने किसी भी कंपनी के मोबाइल को ओपन करना है और सेटिंग के आइकन पर क्लिक करना है ।

  • इसके बाद आप सभी अपने मोबाइल में एडिशनल सेटिंग के ऑप्शन को क्लिक कर देंगे ।इसके बाद आप सभी को एक्सेसिबिलिटी के ऑप्शन को सर्च करके क्लिक कर देना है ।

  • इसके बाद आप सभी को colour inversion का ऑप्शन दिखाई देगा या फिर आप कलर करेक्शन के ऑप्शन पर भी जाकर इस प्रॉब्लम को चेक कर सकते हैं |

  • इसके बाद आप सभी को यह देख लेना है कि आप सभी को इन दोनों ऑप्शन में यदि कोई भी ऑप्शन enable है तो आप सभी को उसे disable कर देना है।

  • यदि इन दोनों ऑप्शन को आप disable कर देंगे तो आप इस समस्या से छुटकारा पा जाएंगे ।

मैं अपने फ़ोन पर रंग उलटा कैसे ठीक करूं ?

दोस्तों यदि आप भी अपने फोन पर रंग उल्टा हो गया है तो आप किस प्रकार उसे सही कर सकते हैं | इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हूं |

सबसे पहले आप सभी को अपनी मोबाइल की स्क्रीन पहले जैसा करना चाहते हैं तो आप सभी को आपके मोबाइल पर उसकी स्क्रीन रोटेट जैसी थी वैसे करना चाहते हैं तो कुछ मैं आप सभी को आसान से स्टेप्स के बारे में बताने वाला हूं |

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप पहले की तरीके ही अपने मोबाइल पर रंग जो उल्टा हो गया है उसे ठीक कर सकते हैं तो चलिए इन स्टेप्स को आप सभी ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:

◆ सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाना है।

◆ मोबाइल की सेटिंग पर जाने के बाद आप सभी को Developer option में चले जाना है ।

◆ इसके बाद आप सभी को यहां पर Force LTE Layout Direction का एक ऑप्शन दिखेगा |

◆ आप सभी को इस ऑप्शन को enable किया है तो इस पर क्लिक करके आप इसे disable कर दें ।

◆ इसके बाद आप देखेंगे कि आपके मोबाइल की स्क्रीन सीधी हो जाएगी अर्थात पहले जैसा हो जाएगा और आपके मोबाइल के स्क्रीन या फिर रंग जो उल्टा हो गया है वह ठीक हो जाएगा ।

दोस्तों इस प्रकार अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन का रंग या फिर स्क्रीन उल्टी हो गई है तो आप उसे सीधी कर सकते हैं अर्थात इस तरीके का इस्तेमाल करके इन तरीकों को फॉलो करके आप आसानी के साथ अपने मोबाइल स्क्रीन को ठीक कर सकते हैं उसके कलर को जो उल्टा हो गया उसको भी ठीक कर सकते हैं ।

Mobile Colour Inversion Problem Solve कैसे करेंगे?

दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि आप Mobile Colour Inversion Problem Solve कैसे करें । दोस्तों अकसर देखा जाता है कि बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर मोबाइल में colour inversion की प्रॉब्लम हो जाती है या फिर colour की प्रॉब्लम हो जाती है तो वह लोग अपने मोबाइल को reset करने की कोशिश करते हैं या फिर format करने की कोशिश करते हैं जिससे कि उनका मोबाइल पहले की तरीके ठीक हो जाए ।

लेकिन दोस्तों मैं आप सभी को बता देता हूं कि आप सभी यदि मोबाइल को रिसेट या फिर फॉर्मेट करते हैं तब भी यह प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है । इसके लिए आप सभी को कुछ सेटिंग्स enable करना होता है और कुछ सेटिंग्स को disable करना होता है जिससे आप आसानी के साथ Mobile Colour Inversion Problem Solve कर सकते हैं ।

अब मैं आप सभी को Mobile Colour Inversion Problem Solve के बारे में Details में आप सभी को बताऊंगा कि आप सभी इस समस्या के समाधान के लिए किन उपायों को कर सकते हैं ।मैं आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनकी सहायता से आप आसानी के साथ अपने मोबाइल के colour problem को solved कर सकते हैं इसके साथ ही आप Mobile Colour Inversion Problem Solve भी कर सकते हैं।

Mobile Colour Inversion Problem Solve करने का सही तरीका

दोस्तों Mobile Colour Inversion Problem Solve करने का सही तरीका मैं आप सभी को बताने वाला हूं । दोस्तों आप चाहे किसी भी कंपनी का मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हो आप सभी इस पोस्ट को यदि पूरा पढ़ते हैं तो आप सभी आसानी के साथ सभी मोबाइल में यह सेटिंग apply कीजिएगा तो आप देखेंगे कि सभी मोबाइल में Mobile Colour Inversion Problem Solve हो जाती है।

इसके लिए आप सभी को अपने मोबाइल में जो भी मैं इस पोस्ट के माध्यम से सेटिंग्स बताऊंगा आप सभी को अपने-अपने कंपनी के मोबाइल में वह सेटिंग्स open करनी पड़ेगी । दोस्तों मैं आप सभी को पहले से ही बता देता हूं कि प्रत्येक कंपनी में सभी सेटिंग्स होती हैं बस केवल आप सभी को यह ध्यान देना है कि वह सेटिंग्स आप सभी को आपके मोबाइल में कहां पर मिलती हैं ।

मैं आशा करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि आप सभी को अपने मोबाइल में केवल सेटिंग्स देखनी है और इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ना है तो चलिए मैं आप सभी को कुछ आसान से स्टेप्स के बारे में बता देता हूं | इन स्टेप को फॉलो करके आप Mobile Colour Inversion Problem Solved कर सकते हैं। तो चलिए इन स्टेप्स को सीख लेते हैं -:

(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल में सेटिंग के आइकन पर जाकर ओपन करना है | यह मोबाइल की सेटिंग्स आप सभी के मोबाइल पर उपलब्ध होती है चाहे आप किसी भी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।

(2). सेटिंग्स ओपन करने के बाद आप सभी के सामने सर्च सेटिंग्स का एक आइकन दिखेगा आप सभी को उसी सर्च सेटिंग्स वाले आइकन पर Additional Settings लिखकर सर्च करना है |

आप चाहे तो Search Box में Additional Settings लिखकर सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे स्क्रॉल करते हुए जाएंगे तो आप सभी नीचे एडिशनल सेटिंग्स के आइकन पर पहुंच जाएंगे आप सभी को एडिशनल सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा ।

(3). Additional settings पर क्लिक करने के बाद आप सभी एक नए पेज पर आ जाएंगे , यहां पर आप सभी को एक Accessibility का ऑप्शन मिलेगा , आप सभी को उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।

Mobile Colour Inversion Problem Solve

(4). यदि आप MI ( REDMI ) का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप सभी को नीचे दिए गए फोटो के हिसाब से सबसे पहले General फिर Vision, Hearing और Physical का ऑप्शन दिखाई देगा तो आप सभी को सबसे पहले Vision के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

(5). Vision के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने कुछ इस तरीके से नया पेज दिखाई देगा।

(6). इसके बाद इस पेज में आप सभी को Colour Inversion का एक ऑप्शन दिखेगा आप सभी को यह सुनिश्चित कर लेना है कि वह Colour Inversion का ऑप्शन बंद होना चाहिए । इसके साथ ही आप सभी का Colour Correction का ऑप्शन भी Off होना चाहिए ।

यदि यह दोनों ऑन की स्थिति में होंगे तब आपके मोबाइल का Colour Problem और Colour Correction की प्रॉब्लम आ जाती है। इन दोनों सेटिंग्स को आप बंद करके आप Mobile Colour Inversion Problem Solve कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी के साथ Mobile Colour Inversion Problem Solve कर सकते हैं। मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ा है तो आप सभी को संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी कि आप किस प्रकार Mobile Colour Inversion Problem Solve कर सकते हैं।

दोस्तों अब मैं आप सभी को अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक दे रहा हूं आप इस वीडियो को देखकर आसानी के साथ अपनी समस्याओं को सुलझा सकते हैं यह मेरा ही यूट्यूब चैनल का वीडियो है आप इस वीडियो पर 100% भरोसा करके देख सकते हैं ।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि यदि आपके मोबाइल में कलर प्रॉब्लम या फिर Mobile Colour Inversion Problem Solve हो गई है तो आप किस प्रकार Mobile Colour Inversion Problem Solve कर सकते हैं। इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप सभी को step by step पूरी जानकारी दी है। आप इस पोस्ट के माध्यम से Mobile Colour Inversion Problem Solve कर सकते हैं।

इस पोस्ट को लिखने का मुख्य कारण यही था कि आप सभी को भी पता चल सके क्योंकि बहुत से लोग यह सोचते हैं कि यदि मोबाइल में Colour Inversion या फिर कलर करेक्शन की प्रॉब्लम हो जाती है तो यह डिस्प्ले खराब हो गया है।

इसके बारे में बहुत से लोग बात करते हैं इसलिए मैंने सोचा आप सभी को बता दिया जाए कि मोबाइल में ऐसी अगर स्थिति आ जाती है तो आपके मोबाइल का स्क्रीन या फिर डिस्प्ले खराब नहीं हुआ है बल्कि कुछ सेटिंग के कारण इस प्रकार का हो जाता है। इस प्रकार आप सीख गए होंगे कि आप सभी अपने किसी भी कंपनी के Mobile Colour Inversion Problem Solve किस प्रकार कर सकते हैं।

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी या पोस्ट पसंद आई होगी। यदि आप सभी को हमारी या पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। यदि आप सभी को इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

ऐसी ही जानकारी से भरी हुई और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी नोटिफिकेशन बेल को दबा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलती रहेगी और आप सभी लोग मेरी पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? –जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *