किसी भी मोबाइल का Display Colour कैसे ठीक करें: Mobile Colour Inversion Problem Solved

अगर आपके भी मोबाइल में Colour Inversion Problem हो गई है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप Mobile Colour Inversion Problem Solved कैसे  कर सकते हैं।अगर आपके मोबाइल में Black & White Screen या कोई Colour Inversion Problem आ रही है तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताऊंगा कि  मोबाइल का Colour कैसे ठीक करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

आपका चाहे किसी भी कंपनी का मोबाइल हो अगर आपके मोबाइल में डिस्प्ले स्क्रीन का कलर खराब हो गया है तो आपको मैं जो तरीका बताऊंगा उसे आप सभी आसानी के साथ Mobile Colour Inversion Problem Solved कर सकते हैं |

मैं आप सभी को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि यदि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो आप सभी अपने मोबाइल के डिस्प्ले का कलर ठीक करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं-

Mobile Colour Inversion Problem Solved

दोस्तों अक्सर देखा जाता है कि बहुत सारे लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर मोबाइल में Colour Inversion Problem हो गई है या Colour की Problem हो गई है तो वह लोग अपने मोबाइल को Reset करने की कोशिश करते हैं और बाद में पता चलता है कि Reset करने के बाद भी वह Problem Solved नहीं हुई।

दोस्तों यह समस्या आप अपने मोबाइल की सेटिंग से ही सही कर सकते हैं। अगर आप यह सोचते हैं कि आप अपने मोबाइल को फॉर्मेट या रिसेट करेंगे तो यह प्रॉब्लम सही हो जाएगी तो ऐसा बिल्कुल गलत है यह प्रॉब्लम ऐसे Solved नहीं हो सकती है। दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं कुछ स्टेप्स में ही आप सभी को बता दूंगा कि आप इस समस्या का कैसे समाधान कर सकते हैं।

Mobile Colour Inversion की Problem आती क्यों है?

दोस्तों आप में से बहुत सारे लोग सबसे पहले यही सोचते हैं कि आखिर यह समस्या आई क्यों है तो मैं आपको बता देता हूं जब भी कोई अपने मोबाइल को रिसेट या फॉर्मेट या फिर अपडेट करता है तो ऐसी प्रॉब्लम आ जाती है और कभी-कभी या भी देखा जाता है कि कुछ लोग फोन में गलत सेटिंग्स को Enable कर देते हैं जिसकी वजह से मोबाइल का कलर Black & White या फिर Change हो जाता है जिससे कि Colour Inversion की Problem आ जाती है तो आप समझ गए होंगे कि मोबाइल में यह प्रॉब्लम क्यों आती है।

अब दोस्तों मैं आप सभी को इस प्रॉब्लम का फुल समाधान लेकर आया हूं तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।

Mobile Colour Inversion Problem Solved कैसे करें?

अब मैं आप सभी को आपके Mobile Colour Inversion Problem Solved करके बताऊंगा और आपका मोबाइल किसी भी कंपनी का हो आपको जो मैं नीचे तरीका बता रहा हूं इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप आसानी के साथ अपने किसी भी कंपनी के Mobile Colour Inversion Problem Solved कर सकते हैं तो चलिए सभी तरीका सीख लेते हैं ।

दोस्तों आप किसी भी कंपनी का मोबाइल चलाते हो आप सभी को सबसे पहले करना क्या है अपने मोबाइल में जाना है और मोबाइल में सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग का ऑप्शन को देखना है।

Mobile Colour Inversion Problem Solved

जैसे ही आपके मोबाइल में सेटिंग का ऑप्शन मिल जाता है आप सभी को सेटिंग ओपन करनी है। सेटिंग ओपन करते ही आप सभी को सर्च सेटिंग का आइकन दिखेगा |

Mobile Colour Inversion Problem Solved

आप वहां पर सर्च भी कर सकते हैं या फिर आप नीचे की ओर आएंगे तो आप सभी को नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर लिखा होगा Additional Settings ।

Mobile Colour Inversion Problem Solved

आप सभी को जैसे ही Additional Settings से दिखाई दे सबसे पहले आप सभी को Additional Settings पर क्लिक करना होगा फिर इसके बाद आप सभी को एक नया पेज दिखाई देगा आप सभी को इस पेज में Accessibility सेटिंग को देखना है।

Mobile Colour Inversion Problem Solved

जैसे ही आप सभी के सामने Accessibility सेटिंग दिखाई दें आप सभी को उस पर क्लिक करके ओपन कर लेना है फिर आप सभी के सामने यहां पर चार ऑप्शन दिखाई देंगे |

आप सभी को दूसरे ऑप्शन पर जाना है जहां पर लिखा होगा Vision। आप को Vision पर क्लिक करना होगा |

Mobile Colour Inversion Problem Solved

इसके बाद आप सभी के सामने नीचे कई तरीके के ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आप सभी को यह देखना है कि आप सभी का Colour Correction है या Colour Inversion है इसमें जो भी है आप सभी को उस पर क्लिक करना होगा |

Conclusion – निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैं आप सभी को Mobile Colour Inversion Problem Solved करने के बारे में बता रहा हूं तो आप सभी को Colour Inversion पर क्लिक करके देखना होगा कि आपका Colour Inversion Enable है या फिर Disable है अगर आपका Colour Inversion Enable है तो आप समझ सकते हैं कि इसी वजह से आपके मोबाइल में Black & White सेटिंग या फिर Colour की Problem हो गई है |

आप को Colour Inversion की इस सेटिंग को Off कर लेना होगा। इसके बाद आप सभी देखेंगे कि जैसे ही आप Colour Inversion की सेटिंग को Off कर देते हैं |आपका Mobile Colour Inversion Problem Solved हो जाएगा उसका Colour और Colour Inversion की Problem सही हो जाएगी।

दोस्तों इस प्रकार आपका मोबाइल किसी भी कंपनी का हो आप आसानी के साथ अपने Mobile Colour Inversion Problem Solved कर सकते हैं।

दोस्तों इस टॉपिक पर मैंने अपने यूट्यूब चैनल Akg Mind पर एक वीडियो बनाया है जिसमें आप सभी का बहुत प्यार मिला और उस वीडियो पर 13 लाख से ज्यादा लोगों ने उस वीडियो को देखा है अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे मैं लिंक दे दूंगा जिससे आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद वह वीडियो देख सकते हैं और सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है कि आपको हमारा यह वीडियो पसंद आया होगा और आप सभी को इस वीडियो को देखकर सारी जानकारी भी मिल गई होगी।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -: Live IPL Kaise Dekhe

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें। यदि आप सभी को सपोर्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।ऐसी ही और भी जानकारी से भरी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी नोटिफिकेशन बिल को दबा दीजिए इससे यह होगा जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नए नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी मेरी उस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

यह Post भी पढ़े 👍-:

इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

4 thoughts on “किसी भी मोबाइल का Display Colour कैसे ठीक करें: Mobile Colour Inversion Problem Solved”

Leave a Comment