दोस्तों आज कि इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताऊंगा कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai | दोस्तों आज आप इस लेख में जानेंगे कि Passport Photo का Size ,millimeter, centimeter और Inch में कितना होता है |
दोस्तों जब कभी हम कोई भी Online या Offline Form भरते हैं या फिर किसी तरह से Document बनाने के लिए Form भरते हैं तो उसमें हमें एक Passport Size Photo Size लगाना होता है |दोस्तों वर्तमान समय में पासपोर्ट साइज फोटो का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा आवश्यक हो गया है ।
यदि आप भी उच्चतम शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो आपको मालूम होगा कि वर्तमान समय में प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा में पासपोर्ट साइज फोटो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट हो गया है ।
अब बात कर लेते हैं बहुत सारे लोगों को यह नहीं मालूम है कि पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है तो यदि आपको भी नहीं पता है कि पासपोर्ट साइज फोटो साइज कितना होता है तो इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें आप सभी को सारी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए शुरू करते हैं:
दोस्तों पासपोर्ट साइज फोटो लगभग सभी ऑनलाइन फॉर्म में मांगे जाते हैं | यदि आप कोई भी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं या फिर आप अपना रिज्यूम में कोई भी फोटो लगाना चाहते हैं इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और इसी प्रकार बहुत सारे डाक्यूमेंट्स में फॉर्म भरते समय आप सभी से पासपोर्ट साइज की फोटो मांगी जाती है।
यदि आपको नहीं पता होगा कि पासपोर्ट साइज की फोटो कौन सी होती है तो मैं आज की इस पोस्ट में आप सभी को बताऊंगा कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai । तो चलिए शुरू करते हैं और step by step आप सभी को सारी जानकारी मिलेगी।
Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai?
दोस्तों आपने कभी ना कभी पासपोर्ट साइज फोटो जरूर खिंचवाई होगी या फिर आप सभी ने पासपोर्ट साइज फोटो तो देखा ही होगा। परंतु क्या आप जानते हैं कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai ।
अगर आपको नहीं पता है कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai , तो आप सभी को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज कि इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai ।
इसके साथ ही मैं आप सभी को बताऊंगा कि पासपोर्ट फोटो का साइज मिलीमीटर , सेंटीमीटर और इंच के साथ-साथ Pixel में भी कितना होता है । तो अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अन्त तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं -:
यह भी पढ़े -: Google Pay से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?
Passport Photo Size In MM
दोस्तों आप बात करते हैं Passport photo का साइज़ millimeter में size कितना होता है तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि Passport फ़ोटो का साइज मिलीमीटर में 35mmX45mm होता है , जिसमें की 35mm photo की width होती है जिसका मतलब फ़ोटो की चौड़ाई होती है और 45mm photo की height होती है जिसका मतलब फ़ोटो की ऊंचाई होती है |
इस प्रकार आप जान गये होंगे कि Passport Photo Size In MM में कितना होता है । दोस्तों मैंने आप सभी को बता दिया है कि पासपोर्ट फोटो का साइज मिलीमीटर में कितना होता है ।
Passport Size Photo In CM
दोस्तों अब बात करते हैं कि Passport Size Photo In CM में कितना होता है ,तो मै आप सभी को बताना चाहता हूं कि Passport Photo का size Centimeter में 3.5cmX4.5cm होता है |जिसमें की 3.5cm photo की width होता है जिसका मतलब चौड़ाई होता है और 4.5cm photo की height होती है जिसका मतलब की ऊंचाई होता है |
दोस्तों इस प्रकार आप जानते होंगे कि पासपोर्ट साइज फोटो का सेंटीमीटर में कितना साइज होता है मैंने आप सभी को ऊपर बारीकी से पूरी जानकारी दे दी है ।
Passport Photo Size In Inches
दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि Passport Photo Size In Inches में कितना होता है। मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि पासपोर्ट फोटो का Size Inch में 1.37inX1.77in होता है , जिसमें की 1.37inch photo की width होती है जिसका मतलब चौड़ाई होती है और 1.77inch photo की hight होती है जिसका मतलब ऊँचाई होती है |
दोस्तों इस प्रकार मैंने आप सभी को बताया है कि पासपोर्ट फोटो का साइज inches में कितना होता है मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि पासपोर्ट फोटो का साइज इंच में कितना होता है क्योंकि मैंने आप सभी को पूरी जानकारी हिंदी में बता दी है।
Passport Photo Size In Pixels
दोस्तों आप बात कर लेते हैं कि Passport Photo Size In Pixels में कितना होता है । दोस्तों पासपोर्ट साइज फोटो में width 132 pixel होता है , जिसका मतलब चौड़ाई होता है । और पासपोर्ट फोटो की hight 170 pixel होता है जिसका मतलब ऊंचाई होता है।
दोस्तों इस प्रकार मैंने आप सभी को बता दिया है कि पासपोर्ट फोटो का साइज pixels में कितना होता है। मैं आशा करता हूं आप सभी सीख गए होंगे कि पासपोर्ट फोटो का साइज pixels में कितना होता है क्योंकि मैंने आप सभी को पूरी जानकारी बता दी है।
Passport Size Photo In India
दोस्तों अब मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि पासपोर्ट फ़ोटो का साइज इंडिया में कितना होता है अर्थात आज की इस पोस्ट में आप सभी जानेंगे कि Passport Size Photo In India में कितना होता है । इसके लिए मैं आप सभी को नीचे बता रहा हूं कि आप सभी का पासपोर्ट फोटो का साइज इंडिया में कितना होता है तो चलिए शुरू करते हैं -:
Photo Format | Photo Size ( Width* Height ) |
Millimeter (MM) | 35*45mm |
Centimeter (CM) | 3.5*4.5cm |
Inches (IN) | 1.37in*1.77in |
Pixels | 132*170 Pixels |
दोस्तों अब मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai । दोस्तों इसके साथ ही मैंने आप सभी को बताया है कि पासपोर्ट फोटो का साइज कितना होता है जिसमें मैंने आप सभी को मिलीमीटर , सेंटीमीटर , inches और Pixels सभी के बारे में बताया है । इस प्रकार आप सभी को पता चल गया होगा कि आप सभी जो पासपोर्ट साइज फोटो बनवाते हैं उसका साइज क्या होता है ।
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप सभी को बताया है कि Passport Size Photo Size Kitna Hota Hai , जिसमें मैंने आप सभी को पासपोर्ट साइज फोटो साइज इन सेंटीमीटर , मिलीमीटर , इंचेज , pixels और पासपोर्ट फोटो का साइज इंडिया में कितना होता है | इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दी है |
यदि आप सभी ने पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा तो आप सभी समझ गए होंगे कि पासपोर्ट फोटो का साइज सेंटीमीटर , मिलीमीटर Inches और Pixels के साथ-साथ भारत में पासपोर्ट फोटो का साइज कितना होता है ।
यह भी पढ़े -: आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो बदलना सीखे
आपके मन में उठने वाले सवाल -: FAQ
दोस्तों आपका मन में जो भी सवाल उठ रहे हैं उन सभी सवालों के जवाब मैं आप सभी को नीचे दे रहा हूं इसलिए आप सभी इन्हें ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें इसलिए शुरू करते हैं –
[rank_math_rich_snippet id=”s-070197d8-c085-4d77-a3e5-aa629cbd1ec9″]
आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।
यह Post भी पढ़े -:
भारत माता की जय , जय हिंद जय भारत