SPG Security क्या है | प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैसे की जाती है ?

दोस्तों अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा कि SPG Security क्या है तो मैं आज के इस पोस्ट में SPG Security के बारे में आप सभी को पूरी जानकारी बताने वाला हूं कि SPG Security क्या है ? SPG Security Salaery कितनी होती है और SPG Security का काम क्या होता है और SPG Securityकिस को सुरक्षा प्रदान करती इसके बारे में सारी जानकारी आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाली है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

SPG Security क्या है | प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैसे की जाती है ?

दोस्तों दुनिया मे जितने भी देश है उन सभी देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने के लिए किसी न किसी एजेंसी को कम करना पड़ता है , उसी प्रकार भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री मान नरेन्द्र मोदी जी की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है उस एजेंसी का नाम एसपीजी है |

SPG Security में वही काबिल लोग भर्ती हो सकते है जो विभिन्न प्रकार के टेस्ट को पास करते है क्योंकि यहाँ पर किसी आम आदमी की नही बल्कि भारत देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा का सवाल होता है इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भर्ती होने से पहले सभी अभ्यर्थियों को सभी टेस्ट पास करना पड़ता है , सभी टेस्ट पास करने के बाद ही उस अभ्यर्थी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG Security में भर्ती किया जाता है |

SPG Security क्या है ?

जैसे देश के अन्दर, लोगों की सुरक्षा के लिए अलग अलग प्रकार की सेना होती है वैसे ही भारत देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एसपीजी सेना की होती है ! आपको बता दें कि एसपीजी की सुरक्षा व्यवस्था केवल प्रधानमंत्री को ही नहीं मिलती है बल्कि इसके अलावा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा, उनके परिवार की सुरक्षा भी एसपीजी सेना ही करती है,

इसके साथ ही कुछ वीआईपी नेताओं की भी आवश्यकता पड़ने पर देती है और आवश्यकता खत्म होने पर एसपीजी सुरक्षा उनसे हटा ली जाती है !

SPG Security Full Form क्या है ?

एसपीजी सुरक्षा का अंग्रेजी भाषा में पूरा नाम पता चलता है ! SPG का अंग्रेजी में पूरा नाम Spacial Protection Group है, और इसका हिंदी भाषा मे पूरा नाम विशेष सुरक्षा बल है | एसपीजी में भर्ती होने के लिए जवानों को कठिन परिश्रम करना पड़ता है और जो योग्य जवान होते है, उन्हें ही इसमें शामिल किया जाता है | इसलिये किसी भी जवान को एसपीजी में भर्ती होने में बहुत ही कठिनाई होती है और इसमें कुछ ही सफल हो पाते है |

SPG FULL FORM

दोस्तों अगर आपको नहीं पता है कि SPG FULL FORM क्या होता है तो मैं आप सभी को बता देता हूं कि एसपीजी फुल फॉर्म Spacial Protection Group होता है ।

SPG FULL FORM IN HINDI

दोस्तों यदि आपको नहीं पता है कि एसपीजी का फुल फॉर्म हिंदी में क्या होता है तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि एसपीजी को हिंदी में पूरा नाम विशेष सुरक्षा बल है |यह सुरक्षा एजेंसी प्रधानमंत्री और कुछ बड़े नेताओं को इस एजेंसी द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है ।

SPG FULL FORM IN ENGLISH

दोस्तों यदि आपको भी नहीं पता है कि एसपीजी सुरक्षा एजेंसी का अंग्रेजी में पूरा नाम क्या होता है तो मैं आप सभी को बताता हूं कि एसपीजी का फुल फॉर्म इंग्लिश में Spacial Protection Group होता है ।

SPG Security क्यों दी जाती है ?

सभी देश की तरह ही हमारे भारत देश की लिए भी प्रधानमंत्री बहुत ही महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है , जो हमेशा देश के हिट के बारे में सोचता है | प्रायः कई बार ऐसा देखा गया हसि कि कई बार देश के प्रधानमंत्री को मारने की योजना ऐसे लोग बनाते है जो देश के दुश्मन होते हैं, उन्ही लोगों से प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने के लिए एसपीजी सिक्योरिटी दी जाती है |

एसपीजी सिक्योरिटी का निर्माण देश की राजधानी दिल्ली में 2 जून 1988 के दिन किया गया था इसका निर्माण करने के लिये ससंद के एक अधिनियम का इस्तेमाल किया गया था |

वर्तमान में एसपीजी सिक्योरिटी किसे दी जाती है ?

वर्तमान समय में भारत मे एसपीजी की सुरक्षा भारत के प्रधानमंत्री को दी जाती है | भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जब भी कहीं पर जाते हैं तब उनके साथ एसपीजी के जवान 24 घण्टे मौजूद रहते है | अगर कहीं भी कभी भी एसपीजी के जवान को लगता है कि प्रधानमंत्री को जान का खतरा है तो वह अपनी जान दाँव पर लगाकर प्रधानमंत्री जी की जान की सुरक्षा करते है,

इसके साथ ही

● भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी

● मनमोहन जी की पत्नी गुरुशरण कौर

● नमिता भट्टाचार्य ( पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की बेटी )

● सोनिया गांधी

● राहुल गांधी

आदि लोगो को एसपीजी की सुरक्षा दी जा रही है |

How To Join SPG Security

यदि को भी अभ्यर्थी एसपीजी में भर्ती होने चाहता है तो उसे एसपीजी कमांडो कहा जाता है | आप की जानकारी के लिए बता दें कि एसपीजी में भर्ती होने के लिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और आईटीबीपी आदि सेनाओं के सहयोग लिया जाता है और इन्ही में से कुछ स्पेशल जवान चुने जाते है और उनको ट्रेनिंग दी जाती है ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उन्हें एसपीजी में शामिल कर लिया जाता है,

आपको बता दे कि यह ट्रेनिंग इतनी आसान नही होती है इसमें चयन होने वाले जवानों में कुछ ही जवान अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पाते है !

SPG Security Salary कितनी होती है ?

शुरुआत में एसपीजी कमांडो की सैलरी लगभग ₹84000 से लेकर 90000 महीने तक हो सकती है इसके अधिकतम सैलरी ₹240457 महीना के आसपास तक होती है |इसके साथ ही एसपीजी के जवानों को 150₹ से लेकर 16000₹ तक का बोनस प्राप्त होता है और लगभग₹10000 तक का कमीशन भी मिलता है | एसपीजी की सैलरी अच्छी तो होती है इसके साथ ही उन्हें साल भर में कई छुट्टियां भी मिलती है |

इसके अलावा उनका पीएफ और टीडीएस भी कटता है जिससे भविष्य में रिटायरमेंट के बाद अच्छे पैसे मिलते है | इसके साथ ही एसपीजी कमांडो को रेलवे में मुफ्त यात्रा तथा प्रधानमंत्री के साथ रहने के कारण इनके खाने पीने की व्यवस्था और रहने का खर्चा सरकार के कोटे से कटता है |

SPG Security Cost Per Day

दोस्तों SPG Security Salary Per Month मैंने आप सभी को ऊपर बता दी है फिर भी यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि SPG Security Cost Per Day कितनी होती है तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि SPG Security Cost Per Day का लगभग ₹3000 से लेकर ₹5000 तक की हो सकती है ।

दोस्तों SPG Security Cost Per Day की अलग-अलग सभी जगह पर होती है हो सकता है कि कहीं पर इससे ज्यादा भी हो सकती कहीं पर इससे कम भी हो सकती है मैंने एक अनुमान के तौर पर आप सभी को SPG Security Cost Per Day के बारे में बताया है । मैं आशा करता हूं कि आप सभी को SPG Security Cost Per Day के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप सभी जानते होंगे कि 1 दिन का SPG Security Cost कितनी हो जाती है । 

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को SPG Security , SPG Security क्या है ? SPG Security Salary कितनी है ? SPG Security Cost Per Day कितनी है ? इसके साथ ही SPG Security के बारे में पूरी जानकारी बताइए । मैं आशा करता हूं कि यदि आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढ़ रहा है तो आप सभी को पता चल गया होगा कि SPG Security के बारे में पूरी जानकारी मैंने आप सभी को बता दी है ।

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं । मैं आप सभी के कमेंट को पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई करने की पूरी पूरी कोशिश भी करता हूं ।

दोस्तों ऐसी ही जानकारी से और भी भरी हुई पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी को एक नोटिफिकेशन आइकन दिख रहा होगा उस नोटिफिकेशन आइकन को क्लिक करके दवा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलती रहेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ।

यह पोस्ट भी पढ़ें – पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कैसे करें ?

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

Leave a Comment