दोस्तों आप में से लगभग सभी लोग Whatsapp तो जरूरी इस्तेमाल करते ही होंगे। पर क्या आप यह बात जानते हैं कि Whatsapp Call Record Kaise Kare। बहुत से लोग यह समझते हैं कि Whatsapp की कॉल को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है अगर आप भी ऐसा समझते हैं तो बिल्कुल आप गलत समझ रहे हैं |
आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को सिखाने वाला हूं कि आप Whatsapp Call Record Kaise Kare। अगर आप भी Whatsapp की कॉल को रिकॉर्ड करना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें -:
पहले मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि व्हाट्सएप में कोई भी ऑफिशल अपडेट की सहायता से आप व्हाट्सएप कॉल डायरेक्ट रिकॉर्ड कर सके लेकिन इसका एक दूसरा तरीका है जिससे आप सभी व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना सीख सकते हैं तो चलिए वह दूसरा तरीका सीख लेते हैं-
Whatsapp Call Record Kaise Kare
आज के समय में कॉलिंग करना है कितना आसान हो गया है। दरअसल दोस्तों अब लोग फोन कॉल के साथ-साथ व्हाट्सएप कॉलिंग भी करने लगे हैं। लेकिन कभी-कभी किसी कारण बस बात करते समय हमें उस कॉल रिकॉर्ड करने की जरूरत महसूस हो जाती है प्रमाणिकता की जरूरत पड़ने पर हम उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो फोन कॉल रिकॉर्ड करना काफी आसान होता है।
लेकिन व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसीलिए आज के इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं कि Whatsapp Call Record Kaise Kare। लेकिन रिकॉर्डिंग करने से पहले आप अगले व्यक्ति का इजाजत जरूर ले लें | चलिए तो जानते हैं कि Whatsapp Call Record Kaise Kare?
यह पोस्ट भी पढ़ें: बिना मोबाइल लिए किसी दूसरे के WhatsApp मैसेज अपने मोबाइल में देखना सीखें
WhatsaApp ने अपने यूजर्स के लिए Voice कॉल के साथ साथ वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है। ताकि यूजर्स बिना किसी परेशानी के अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बातचीत कर सकें। लेकिन Voice कॉल और वीडियो कॉलिंग के लिए डाटा भी जरूरत पड़ता है। लेकिन क्या आपके भी दिमाग में या बात आता है कि Whatsapp Call Record Kaise Kare? तो अगर आप भी व्हाट्सएप्प की कॉल रिकॉर्ड करना सीखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Whatsapp Call Record Kaise Kare।
Whatsapp Call Record कैसे करते हैं ?
दोस्तोंआपको बता कि Whatsapp Call Record करने के लिए Whatsapp में कोई नया फीचर उपलब्ध नहीं कराया है। लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे Apps और तरीके मौजूद हैं। जिसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड और आईफोन पर Whatsapp Call Record कर सकते हैं। लेकिन यहां आपको बता दूं कि यह तरीके कुछ चुनिंदा डिवाइस पर ही काम करते हैं। आप सभी को चेक कर लेना है कि यह सेवा आपके मोबाइल पर काम कर रही है या नहीं |तो चलिए सीखते हैं -:
Android phone पर Whatsapp Call Record करने का तरीका
(1). दोस्तों Whatsapp की Voice कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले आप Google Playstore पर जाएंगे और Cube Call Recorder aap को अपने फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है।
(2). अब ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद अपने फोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
(3). इसके बाद अब आप उस व्यक्ति को कॉल करें जिसकी आप Whatsapp Call Record करना चाहते हैं।
(4). इसके बाद आप देखेंगे की Whatsapp कॉलिंग के दौरान आपकी स्क्रीन पर Cube Call Visit दिखाई देगा। अगर आपके फोन में Cube Call Visit दिखाई दे रहा है। तो इसका अर्थ यह हुआ कि यह App आपके मोबाइल में काम कर रहा है।
(5). लेकिन अगर आप के मोबाइल में किसी भी तरह का कोई Error दिख रहा है। तो आप App को दोबारा से ओपन करके सेटिंग में जाएं और Voice कॉल में Force Volp पर क्लिक कर देना है ।
(6). इसके बाद आप सभी को अब फिर से दोबारा व्हाट्सएप्प कॉल करना है । अगर अभी भी आपके फोन में Visit का ऑप्शन शो नहीं हो रहा है तो यह App आपके मोबाइल में काम नहीं करेगा। इसका मतलब यह है कि आप व्हाट्सएप्प कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। क्योंकि जब तक आपके मोबाइल में इस app का visit का ऑप्शन Show नही होगा होगी तब तक आप Whatsapp Call Record कर पाएंगे ।
Android मोबाइल पर Whatsapp Call Record करने का दूसरा तरीका
दोस्तों यह एंड्राइड मोबाइल पर Whatsapp Call Record करने का दूसरा तरीका है | इसके लिये सबसे पहले आप सभी को अपने डिवाइस को रूट कर लेना है |लेकिन आप सभी को एक बात का ध्यान देना है कि यह तरीका आपके मोबाइल की सिक्योरिटी को खतरा पहुंचा सकता है। जो आपके लिए तथा आपके मोबाइल के लिए अच्छी बात नहीं होगी । लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने एंड्रॉयड फोन में रूट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। फोन को रूट करने के बाद आप XDA पर उपलब्ध SCR Screen Recorder aap का इस्तेमाल करना होगा । इस स्क्रीन रिकॉर्डर का प्रयोग करके आप सभी अपने मोबाइल में Whatsapp Call Record कर सकते हैं |
iphone पर Whatsapp Call Record करने का सही तरीका
(1). दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने Iphone को Lightning Cable की मदद से Mac से Connect कर लेना है ।
(2). इसके बाद आप सभी को Trust this computer के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना होगा । आप को यह ऑप्शन तब आएगा जब आप अपने फोन को पहली बार कंप्यूटर से कनेक्ट कर रहे होंगे तभी यह ऑप्शन दिखाई देता है |
(3). इसके बाद आप सभी को Mac पर Quick Time को open करके फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग ऑप्शन को चुन लेना है ।
(4). इसके बाद आप को Quick Time मे Record button के साथ दिए गए डाउन Arrow पर क्लिक कर लेना है | इसके बाद आपको lPhone के ऑप्शन को चुन लेना होगा । फिर इसके बाद आप को रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर देना है ।
(5). इसके बाद आप को किसी के भी व्हाट्सएप से कॉल लगाना है और कनेक्ट होने पर User Icon को Add कर लेना है ।
(6). इसके बाद अब आप जिस भी व्यक्ति से बात करना चाहते हैं उससे सेलेक्ट कर लेना है । इससे यह होगा कि कॉल रिकॉर्ड होने लग जाएगी।
(7). इसके बाद जैसे ही कॉल खत्म हो जाए तो आपको Quick Time में क्लिक करके रिकॉर्डिंग को रोक देना है और Mac मे फाइल को Save कर देना है ।
इस प्रकार आप आसानी से iphone में Whatsapp की कॉल को रिकॉर्ड करके आसानी से सुन सकते हैं।
आवश्यक सूचना -: बिना दूसरे व्यक्ति की अनुमति के बिना कॉल रिकॉर्ड करना गैर कानूनी है। ऐसे में अगर आप कोई भी कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं। तो उस दूसरे व्यक्ति को भी आप इसकी जानकारी अवश्य दें दें।
Conclusion
मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि आप सभी Whatsapp Call Record Kaise Kare चाहे आपके पास एंड्रॉयड फोन हो या फिर आपके पास आईफोन हो सभी में आप सभी इस तरीके का यूज करके व्हाट्सएप की कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और आने वाली और भी पोस्ट को पढ़ने के लिए नोटिफिकेशन बेल को जरूर दबा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलती रहेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे
आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद
यह भी पढ़े 👍-: Snapchat पर Butterfliy Lens Unlock करना सीखें
भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत