Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आप सभी को पता होगा कि Google Pay ऐप ऑनलाइन भुगतान के लिए बहुत ही प्रचलित ऐप है। दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि Google Pay Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

दोस्तों अगर आप Google Pay Mobile Recharge करते हैं तो उससे आपको कुछ ना कुछ कैशबैक अवश्य मिलता है। अगर आप भी सीखना चाहते हैं कि Google Pay Se Mobile Recharge Kaise kare तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें -:

Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare
Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare

दोस्तो अगर आप सभी भी अपने Mobile के Sim को Recharge करने की सोच रहे हैं तो आप सही जगह पर आए हो क्योंकि Google Pay के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा | Google Pay में हम Bank से Bank पैसे Transfer कर सकते हैं और साथ साथ Mobile Recharge , Bill Payment, DTH (TV), Landline, Electricity, Broadband, Gas, Water, और सभी ऑनलाइन Payment कर सकते हैं।

Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare

दोस्तों अगर आपका सिम Airtel, Jio, Idea, Vodafone, Bsnl And All Other Sim Operator का है तो भी आप Google Pay App से किसी भी मोबाइल फोन को रिचार्ज कर सकते है |सभी सिम कम्पनी के सिम कार्ड के रिचार्ज की कीमत अलग अलग रहती है | आप का सिम जिस भी कम्पनी का है आप सभी को अपना सिम कंपनी चुनकर रिचार्ज कर लेना चाहिए |

यह भी पढ़े -: बिना ATM Google Pay की ID कैसे बनायें ?

Google Pay Mobile Recharge करने का सही तरीका

1:- दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने Mobile Number पर रिचार्ज करने के लिए Google Pay App को खोल लेना है |

google pay se mobile recharge kaise kare
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

2:- फिर जैसे ही Google Pay App को खोलेंगे, इसके बाद आप सभी को New बटन पर क्लिक करना है |

3:- इसके बाद आप सभी को Recharge करने के लिए Mobile Recharge वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

google pay se mobile recharge kaise kare
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

4:- फिर इसके बाद आप सभी को आने वाले ऑप्शन में अपना वह Mobile Number डालना होगा जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं |

google pay se mobile recharge kaise kare
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

5:- नीचे बटन पर क्लिक और नेक्स्ट (Next) जाना है. Continue बटन पर क्लिक करना है |

google pay se mobile recharge kaise kare
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

6:- फिर SIM Recharge के सभी Plans Details के दिखाएं देंगे. जो प्लान अच्छा लगे. वह आप सेलेक्ट कर दीजिए |

google pay se mobile recharge kaise kare
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

7:- उसके बाद Proceed to pay पर क्लिक कर दीजिए |

google pay se mobile recharge kaise kare
Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें : 2024 का सबसे अच्छा तरीका

अब आप को अपना UPI पिन डालकर पेमेंट कर देना है और आपका Payment जैसे ही Successful हो जाएगा आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा |

कुछ देर बाद आपका Mobile Recharge Successful हो जाएगा और आपके Number पर Recharge हो जाएगा और इस App से Recharge करने पर Cash back Offer भी मिल सकते हैं जो 10 ₹. से लेकर 100 ₹. या इससे ज्यादा भी मिल जाते हैं।

यह भी पढ़ें -: पैन कार्ड घर पर कैसे मंगाए

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि आप सभी Google Pay से Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं इसके बारे में आपको समझ में आ गया होगा इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे Prepaid & Postpaid दोनों Recharge कर सकते हैं।

इस प्रकार Google Pay आसानी से Mobile Recharge कर सकते हैं | Google Pay से Recharge करने के लिए बस ATM Card का होना जरूरी है, और आपका Mobile Number अपने Bank Account से Linking (जुड़ा हुआ) होना जरूरी है | इससे मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट ऑटोमेटिक जुड़ जाता है और रिचार्ज, बिल पेमेंट, बैंक से बैंक पैसे भी Transfer कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार आप सभी सीख गए होंगे कि Google Pay Mobile Recharge कैसे करें क्योंकि मैंने आप सभी को बारीकी से पूरी जानकारी दे दी है और आप सभी को बताया कि Google Pay Mobile Recharge कैसे करें । मैं आशा करता हूं कि आप सभी Google Pay Mobile Recharge करना सीख गए होंगे ।

Google Pay से रिचार्ज करने वाला वीडियो

दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आप सभी Google Pay ऐप से मोबाइल रिचार्ज करना सीख गए होंगे| दोस्तों Google Pay App से रिलेटेड मैंने कई सारे वीडियो बनाए हुए हैं जिसका लिंक मैं नीचे दे दूंगा आप उन वीडियो को भी देख सकते हैं।

 

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी Google Pay Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं । मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि आप Google Pay Mobile Recharge कैसे करें ।

इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि मैं आप सभी को बता सकूं कि आप सभी Google Pay Mobile Recharge कैसे करें ? हम आशा करते हैं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि Google Pay Mobile Recharge किस प्रकार कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें । अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सुझाव व शिकायत है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं । मैं आप सभी के कमेंट को पढ़ता हूं और आप सभी के कमेंट का रिप्लाई भी करता हूं ।

दोस्तों Google Pay से रिलेटेड और भी ऐसी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी को नोटिफिकेशन बेल ऑन कर दे नहीं है इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिलेगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे ।

दोस्तों आज की पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ।

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -:

  1. किसी भी मोबाइल का Display Colour कैसे ठीक करें : 2024 का नया तरीका

भारत माता की जय जय हिंद जय भारत

Leave a Comment