भारत में Pizza Hut Share Price कितना है: पूरी जानकारी हिन्दी में

दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Pizza Hut Share Price कितना है तो मैं आज की इस पोस्ट में आप सभी को पूरी जानकारी देने वाला हूं कि Pizza Hut Share Price आज के समय में कितने रुपए का है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Join Now

दोस्तों Pizza Hut एक बहुत ही प्रसिद्ध कंपनी है। इस कंपनी का Share Price भी बहुत ज्यादा है |

पोस्ट की मुख्य हेडिंग

आज के इस पोस्ट में मैं आप सभी को Pizza Hut Share Price के बारे में फुल डिटेल्स में बताने वाला हूं तो आप सभी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े हैं तो चलिए शुरू करते हैं -:

Pizza Hut Share Price कितना है?

दोस्तों अगर आप भी Pizza Hut Share Price जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में जान जाएंगे फिर आप किसी को से भी Pizza Hut Share Price पूछने की जरूरत नहीं होगी | Pizza Hut YUM! BRANDS INC. ( Pizza Hut ) के अंतर्गत कार्य करती है |

Pizza Hut के 1 Share की कीमत 7 मार्च 2023 के अनुसार 126.92 US$ थीं क्योंकि यह Share की कीमत घटती और बढ़ती रहती है इसलिए आप को यह Date के अनुसार बतायी गयी है |

Pizza Hut क्या है?

दोस्तों Pizza Hut एक अमेरिकन रेस्तरां चेन और अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंचाइजी है , जो पिज्जा के विभिन्न स्टाइल उपलब्ध कराता है | इसके साथ ही इस कंपनी में पिज्जा के अलावा कुछ अन्य व्यंजन भी बनाए जाते हैं , जिनमें से पास्ता , बफलो विंग ,बेडिस्टिक और गार्लिक ब्रेड की भी व्यवस्था की जाती है । यह एक रेस्टोरेंट्स उद्योग कंपनी है |

Pizza Hut की स्थापना Wichita ,Kansas नामक जगह पर 1958 में हुई थी | पिज्जा हट की स्थापना डैन और फ्रैंक नामक दो भाइयों ने अपने गृहनगर Wichita ,Kansas नामक जगह पर की थी।

Pizza Hut का मुख्यालय Addison ,Texas ,United States में है। पिज़्ज़ा हट के प्रमुख व्यक्ति David C Novak हैं जो वर्तमान में Pizza Hut के Chairman और Scott Bergen के President भी हैं।

दोस्तों Pizza Hut कंपनी इटालियन , अमेरिकन ,Cuisine ,पिज़्ज़ा ,पास्ता , Desserts आदि का उत्पादन करता है । Pizza Hut कंपनी में 30000 से ज्यादा कर्मचारी कार्य करते हैं । Pizza Hut कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट pizzahut.com |पिज्जा हट की दुनिया में सबसे बड़ी रेस्तरां कंपनी है जिसके अंतर्गत 100 देशों में लगभग 34000 से ज्यादा रेस्टोरेंट डिलीवरी / कैरी आउट लोकेशन और कियोस्क हैं ।

दोस्तों पिज़्ज़ा हट की भारतीय वेबसाइट www.pizzahut.co.in है , जहाँ से आप ऑनलाइन Order कर सकते हैं यहां पर आपको Pizza Hut Menu दिखाई देता है |

यह भी पढ़े -: अपना Scholarship कैसे चेक करें ?

Pizza Hut Share Price India में कितना है?

दोस्तों अगर आप भी Pizza Hut Share Price India की जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में सीख जाएंगे फिर आप को किसी से भी Pizza Hut Share Price India की पूछने की जरूरत नहीं होगी | दोस्तों वैसे मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि अभी कि मेरी रिसर्च के अनुसार पिज़्ज़ा हट का शेयर प्राइस इंडिया में कुछ अलग नहीं है। जैसा कि मैंने आप सभी को पोस्ट के शुरुआत में ही आप सभी को बताया था कि पिज़्ज़ा हट शेयर प्राइस 126.92 डॉलर है जो कि इंडिया में ₹10376 होते हैं ।

अगर आप Pizza Hut Share Price India के बारे में सर्च कर रहे हैं तो मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि आप सभी इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप चेक करेंगे तो वहां पर 126.92 डॉलर आप सभी को इसकी कीमत दिखाई देगी जो कि भारतीय रुपए के हिसाब से ₹10376 होते हैं ।

दोस्तों जो मैंने यह कीमत आप सभी को बताई है यह 7 मार्च 2023 के अनुसार है क्योंकि यह शेयर मार्केट का पैसा होता है इसलिए यह कीमत घटती या बढ़ती रहती है तो जब भी आप यहां पर चेक करें तो आप अपने हिसाब से इसका अनुमान लगा लीजिए कि वर्तमान समय में इसकी कीमत क्या होगी इसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े -: आधार कार्ड में अपनी फ़ोटो बदलना सीखे

दोस्तों अभी वर्तमान समय में भारत में पिज्जा हट की अलग से कोई भी शेयर मार्केट की बाजार नहीं है अर्थात जब भी आप पिज्जा हट का कोई भी शेयर खरीदना चाहेंगे तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डॉलर में ही पेमेंट करके खरीदनी होगी।

यदि भविष्य में इसकी कोई नई अपडेट आती है जिसमें आप सभी किसी एप की सहायता से जैसे कि Angle One पर अगर आप चेक करेंगे तो आप सभी को पिज्जा हट आपका शेयर नहीं दिखाई देगा क्योंकि यहां पर केवल आप भारतीय शेयर ही खरीद सकते हैं और इसके साथ ही कुछ विदेशी शेयर भी देखने को मिलते हैं लेकिन उसमें से मुख्यता आपको पिज्जा हट का शेयर नहीं दिखाई देगा।

यदि आप पिज्जा हट का शेयर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप सभी को इस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाना होगा जिसका लिंक मैंने आप सभी को ऊपर पोस्ट के माध्यम से बताया है। अब मैं आशा करता हूं कि आप सभी को पता चल गया होगा कि पिज़्ज़ा हट का भारतीय रुपए में शेयर की कीमत कितनी है।

Conclusion

दोस्तों अगर आप भी Pizza Hut Share Price जानना चाहते हैं और आपको भी यह जानना था कि Pizza Hut Share Price India की कीमत वर्तमान समय में क्या है , तो मैंने आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दी है।

इस पोस्ट का लिखने का मुख्य मकसद यही था कि आप सभी Pizza Hut Share Price जान सके कि वर्तमान समय में Pizza Hut Share Price India की कीमत कितनी है। मैं आशा करता हूं कि आप सभी ने अगर पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ आऊंगा तो आप सभी को पूरी जानकारी पता चल गई होगी और आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा।

यह भी पढ़े -: Snapchat पर Butterfly लेंस Unlock कैसे करें ?

भारत में Pizza Hut Share Price कितना है
Pizza Hut Share Price | Pizza Hut Share Price India | पूरी जानकारी हिन्दी में 2023

आपके मन में उठने वाले सवाल -: FAQ

(1). पिज्जा हट क्या होता है ?

दोस्तों Pizza Hut एक अमेरिकन रेस्तरां चेन और अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंचाइजी है , जो पिज्जा के विभिन्न स्टाइल उपलब्ध कराता है | इसके साथ ही इस कंपनी में पिज्जा के अलावा कुछ अन्य व्यंजन भी बनाए जाते हैं , जिनमें से पास्ता , बफलो विंग ,बेडिस्टिक और गार्लिक ब्रेड की भी व्यवस्था की जाती है । यह एक रेस्टोरेंट्स उद्योग कंपनी है  |

(2). सबसे अच्छा पिज़्ज़ा कौन सा होता है ?

मार्गरिटा पिज़्ज़ा मोजेरीला चीज और बैजल की पत्तियों से तैयार मार्गरिटा पिज़्ज़ा खाने ने बहुत ही स्वादिष्ट होता है और यही दुनिया का सबसे अच्छा पिज़्ज़ा होता है |

(3). पिज्जा हट का मालिक कौन है ?

पिज़्ज़ा हट का स्वामित्व वर्तमान समय में यम ब्रांड्स के पास है जो कि दुनिया की सबसे बड़ी रेस्तरां कंपनियो में से एक है |

(4). पिज्जा की शुरुआत कब हुई थी ?

दोस्तों पिज्जा हट की शुरूआत विचिटा विश्वविद्यालय के छात्र फ्रैंक और डैन कार्नी नामक दो भाइयों ने सन 1958 में बब्लफ और केलॉग के कोने में एक छोटे से कमरे से की थी।

(5). भारत मे एक साल में कितने पिज़्ज़ा बिकते हैं ?

दोस्तों भारत अमेरिका के बाहर कंपनी का सबसे बड़ा बाजार है अगर बात करें तो दक्षिण एशियाई देश में हर साल लगभग 120 मिलियन पिज़्ज़ा बेचे जाते हैं जो कि सबसे बड़ा गिनती है |

(6). क्या पिज़्ज़ा दुनिया का सबसे लोकप्रिय खाना है ?

दोस्तों पिज्जा को दुनिया का सबसे लोकप्रिय खाना हम मान सकते हैं क्योंकि पूजा दुनिया के सबसे लोकप्रिय खाद पदार्थों की सूची में सबसे ऊपर आता है। पूरी दुनिया में हर साल लगभग 5 अरब से ज्यादा पिज्जा लोगों द्वारा खाए जाते हैं जो कि सबसे ज्यादा खाया जाने वाला खाद पदार्थों में से एक है।

(7). भारत में पिज़्ज़ा कौन लाया ?

दोस्तों इतालवी मिशनरियों ने सन 1990 की शुरुआत में पिज्जा को देश में पेश किया। अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान इसे फिर से शुरू किया गया लेकिन शुरुआत में यह पकड़ में नहीं आया हालांकि पिज़्ज़ा की लोकप्रियता समय के साथ-साथ धीरे-धीरे बढ़ती गई और सन 1970 में या भारत में सबसे लोकप्रिय फास्ट फूड प्रोडक्ट्स में से एक हो गया था।

(8). पिज्जा किस देश का खाना है ?

दोस्तों लगभग 600 ईसा पूर्व ग्रीक बस्ती के पास स्थापित नेपल्स 17100 के दशक में और 18100 के दशक में शुरुआत में एक संबोधित शहर था वहीं पर आधुनिक पिज्जा का जन्म स्थान दक्षिण पश्चिमी इटली का कंपनियां क्षेत्र है जो नेपाल शहर का घर है वही पिज्जा देश का खाना माना जाता है।

(9). दुनिया का सबसे बड़ा पिज़्ज़ा कौन सा है?

दोस्तों दुनिया का सबसे बड़ा पिज़्ज़ा जो कि दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग शहर में बनाया गया था जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है इस पिक्चर की गोलाई 37.4 मीटर थी इसे 500 किलो आटे और 800 किलो की और 900 किलो टमाटर पूरी से 8 दिसंबर 1990 ईस्वी को बनाया गया था और यह दुनिया का सबसे बड़ा पिज़्ज़ा अब तक का माना जाता है।

(10). दुनिया का सबसे महंगा पिज़्ज़ा कितने रुपए का आता है ?

दोस्तों दुनिया का सबसे महंगा पिज़्ज़ा इटली के सोलेर्नो शहर में मिलता है |इस पिज़्ज़ा का नाम लुई लुई XIII है और आप यकीन नहीं करेंगे इस पिज़्ज़ा की कीमत करीब 9 लाख 50 हजार रुपये है जो कि दुनिया का सबसे महंगा पिज़्ज़ा है ।

(11). दुनिया का सबसे सस्ता पिज़्ज़ा कितने रुपए का मिलता है ?

दोस्तों वर्तमान समय में आप घर बैठे ही ऑनलाइन फूड अपने घर पर मंगवा सकते हैं पर दोस्तों आप सभी को जानकर हैरानी होगी कि वर्तमान समय में वेज चीज पिज्जा आप सभी को रेस्टोरेंट में ₹130 का मिल जाता है वही ऑनलाइन मंगवाने पर यह पिज़्ज़ा ₹200 का दिया जा रहा है | दोस्तों यह रुपए का कीमत प्रत्येक जगह अलग-अलग हो सकता है।

(12). पिज्जा हट का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसने तोड़ा है ?

दोस्तों दुनिया के सबसे बड़े पिज़्ज़ा हट का वर्ल्ड रिकॉर्ड जनवरी 2023 में लोकप्रिय Youtuber एरिक डेकर के साथ मिलकर एक ब्रांड ने दुनिया का सबसे बड़ा पिज़्ज़ा के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ।

महत्वपूर्ण निवेदन

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया करके इस पोस्ट को लाइक करें अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी अगर आपको कोई सुझाव शिकायत है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

दोस्तों ऐसी ही जानकारी से भरी और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी नोटिफिकेशन बेल को दबा दीजिए इससे जब भी मैं कोई नई पोस्ट लिखूंगा आप सभी को नोटिफिकेशन मिल जाएगी और आप सभी लोग मेरी इस पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएंगे।

आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद |

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी है ? -:

  1. 2024 में इंस्टाग्राम से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले ? ( सिर्फ 1 मिनट में )
  2. किसी भी नंबर की Call Details निकालना सीखें: सबसे अच्छा तरीका
  3. बिना मोबाइल लिए दूसरे का WhatsApp Chat अपने मोबाइल में कैसे पढ़ें
  4. WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे देखें और रिकवर करें : Best तरीका
  5. किसी दूसरे के Instagram Account का Password ऐसे पता करें: Best Tricks

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

1 thought on “भारत में Pizza Hut Share Price कितना है: पूरी जानकारी हिन्दी में”

Leave a Comment