Discover job-related posts here & end your search for the perfect job or Whether you are looking for opportunities for yourself or helping your friends.

किसी भी WhatsApp के Chat Lock को कैसे हटाये: WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

दोस्तो अगर आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं और आपको नहीं पता है कि WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare तो मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप सभी अपने किसी भी WhatsApp की पर्सनल चैट को Unlock कर सकते हैं ।

दोस्तों जब हम किसी से व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट करते हैं तो हमें यह लगता है कि वह चैट कोई भी ना पढ़ पाए इसके लिए हम उस व्हाट्सएप की चैट को लॉक कर देते हैं लेकिन उसके बाद जब हमें अनलॉक करने की जरूरत होती है तो यदि आपको नहीं पता है कि अनलॉक किस प्रकार किया जाता है तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को दिखाऊंगा जिससे आप सभी सीख जाएंगे कि WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare तो इसके लिए आप सभी से निवेदन है कि पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें ।

दोस्तों अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हमें WhatsApp Chat Lock करना ही क्यों चाहिए तो मैं आप सभी को बताता हूं कि जब हम WhatsApp के मैसेज को किसी को भी नहीं दिखाना चाहते हैं तो हमें उससे WhatsApp पर चैट लॉक लगाना होता है जिससे वह WhatsApp की चैट लॉक हो जाती है ।

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

लेकिन जब हम चाहते हैं कि आप हमें इस WhatsApp Chat को किसी से भी दिखाने में कोई भी खतरा नहीं है तो हम उस WhatsApp Chat को अनलॉक कर देते हैं इसलिए आप सभी को मैं इस पोस्ट के माध्यम से WhatsApp Chat को अनलॉक करने के बारे में सिखाऊंगा तो चलिए शुरू करते हैं

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि WhatsApp की चैट में लगे लॉक को Unlock किस प्रकार लगाया जाता है तो आप सभी को बारीकी से Step By Step सारी जानकारी देने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं –

 WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare 

दोस्तों अगर आपने भी व्हाट्सएप पर किसी को भी चैट लॉक किया है और अब आप उस चैट लॉक को अनलॉक करना चाहते हैं तो मैं आप सभी को नीचे कुछ आसान से स्टेप्स बता रहा हूं इन स्टेप्स की सहायता से आप सभी सीख जाएंगे कि तो चलिये इन स्टेप को बारीकी से ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते हैं –

(1). दोस्तों सबसे पहले अपने WhatsApp एप्लीकेशन को Play Store से अपडेट कर लेना है और आप सभी को WhatsApp Beta Version में join हो जाना है ।

(2). इसके बाद आप सभी को अपने WhatsApp एप्लीकेशन को ओपन करना है और आपको होम पेज पर आ जाना है ।

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare
WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

(3). WhatsApp के होम पेज पर आ जाने के बाद आप सभी को Locked Chats को सेलेक्ट करना है |

(4). इसके बाद आपसे Fingerprint Lock का ऑप्शन दिखाई देगा , आपको अपनी फिंगर लगा कर लॉक को खोल लेना है |

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare
WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

(5). इसके बाद आप को वह लिस्ट दिखाई देगी जिसमे आपने लोगो को लॉक किया होगा | अब आपको जिसे Unlock करना है उसके नाम पर क्लिक करना होगा ।

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare
WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

(6). इसके बाद आप सभी को जिसका भी WhatsApp चैट अनलॉक करना है उसके नाम पर क्लिक करना होगा ।

(7). इसके बाद आप सभी को नीचे स्क्रॉल करते हुए आना है और आप सभी को Chat Lock वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare
WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

(8). इसके बाद आप सभी को Lock This Chat With Fingerprint का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे फिंगरप्रिंट को Disable कर लेना होगा ।

(9). इसके बाद आप सभी के सामने Confirm Fingerprint का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आप सभी को Finger लगाकर कन्फ़र्म करना होगा ।

(10). इसके बाद आप सभी ने जिस चैट पर लॉक लगाया था , उस चैट आप सभी के सामने Lock हट जायेगा ।

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare
WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

(9). इसके बाद आप सभी को बैक के ऑप्शन पर क्लिक करके WhatsApp के होम पेज पर आ जाना होगा और आप सभी यहां पर देखेंगे कि आप ने जिस भी चैट में लॉक लगाया है वह चैट यहां से हट चुकी थी , वह चैट वापस आप को दिखने लगी होगी ।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ अपने WhatsApp की पर्सनल चैट पर लॉक को हटा सकते हैं ।

क्या आपने यह पोस्ट भी पढ़ी = WhatsApp पर Fingerprint Lock कैसे लगायें ( 2023 का सीक्रेट तरीका )

 WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 

दोस्तों अगर आप भी बिना किसी एप्लीकेशन के WhatsApp पर चैट लॉक किस प्रकार लगा सकते हैं इसके लिए आप सभी को मैं आसानी से कुछ तरीके बताऊंगा जिससे आप सभी सीख जाएंगे कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare तो चलिए इसके लिए आप सभी को नीचे दिए गए तरीकों को ध्यान पूर्वक Step By Step फॉलो करना है जिससे आप सभी आसानी से सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं -:

  • दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने WhatsApp को अपडेट कर लेना है और WhatsApp Beta Version में अपडेट करना है ।
  • इसके बाद आप सभी को अपने WhatsApp को ओपन करना है और उसके बाद होम पेज पर आ जाना है जहां पर सभी चैट आप सभी को दिखाई देंगी ।
  • इसके बाद आप सभी को जिस भी चैट को लॉक करना है आपको उस चैट को ओपन कर लेना है ।
  • जैसे ही आप चैट ओपन करेंगे इसके बाद आप सभी को ऊपर में लिखे हुए नाम पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके बाद जैसे ही आप नाम पर क्लिक करेंगे आप सभी को जो स्क्रीन दिखाई देगी आप सभी को उसको स्क्रोल कर के नीचे चैट लॉक के ऑप्शन पर आना होगा ।
  • इसके बाद चेक लॉक पर क्लिक करने पर उसे enable के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा अर्थात आपको Chat Lock को Enable कर देना होगा ।
  • जैसे ही आप सभी Chat Lock को Enable करेंगे आप सभी से फिंगरप्रिंट मांगा जाएगा आप सभी को अपना फिंगरप्रिंट लगा देना है , जैसे ही आप फिंगरप्रिंट लगाते हैं वैसे ही आपका चैट लॉक हो जाता है ।
  • दोस्तों इसके बाद आपके WhatsApp के होम स्क्रीन पर जहां पर आप की All Chats दिखाई देती हैं वहां पर एक Locked Chats का नया ऑप्शन दिखाई देगा जिसके अंदर आपके द्वारा लॉक किए गए चैट मौजूद होते हैं ।
  • इसके बाद आपने जितने भी चैट लॉक किए होंगे वह सभी चैट आप के Locked Chats वाले ऑप्शन के अंदर चले जाते हैं ।
  • यदि आप अपने WhatsApp पर लॉक किए गए चैट को पढ़ना चाहते हैं तो आप सभी को Locked Chats पर क्लिक करके फिंगरप्रिंट लगाकर अपने सभी लोग चैट को पढ़ सकते हैं ।

दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी के साथ ही गए हो कि WhatsApp Chat Lock Kaise Kare और मुझे आशा है कि मैंने जो भी तरीके बताएं इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप सभी अपने WhatsApp पर्सनल चैट पर लॉक लगाना सीख जाएंगे ।

 WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye 

दोस्तों अगर आप भी नहीं जानते हैं कि WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye तो मैंने आप सभी को जो भी ऊपर तरीके बताए हैं जिनसे आप सभी WhatsApp Chat Lock कर सकते थे वहीं पर जहां पर मैंने आप सभी को तरीका बताया है कि Chat Lock को Enable करना है उसी प्रोसेस को आप सभी को रिवर्स करके Chat Lock को Disable करना होता है अर्थात अपने Chat Lock को हटा सकते हैं ।

यदि आप बताए गए ऊपर जो भी तरीका बताया है उसे फॉलो करके चैट लॉक वाले ऑप्शन तक चले जाते हैं तो आप सभी को चैट लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Chat Lock को बंद कर देना है या फिर उस चैट से लॉक को हटा देना है और रेगुलर चैट की तरीके ही वह चैट आपका दिखाई देने लगेगा ।

दोस्तों इस प्रकार आप आसानी के साथ सीख गए होंगे कि WhatsApp Chat Lock Kaise Hataye क्योंकि मैंने आप सभी को पूरी जानकारी दे दी है जिससे आप सभी WhatsApp Chat Lock हटाना आसानी से सीख गए होंगे ।

क्या आपने यह पोस्ट भी पढ़ी =WhatsApp App Hide कैसे करें 

 WhatsApp पर्सनल चैट पर लॉक हटाने वाला वीडियो

दोस्तों यदि आप WhatsApp Chat unlock करने या फिर WhatsApp Chat में लॉक हटाने के लिए एक वीडियो देखना चाहते हैं तो उस वीडियो का लिंक मैं नीचे दे रहा हूं यह मेरे ही यूट्यूब चैनल का वीडियो है आप सभी इस वीडियो को देखकर भी अपने WhatsApp Chat पर लॉक हटा सकते हैं ।

 WhatsApp चैट में लॉक हटाने से जुड़े हुए आपके मन में उठने वाले सवाल – FAQs 

दोस्तों यहां पर मैं आप सभी को WhatsApp Chat Lock हटाने से जुड़े हुए जो आपके मन में सवाल उठ रहे हैं उन सवालों के जवाब में आप सभी को यहां पर दे रहा हूं इसलिए आप सभी से निवेदन है कि इन सवालों और उनके जवाबों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं –

[rank_math_rich_snippet id=”s-216cc5c4-1396-4e58-afb3-1da3c641b390″]

क्या आपने यह पोस्ट भी पढ़ी = 

 Conclusion ( निष्कर्ष ) 

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आप सभी को बताए हैं कि WhatsApp Chat Lock Ko Unlock Kaise Kare और इसके साथ ही WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare , इसके बारे में मैंने आप सभी को पूरी जानकारी दी है और मुझे यह आशा है कि आप सभी ने यदि पोस्ट को यहां तक पढ़ा होगा तो आप सभी को संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी जिससे आप सभी आसानी से सीख गए होंगे कि WhatsApp Chat Lock Ko Unlock Kaise Kare क्योंकि इस पोस्ट में मैंने आप सभी को इसी बारे में पूरी जानकारी दी है ।

दोस्तों आज की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद ।

भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत

Leave a Comment